आज कॉमेडी किंग कपिल शर्मा किसी पहचान के मोहताज़ नही है| कपिल की बात करें आज ये अपनी दमदार कॉमेडी को लेकर घर घर में अपनी तगड़ी पहचान बना चुके हैं और ऐसे में अब अपनी नीजी जिंदगी को लेकर भी ये काफी अधिक चर्चाओं में देखे जाते है| ऐसे में अपनी आज की इस पोस्ट के जरिये हम आपको इनकी असल जिंदगी से जुडी कुछ ऐसी बातों से रूबरू कराने जा रहे हैं जिनके बारे में आपको शायद ही जानकारी होगी| तो चलिए हम अपनी पोस्ट शुरू करते है|

सबसे पहले अगर बात करें कपिल के शुरूआती दिनों की तो हम आपको बता दें के इनका जन्म एक लोअर मिडिल क्लास परिवार में हुआ था और अगर बात करें इनके इनके पिता की तो वो महज़ एक पुलिस कांस्टेबल थे| वहीँ अगर हालातों की कहें तो आर्थिक हालातों के चलते ही महज़ एक कैंसर की बीमारी के कारण काफी कम उम्र में इनके पिता इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गये|

जब साल 2004 में इनके पिता इस दुनिया से विदा ले गये उसके बाद से परिवार की अधिकतर जिम्मेदारियां कपिल के ही कन्धो पर आ गयी| और उन दिनों उन्ही खराब आर्थिक हालातों में इनकी बहन की शादी भी तय हो चुकी थी| ऐसे में उस वक्त बहन की सगाई की अंगूठी लेने तक के लिए इनके पास पैसे नही थे| लेकिन जहाँ कपिल चंद पैसों की तलाश में थे वहीँ नियति को तो उनके लिए कुछ और ही मंजूर था|

बता दें के कपिल नें उन हालातों से उभरने के कुछ सालों बाद यानि साल 2007 में शो ‘लाफ्टर चैलेन्ज’ में हिस्सा लिया और यही शो इनकी लाइफ में एक टर्निंग पॉइंट सा सामने आया| यही से मिले पैसों से कपिल नें पहले अपनी बहन की शादी की और उसके बाद अपनी कामयाबी की सीढ़ियों पर चल पड़े|

इसके बाद अपनी दमदार कॉमेडी के दम पर इन्होने देश में गजब की लोकप्रियता हासिल की और आज तो ऐसा हो चूका है के कॉमेडी का दूसरा नाम कपिल शर्मा कहा जा सकता है| वहीँ अब इनके शो का हिस्सा बनने इंडस्ट्री के कई जाने माने और मशहूर सितारे भी पहुँचते हैं| पर जब सबकुछ अच्छा चल रहा था तभी कुछ ऐसा हुआ जिससे एक लम्बे वक्त के लिए कपिल डिप्रेशन का शिकार हो गये थे|

दरअसल इनके शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में गुत्थी का किरदार निभाने वाले सुनील ग्रोवर नेने उन दिनों इनका साथ छोड़ दिया था जिस वजह से वो काफी डिप्रेस हो गये थे और उसकी वजह थी के कपिल को लगा के शायद उनके बिना यह शो नही चलेगा| और इसीलिए कुछ दिनों के लिए कपिल नें अपने उस शो को बंद कर दिया|

हालाँकि कपिल नें बाद में खुद की काबिलियत को पहचाना और अकेले ही अपनी कामयाबी की दास्तान लिखने की ठानी| इसके बाद अपने खुद के ‘कपिल शर्मा शो’ के जरिये इन्होने कमबैक करने की ठानी और आज इनका यह शो किस मुकाम पर पहुँच चूका है यह बताने की तो शायद ही हमे कोई जरूरत है|वहीं अगर नीजी जिंदगी की कहें तो कपिल नें गिन्नी चतरथ संग शादी रचाई है और इस शादी से इनकी एक बेटी भी हुई है जिसका नाम अनायरा है|

By Akash