हिंदी सिनेमा जगत की बेहद ही मशहूर और जानी-मानी इंडियन प्लेबैक सिंगर कविता कृष्णमूर्ति 64 साल की हो चुकी है और अभी हाल ही में बीते 25 जनवरी 2022 को इन्होंने अपना 64 वा जन्मदिन सेलिब्रेट किया है| आपको बता दें मशहूर प्लेबैक सिंगर कविता कृष्णमूर्ति का जन्म 25 जनवरी सन 1958 को दिल्ली में तमिल परिवार में हुआ था| कविता कृष्णमूर्ति का सिंगिंग करियर बेहद ही शानदार रहा है और इन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में सुपरहिट गाने गाए हैं|

कविता कृष्णमूर्ति म्यूजिक इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम बन चुका है और वही कविता कृष्णमूर्ति ने अपने सिंगिंग कैरियर में इंडस्ट्री के ज्यादातर मशहूर म्यूजिक कंपोजर्स के साथ ही काम किया है| कविता कृष्णमूर्ति को उनकी मधुर और बेहतरीन गायकी के लिए काफी सारे अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है और वही आज भी कविता कृष्णमूर्ति के गाए हुए गीत लोगों को बेहद पसंद आते हैं| आज के अपने इस पोस्ट में हम आपको जानी-मानी सिंगर कविता कृष्णमूर्ति की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं|

मशहूर सिंगर कविता कृष्णमूर्ति का बचपन का नाम शारदा कृष्णमूर्ति था परंतु बाद में इन्होंने अपना नाम बदलकर कविता कृष्णमूर्ति रख लिया| वही कविता कृष्णमूर्ति ने अपनी शानदार सिंगिंग कैरियर में अब तक कुल 16 से भी ज्यादा भाषाओं में गाने गाए हैं और वही लगभग 18000 गानों में कविता कृष्णमूर्ति ने अपनी आवाज दी है| आपको बता दें कविता कृष्णमूर्ति को उनके शानदार गायकी के लिए पद्मश्री अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है और वही कविता कृष्णमूर्ति एक मल्टी टैलेंटेड सिंगर है जिन्होंने फिल्मी गीत से लेकर, गजल, पॉप और क्लासिकल गानों में अपनी मधुर आवाज का जादू बिखेरा है|

सिंगर कविता कृष्णमूर्ति स्वर कोकिला लता मंगेशकर के बेहद करीब रही हैं और इन्होंने अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह बचपन से ही लता मंगेशकर और मन्ना डे के ज्यादातर गाने सुना करती थी| वही कविता कृष्णमूर्ति को महज 9 साल की उम्र में ही मशहूर गायिका लता मंगेशकर के साथ गाना गाने का अवसर प्राप्त हुआ था और वह लता मंगेशकर के साथ मिलकर एक बांग्ला गाना गाई थी|

कविता कृष्णमूर्ति ने साल 1980 में अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत की थी और उन्होंने काहे को ब्याही (मांग भरो सजना) गाना गाया था| इसके बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में कविता कृष्णमूर्ति ने सिंगर के रूप में फिल्म प्यार झुकता नहीं से कदम रखा था | कविता कृष्णमूर्ति ने बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म कर्मा का सॉन्ग ‘ए वतन तेरे लिए’ में भी अपनी आवाज दी थी |

बात करें सिंगर कविता कृष्णमूर्ति की निजी जिंदगी की तो इन्होंने सन 1999 मे जाने-माने वायलिनिस्ट एल सुब्रमण्यम संग शादी रचाई थी| आपको बता दें कविता कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम की दूसरी पत्नी है | कविता कृष्णमूर्ति से शादी करने से पहले सुब्रमण्यम पहले से शादीशुदा थे हालांकि उनकी पहली पत्नी का निधन हो चुका था और तब उन्होंने कविता कृष्णमूर्ति के साथ शादी रचाई थी| सुब्रमण्यम की पहली शादी से इनके 4 बच्चे भी हैं और वही कविता और सुब्रमण्यम के कोई बच्चे नहीं है| फिलहाल कविता कृष्णमूर्ति फिल्मों में अब बहुत कम ही गाने गाती हैं हालांकि उनके शोज पूरी दुनिया भर में होते रहते हैं|

 

By Anisha