भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अभिनेता खेसारी लाल यादव आज एक अभिनेता होने के साथ-साथ एक बेहतरीन सिंगर के तौर पर भी अपनी पहचान रखते हैं, जिस वजह से आज उनकी लोगों के बीच काफी जबरदस्त फैन फॉलोइंग भी मौजूद है और ऐसे में सोशल मीडिया पर भी खेसारी लाल यादव काफी ज्यादा पॉपुलर है, जिस वजह से उनकी शेयर की गई कोई भी पोस्ट सोशल मीडिया और इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल होती हुई नजर आती है|
ऐसे में अभी बीते कुछ समय पहले ही खेसारी लाल यादव अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाइव आए थे, जिसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है और इस वीडियो में खेसारी लाल यादव काफी इमोशनल होते हुए अपना दर्द बयां करते नजर आ रहे हैं|
क्या है पूरा मामला
दरअसल, यह सब बीते कुछ समय पहले हुआ था जब खेसारी लाल यादव एक लाइव शो कर रहे थे, और इसी दौरान उनके एक करीबी दोस्त ने एक लड़के को थप्पड़ मार दिया था, जिसके बाद से राजपूत समाज अब काफी गुस्से में है| इसी सबके बीच अब उनकी बेटी कृति की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे काफी अभद्र तरीके से एडिट किया गया है और फिर इसे अब बहुत ही बेकार गानों के साथ वीडियो बनाकर वायरल किया गया है|
View this post on Instagram
वीडियो में क्या बोले खेसारी
खेसारी लाल यादव ने बताया कि अभिनेता पूरा दिन काम नहीं कर पाए हैं और उन्हें ना नींद आ रही है और ना भूख लग रही है क्योंकि वह एक पिता भी हैं| उन्होंने कहा कि वह बस अपना काम करने आए हैं और लोग उन्हें अपना काम करने दे, जैसा कि वह करना चाहते हैं, पर उन्हें रोका जा रहा है|
उन्होंने बताया कि अभी तक उनके तकरीबन 200 से अधिक गाने डिलीट किए जा चुके हैं और कोई भी उनके गानों को उठाकर गा देता है और फिर वह किसी दूसरे के नाम से रिलीज भी हो जाता है, क्योंकि कंपनियां उनके साथ नहीं हैं| उन्होंने बताया कि अभी उनके पास सिर्फ तीन से चार कंपनियां है, और पहले जहां वह महीने में 20 से 30 गाने दिया करते थे, वहीं अब यह संख्या सिर्फ 10 हो चुकी है|
भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ेंगे खेसारी
अभिनेता ने कहा कि अगर लोगों को ऐसा लग रहा है कि भोजपुरी भाषा के लिए वह कुछ नहीं कर पाएंगे तो वह खुलकर इसे बता सकते हैं, जिससे वह इंडस्ट्री छोड़कर चले जाएंगे| उनके अंदर इतनी काबिलियत है कि कहीं और जाकर भी वह काम कर सकते हैं| उन्होंने कहा कि सिर्फ अपनी जनता का मनोरंजन करने के लिए वह इतनी मेहनत करते हैं, तब भी जब उनकी तबीयत ठीक नहीं होती|
इसके आगे उन्होंने कहा कि अगर फिर भी जनता को ऐसा लगता है कि वह भोजपुरी के लायक नहीं है और उन्होंने भोजपुरी के लिए कुछ नहीं किया है तो इस इंडस्ट्री को छोड़कर वह कहीं और चले जाएंगे|
परिवार को बनाया जा रहा निशाना
अभिनेता के मुताबिक उन्हें काम करने से रोक दिया गया है और उन्हें यह नहीं पता है कि यह लोग कौन हैं और कहां से आए हैं| उनके मुताबिक अब उनके परिवार को निशाना बनाया जा रहा है| अभिनेता ने कहा कि वह एक पिता भी हैं और उनका एक परिवार है, और भोजपुरी समाज भी उनका एक परिवार है, जिसके प्रति वह सक्रिय हैं, जितना कि वह अपने परिवार के लिए रहते हैं|
बेटी को किया जा रहा बेइज्जत
अंत में अभिनेता बेहद भावुक होते हुए कहते हैं कि आज से पहले वह इतना दुखी कभी नहीं हुए हैं और ना ही इतना दर्द में रहे हैं, क्योंकि उनकी वजह से आज उनकी बेटी को बेइज्जत किया जा रहा है| उन्होंने कहा कि अपनी बेटी से वो आंखें तक नहीं मिला पा रहे हैं और फोन पर बात भी नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि वह ऐसा सोचते हैं कि वह उसे क्या कहेंगे|