अगर बात करें 90 के दशक की टॉप अभिनेत्रियों की तो लिस्ट में काजोल का नाम काफी ऊपर देखने को मिलता है| काजोल की कहे तो अपने जमाने में इन्होंने अपने लुक्स शानदार अभिनय के दम पर लाखों दिलों में अपनी जगह बनाई थी और अपने फिल्मी करियर के दौरान इन्होंने कई एक से बढ़कर एक हिट, सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है| काजोल के कैरियर में बाजीगर, दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे और कुछ कुछ होता है जैसी बेहद कामयाब फिल्में शामिल हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की है|

ऐसे में आज की इस पोस्ट के जरिए हम आपको काजोल की निजी जिंदगी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसके बारे में आज कम ही लोगों को जानकारी है| सबसे पहले अगर बात करें काजोल के शुरुआती दिनों की तो बता दें के इनके घर में हमेशा से ही फिल्मी बैकग्राउंड रहा था और इसी कारण काजोल भी धीरे-धीरे फिल्म इंडस्ट्री में ही आ गई| हालांकि काजोल की चाहत एक एक्ट्रेस बनने की नहीं थी पर इनका एक्ट्रेस बनने का फैसला भी काफी सफल रहा|

काजोल सेट पर फिल्मों के शॉट के लिए 10 से 12 घंटे देने के बजाय किसी कारपोरेट ऑफिस में 9 से 6 की नौकरी कर अपनी लाइफ जीना चाहती थी लेकिन उनकी किस्मत को तो कुछ और ही मंजूर था|

अपने एक इंटरव्यू में अपने करियर प्लान को लेकर एक्ट्रेस ने बीते कुछ सालों पहले खुलासा किया था के बचपन के दिनों में कभी-कभी उनके घर पर आर्थिक तंगी के हालात बन जाते थे जबकि उनके पिता शोमू मुखर्जी एक फिल्म मेकर थे| इसके अलावा मां तनुजा को भी इसी कारण फिल्मों में काम करना पड़ता था जिस कारण अपने मां-बाप के स्ट्रगल को देखते हुए काजोल एक जॉब करना ज्यादा सही समझती थी|

मां के साथ काजोल को भी कई बार फिल्मों के सेट पर जाना पड़ता था जहां काजोल अपनी मां को काफी मेहनत करते देखती थी| और कभी-कभी तूने ऐसा भी लगता था के उनकी मां तनुजा जिस हिसाब से मेहनत करती हैं उस मुताबिक उन्हें पैसे नहीं मिल पाते| साथ ही मां पापा के अलावा काजोल ने अपने परिवार के कई अन्य लोगों को भी फिल्म जगत में स्ट्रगल करते देखा था जिस वजह से फिल्म इंडस्ट्री में नहीं आना चाहती थी|

अपने माता पिता और दादा जी को फिल्म इंडस्ट्री में कामयाब होने के लिए मैं करता देख काजोल ऐसा सोचती थी के उन्हें इतना काम नहीं करना है और किसी ऑफिस में बैठकर आराम से वह सैलरी लेकर अपना गुजारा कर सकती हैं| इंटरव्यू में बात करते हुए काजोल ने आगे बताया कि किस तरह ने अपनी पहली फिल्म बेखुदी मिली थी| इस बारे में बात करते हुए काजोल ने बताया के एक दिन वह अपनी कजिन सिस्टर मयूरी के साथ एक पोर्टफोलियो शूट के लिए गई थी  और वही पर उनकी किस्मत चमकी जिसके बाद उन्हें अपनी पहली फिल्म का ऑफर मिल गया|

इसके बाद देखते ही देखते काजोल फिल्म इंडस्ट्री में कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ती चली गई और अपने फिल्मी करियर के दौरान बॉलीवुड के उस दौर के लगभग सभी मशहूर अभिनेताओं संग फिल्में की|

By Anisha