बॉलीवुड की बेहद मशहूर और जाने-माने अभिनेता शाहरुख खान आज अपने बेहतरीन लुक और शानदार अभिनय के दम पर भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी एक अहम पहचान बना चुके हैं, और आज उनकी गिनती पूरे विश्व के कुछ सबसे अमीर और प्रतिष्ठित अभिनेताओं में की जाती है| अपने लाखों फैंस के बीच किंग खान के नाम से अपनी पहचान रखने वाले शाहरुख खान ने ना केवल अपने फिल्मी कैरियर के दम पर गजब की लोकप्रियता हासिल की है, बल्कि इसके साथ साथ शाहरुख खान आज बेशुमार संपत्ति के भी मालिक बन चुके हैं…

अगर वर्तमान समय की बात करें तो, अपनी पत्नी गौरी खान और बच्चों के साथ शाहरुख खान अपने मुंबई में बने बेहद लग्जरियस और आलीशान बंगले में रहते हैं, जो ना केवल दिखने में बेहद खूबसूरत और शानदार है, बल्कि इसके साथ साथ इनका यह बंगला अंदर से भी काफी शानदार तरीके से डिजाइन किया गया है|आपकी जानकारी के लिए बता दें, शाहरुख खान के इस बंगले को मन्नत के नाम से जाना जाता है, जो कि मुंबई के बांद्रा जैसे पॉश इलाके में बना हुआ है|

पर आपको शायद ही यह बात पता होगी कि, शाहरुख खान ने अपने इस बंगले को बनवाया नहीं है बल्कि उन्होंने इस बंगले को किसी से खरीदा था| ऐसे मैं अपनी आज की इस पोस्ट के जरिए हम इसी विषय पर बात करने जा रहे हैं, और आपको यह बताने जा रहे हैं कि आखिर शाहरुख खान से पहले इस बंगले में कौन रहा करता था…

मन्नत की बात करें तो, सबसे पहले इस के मालिक केकू नाम के एक शख्स हुआ करते थे, जो कि मूल रूप से एक गुजरात के पारसी व्यक्ति थे| केकू गांधी एक मशहूर शिल्पकार और गैलरिस्ट के रूप में अपनी पहचान रखते थे, और जब वह इस बंगले में रहा करते थे तब  इस बंगले का नाम विला वियना हुआ करता था, और इसी वजह से आज भी शाहरुख खान के बंगले के बगल में बनी इमारत का नाम केकी मंजिल है, जिसके मालिक भी केकु गाँधी ही थे|

उन दिनों केकू गांधी के नाना मानेकाजी बाटलीवाला केकी मंजिल मैं रहा करते थे, और उनकी बेटी यानी केकू गांधी की माँ विला वियना में रहा करती थी| पर बाद में मानेकजी ने वित्तीय घाटे की वजह से अपने विला वियना को लीज पर दे दिया, और अपने पूरे परिवार के साथ केकी मंजिल में रहने लगे, जिसके बाद अंत में विला विएना उर्फ मन्नत नरीमन दुबाश के नाम पर चला गया|

इसके बाद शाहरुख खान ने नरीमन दुबाश से तकरीबन 13.32 करोड रुपयों की कीमत में इस बंगले को खरीद लिया| हालांकि ऐसा बताया जाता है कि,नरीमन दुबाश  इस बंगले को शाहरुख खान को देने के लिए तैयार नहीं थे जिस वजह से शाहरुख खान को उन्हें इसके लिए काफी बनाना पड़ा| दरअसल शाहरुख खान इस बंगले की लोकेशन और इसके डिजाइन की वजह से इसे किसी कीमत पर खरीदना चाहते थे|

शाहरुख खान के मुताबिक वह अपने इस बंगले का नाम जन्नत रखना चाहते थे, लेकिन इस बंगले को लेने के बाद उनकी कई सारी मनोकामनाएं और इच्छाएं पूरी हुई थी, जिस वजह से उन्होंने अपने इस बंगले का नाम मन्नत रख दिया|

By Anisha