साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार यश की अपकमिंग फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और यह फिल्म सिनेमाघरों में बहुत जल्दी रिलीज होने वाली है| इस फिल्म ने दर्शकों के बीच पहले से ही काफी बज क्रिएट कर रखा है और हर कोई केजीएफ के ‘रॉकी’ की आगे की कहानी जानने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड है| फिलहाल आज के अपने इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं केजीएफ के पहले चैप्टर में खूंखार विलेन ‘ ‘गरुड़ा’’ का किरदार निभाने वाले अभिनेता रामचंद्र राजू के बारे में जिन्होंने अपने जबरदस्त अदाकारी से सभी का दिल जीत लिया था |

अभिनेता रामचंद्र राजू साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपने अभिनय का डंका बजा रखा है| केजीएम के पहले चैप्टर में माफिया सूर्यवर्धन के बेटे ‘गरुड़ा’ का किरदार निभाने वाले अभिनेता रामचंद्र राजू ने साल 2018 में केजीएफ चैप्टर 1 से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था | रामचंद्र राजू की केजीएफ चैप्टर 1 पहली फिल्म थी और अपने डेब्यु फिल्म से ही इन्होंने गजब की पापुलैरिटी हासिल की है और अपनी बेहतरीन अदाकारी से अपने किरदार को जीवंत करने में अभिनेता ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी और यही वजह है कि आज भी उनके नाम का खौफ दर्शकों के दिलो दिमाग में घर कर गया है|

आपको जानकर हैरानी होगी की केजीएफ चैप्टर 1 से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाले रामचंद्र राजू मनोरंजन की दुनिया में कदम रखने से पहले साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार यश के बॉडीगार्ड भी रह चुके हैं परंतु फिल्म में रामचंद्र राजू की बेहतरीन अदाकारी को देखने के बाद इस बात का अंदाजा बिल्कुल भी नहीं लगाया जा सकता है कि वो बैकग्राउंड से ताल्लुक नहीं रखते हैं|

आपको बता दें रामचंद्र राजू ने केजीएफ चैप्टर 1 से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने के बाद ‘सुल्तान’, ‘मधगजा’, ‘वेत्री’, ‘जन गन मन’ और ‘बम्पर’ जैसी कई साउथ इंडस्ट्री की सुपरहिट फिल्मों में काम किया है और इतना ही नहीं रामचंद्र राजू को इनकी बेहतरीन अदाकारी के लिए काफी सारे अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है|

रामचंद्र राजू जो कि आज के समय में साउथ सिनेमा इंडस्ट्री में एक खतरनाक विलेन के रूप में अपनी पहचान बनाए हैं इन्होंने शायद अपने जीवन में कभी सोचा भी न होगा की वो अभिनय की दुनिया में इतना ज्यादा पॉपुलर हो जाएंगे | आपको बता दें केजीएफ के डायरेक्टर और राइटर प्रशांत नील ने रामचंद्र राजू की काबिलियत को परखा था|

जब प्रशांत केजीएफ की स्क्रिप्ट लेकर यश के पास गए थे उसी दौरान उन्होंने रामचंद्र राजू को यश के बॉडीगार्ड के रूप में देखा था और उन्होंने रामचंद्र को देखते ही केजीएफ फिल्म में ‘गरुड़ा’ का रोल उड़ी ऑफर कर दिया था और उन्हें ऑडिशन देने के लिए बुलाया था |डायरेक्टर प्रशांत नील रामचंद्र राजू से ‘गरुड़ा’ का रोल निभाने के लिए दाढ़ी बढ़ाने के लिए कहा था जिसके लिए रामचंदर तैयार हो गए थे जिसके बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने का फैसला किया|

वही प्रशांत से मिलने के बाद काफी समय तक रामचंद्र की उनसे बात नहीं हुई और रामचंद्र के पास से डायरेक्टर का नंबर भी कहीं खो गया था परंतु कुछ महीने बाद डायरेक्टर ने खुद रामचंद्र को फोन करके ऑडिशन के लिए बुलाया और उनका ऑडिशन देखने के बाद उन्हें इस रोल के लिए फाइनल कर लिया गया था| इसके साथ ही ‘गरुड़ा’ के फैंस के लिए एक बैड न्यूज़ यह भी है कि फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 रामचंद्र राजू नजर नहीं आने वाले हैं|

By Anisha