बॉलीवुड मोस्ट पोपुलर कपल कैटरीना कैफ और विकी कौशल इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर काफी अधिक चर्चाओं का विषय बने हुए हैं| विकी कौशल और कैटरीना कैफ को लेकर ऐसी खबरें हैं के इसी साल आने वाले महीनों या फिर आने वाले साल में यह दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं| ऐसे में आए दिन इनकी शादी से जुड़ी छोटी बड़ी खबरें सामने आ रही हैं जो इन दिनों फैंस के बीच बातचीत की वजह बनी हुई है|

कुछ खबरों की माने तो ऐसा बताया जा रहा है के विकी कौशल और कैटरीना कैफ डेस्टिनेशन वेडिंग करने की प्लानिंग कर रहे हैं और बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की तरह इन्होंने भी शादी के लिए राजस्थान की डेस्टिनेशन को चुना है| खबरें ऐसी है के यह कपल राजस्थान के माधवपुर जिले के 700 साल पुराने बरवाड़ा में बने सिक्स सेंस फोर्ट में शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं|

अगर इस किले की बात करें तो या बाहर से देखने में जितना भव्य और शानदार है, यह अंदर से उतना ही लग्जरियस और आलीशान भी है| और ऐसे में यहां पर कोई भी इवेंट ऑर्गेनाइज करने या फिर ठहरने के लिए एक मोटी रकम भी चुकानी पड़ती है| इस होटल की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह बरवाड़ा की एक पहाड़ी पर बना हुआ है और इसके चारों ओर एक किला बना हुआ है|

खबरों की माने तो या किला 14 वी सदी में बनाया गया था जिस वजह से इस पूरे फोर्ट और रिजॉर्ट के सभी हिस्सों में राजस्थानी रंग देखने को मिलता है| हालांकि पहले एक महल हुआ करता था जिसे अब एक होटल और रिसॉर्ट के रूप में तब्दील कर दिया गया है|

इस किले के अंदर एक बड़ा सा आंगन मौजूद है जो बेहद ही भव्य और खूबसूरत है| और अंदर से बिल्कुल रॉयल फील देता है| साथ ही बताते चलें, इस किले में मौजूद यह होटल भारत का पहला लग्जरी ब्रांड होटल है जिसमे कई एक से बढ़कर एक सुख सुविधाएं मौजूद है|

इस रिसोर्ट में एक 30 हजार वर्गफुट में बना हुआ रॉयल स्पा और फिटनेस सेंटर भी मौजूद है| और इसके अलावा इस किले से मिलने वाला लेक व्यू इसकी ख़ूबसूरती को कई गुना बढ़ता है|

रिसोर्ट के अंदर मौजूद कमरों और अन्य जगहों को बिल्कुल राजशाही तरीके से डिजाइन किया गया है| साथ ही, इसके एंटीरियर्स को भी काफी बेहतरीन तरीके से डिजाइन किया गया है जो खूबसूरती के साथ-साथ कंफर्ट का भी भरपूर ख्याल रखते हैं| साथ ही इस पूरे महल के अंदर बड़ी बड़ी खूबसूरत झूमरे भी लगी हुई हैं|

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ऐसा बताया जाता है यहां पर सामान्य कमरे में रुकने के लिए एक रात के लगभग 77000 रुपए चार्ज किए जाते हैं और इस कीमत में टैक्स को शामिल करते हुए या कीमत लगभग 90000 पहुंच जाती है|

और इसके अलावा कुछ स्पेशल रूम की बात करें तो यहां पर एक रात रुकने के लिए लगभग 4 लाख 94 हजार रुपए चार्ज किए जाते हैं, जो टैक्स शामिल करने के बाद लगभग 5 लाख के करीब पहुंच जाता है|

By Anisha