जोक्स के इस मजेदार दुनिया में आप सबका एक बार फिर से स्वागत है और दोस्तों ये तो  हम सब अच्छे से जानते ही है की खुश रहना हमारे जीवन में कितना जरूरी होता क्योंकि खुश रहने से हमारे जीवन की आधा परेशानी तो हमारे खुश और पॉजिटिव सोच रखने से ही हल हो जाती है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए है जिन्हें पढने के बाद आप हँसते हँसते हो जायेंगे लोटपोट तो फिर देर किस बात की आइये शुरू करते है हंसने हंसाने का ये सिलसिला

 

बंटी ने हजामत की दुकान खोली।
एक ग्राहक शेव कराने आया।
बंटी–मूंछ रखनी है? ग्राहक–हां।
बंटी ने ग्राहक की मूंछ काट कर उसके हाथ में देते हुए– लो रख लो, जहां रखनी है।

सास ने नयी नवेली दुल्हन से कहा
सास– मुझे पूरा भरोसा है तुम किचन संभाल लोगी
बहु किचन में गई कुछ टूटने की ज़ोरदार आवाज़ आई…
सास– क्या तोड़ दिया? बहु– भरोसा

 

क्लास रूम में मैडम ने बोला, “इंग्लिश में my teacher पर निबंध लिखकर दिखाओ”
थोड़ी देर बाद एक लड़के ने खड़े होकर मैडम से पूछा…
“मैडम जी छम्मकछल्लो को अंग्रेजी में क्या कहते हैं?”
मैडम उसी समय बेहोश…

 

मोनू मस्ती में साईकल चलाते हुए जा रहा था.
उसने एक खूबसूरत हसीना को पीछे से ठोकर मार दी.
लड़की- अंधे, घंटी नहीं मार सकता था?
सोनू ने बोला – पूरी साइकिल तो मार दी,
अब क्या घंटी अलग से फेंक के मारूं?

 

लड़के के घर वाले – वैसे तो हमारे लड़के में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं है,
बस हंसते हुए उसके थोड़े दांत भद्दे लगते हैं.
लड़की के घर वाले – कोई बात नहीं जी, शादी के बाद वैसे भी हमारी
लड़की उसे हंसना ही कहां देगी

 

दो दोस्त पार्क में बैठकर आपस में बात करते हुए…
राम – इंसान का दिमाग 24 घंटे काम करता है और बस दो बार ही बंद होता है.
श्याम – कब-कब…?
राम – पहला एग्जाम के समय और दूसरा बीवी पसंद करते समय.

 

ट्रेन में एक महिला बार-बार अपने बच्चे से कह रही थी
बेटा हलवा जल्दी खा ले नहीं तो साथ वाले अंकल को दे दूंगी.
अंकल- बहनजी… जरा जल्दी कीजिए,
हलवे के चक्कर में मैं तीन स्टेशन आगे आ गया हूं..

 

चंक्की के हाथ में नया फोन देखकर सोनू बोला- नया फोन कब खरीदा?
चंक्की – नया नहीं, गर्लफ्रेंड का है।
सोनू – गर्लफ्रेंड का फोन क्यूं ले आया?
चंक्की- रोज कहती थी मेरा फोन नहीं उठाते…
आज मौका मिला तो उठा लाया

 

 

बच्चा – पापा आप जल्दी से जल्दी मेरी शादी करा दो,
पिता – क्यों बे ?
बच्चा – जल्दी करो नहीं तो मैं दादी से शादी कर लूँगा,
पिता – क्या? तू मेरी माँ से शादी करेगा?
बच्चा – हाँ, आपने भी तो मेरी माँ से शादी की हुई है

 

सारे दिन फ़ोन पे चैटिंग करते रहने का नतीजा,
पापा- बेटा क्या कर रहा है?
पप्पू- पापा वर्षा आने वाली है,
पापा- कुछ पढ़ लिया कर नालायक, सारे दिन लड़कियों से चैटिंग करता रहता है,
पप्पू- पापा मैं बारिश की बात कर रहा हूँ

बबलू : ऐसा लगता है कि वो लड़की ऊंचा सुनती है।
मैं कुछ कहता हूं वो कुछ और ही बोलती है।
डबलू : वो कैसे?
बबलू : मैंने कहा… आई लव यू,
तो वह बोली मैंने कल ही नए सैंडल खरीदे हैं…।

By Akash