हंसना सेहत के लिए अच्छा होता है। दिनभर काम की थकान और स्ट्रेस को दूर करने के सुबह के वक्त दो-चार अच्छी बातें करनी चाहिए। जिससे चेहरे पर स्माइल आ जाए। मोबाइल उठाते ही चेहरे पर हंसी आ जाए तो दिन की शुरूआत अच्छी होती है। तभी तो हम इन मजेदार चुटकुलों को लेकर आएं हैं जिसे पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। तो शुरू करते हैं हंसी से लोटपोट करने वाले चुटकुलों का सिलसिला।

पप्पू- डैडी कल हम लोग मालामाल हो जाएंगे,
डैडी- वो कैसे बेटा?
पप्पू- कल हमारे गणित के टीचर पैसे को रुपये में बदलना सिखाएंगे

टीचर- चिंटू यमुना नदी कहां बहती है?
चिंटू- जमीन पर टीचर
टीचर – गधे नक्शे में बता कहां बहती है?
चिंटू- नक्शे में कैसे बह सकती है? नक्शा गल नहीं जाएगा।

 

अपने दोस्त पिंकू के साथ डिनर करने के लिए बैठा
तभी अचानक से पिंकू की रोटी के ऊपर से चूहा गुजर गया
पिंकू – यार मुझे नहीं खानी चूहे के पैर से रौंदी हुई यह रोटी
पप्पू खाले यार ………………………..?
कौन सा चूहे ने चप्पल पहन रखी थी।

 

महिला- मेरा वेट कैसे कम होगा?
डॉक्टर- अपनी गर्दन को दाएं बाएं हिलायें।
महिला- किस समय?
डॉक्टर- जब कोई खाने को पूछे!

 

पप्पू- चल अब बता जेल को हिंदी में
हवालात क्यों कहते हैं?
गप्पू- सिम्पल है यार, क्योंकि वहां पर सिर्फ
हवा और लात खाने को मिलती है।

 

पत्नी – मैं आपसे बात नहीं करूंगी।
पति – ठीक है!!!
पत्नी – क्या आप कारण नहीं जानना चाहते?
पति – नहीं, मैं तुम्हारे फैसले की इज्जत करता हूं!

 

पप्पू – लड़कियां कभी खुद प्यार का इजहार नहीं करतीं ?
गप्पू – क्यों…?
पप्पू – ताकि ब्रेकअप करते समय वो ये कह सके कि
तुम ही मेरे पीछे पड़े थे, मैं नहीं…!
पप्पू की बात सुनकर गप्पू बेहोश हो गया।

 

एक औरत ने पंडित जी से घर की खुशहाली का उपाय पूछा …
पंडित जी- बेटी पहली रोटी गाय को खिलाया करो और आखिरी रोटी कुत्ते को,
औरत- पंडित जी मैं ऐसा ही करती हूं…
पहली रोटी खुद खाती हूं …और …
आखिरी रोटी अपने पति को खिलाती हूं…
पंडित बेहोश…

 

एक भैंस घबराई हुई जंगल में भागी जा रही थी.
तभी एक चूहे ने उससे पूछा क्या हो गया बहन जी
कहां भागी जा रही हो?
भैंस बोली- जंगल में पुलिस हाथी पकड़ने आई है

चूहा- पर तुम क्यों भाग रही हो तुम तो हाथ नहीं हो
भैंस बोली- यह भारत है भाई….पकड़े गए तो 20 साल
अदालत में ये सिद्ध करने में ही लग जाएंगे कि मैं हाथी नहीं भैंस हूं.
यह सुनते ही चूहा भी भागने लगा…


एक कंजूस बाप ने बेटे को नया चश्मा दिला दिया.
अगले दिन बेटा कुर्सी पर बैठा कुछ सोच रहा था.
कंजूस पिता ने आवाज लगाई- क्यों बेटे पढ़ रहे हो?
बेटा- नहीं पिताजी..पिता- तो कुछ लिख रहे हो?
बेटा- जी नहीं, पिताजी..पिता (गुस्से से)- तो फिर चश्मा उतार क्यों नहीं देते?
तुझे तो फिजूलखर्ची की आदत पड़ गई है.

एक बार एक मरता हुआ आदमी अपने पत्नी से सच कनफेस करने लगा।
उसने अपने पत्नी से कहा- 2 साल पहले तुम्हारे सोने का सेट मैंने ही गायब किया था।
पत्नी ने कहा- कोई बात नहीं

पति बोला- नहीं, तुम्हारे भाई को जो 2 लाख रुपए मिले थे वह भी मैंने ही गायब किए थे
पत्नी बोली- कोई बात नहीं
पति- अरे तुम्हारी छोटी बहन के साथ मेरा चक्कर भी रहा है
पत्नी- कोई बात नही, मैंने जो आपको जहर दिया है उसे काम करने दो।

 

 

 

By Akash