आज के इस वर्तमान युग में हर आदमी अपने  जिन्देग के काम काज में व्यस्त रहता है जिस वजह से लोग अपनी जिंदगी को खुलकर जी  भी नही पाते है  पर ये तो हम सभी जानते ही है की हमारे जीवन में खुश रहना कितना जरूरी होता है और अच्छी सेहत के लिए डॉक्टर भी यही सलाह देते है है हम सबको अपने जीवन में हमेशा ही खुश रहना चाहिए और अज हम आपको हंसाने के लिए कुछ बहुत ही मजेदार जोक्स लेकर आये है जिन्हें आप एक बार जरुर पढ़े और  कुछ समय हँसते  हुए भी बिताये तो फिर देर किस बात की आइये शुरू करते है हंसने और हंसाने का ये सिलसिला

अर्ज़ है:- रोज़ रोज़ वज़न नापकर क्या करना है,
एक दिन तो सबने मरना है,
चार दिन की है ज़िंदगी,
खा लो जी भर के,
अगला जन्म फिर 3 किलो से शुरु करना है

लडकीयाँ 300 की सेँडल खरीद के पूरे घर मे कहती हैँ
शाँपिँग करके आ रही हूँ”
लडके 1000 की दारु पीकर आते,चुपचाप सो
जाते हैं; “सादा जीवन,उच्च विचार”

वैज्ञानिकों ने कड़ी मेहनत के बाद निष्कर्ष यह निकाला है कि अगर,
बीवियों की चलती हुई जुबान से बिजली पैदा करने का कोई तरीका निकल आए…
तो संपूर्ण ब्रह्मांड को 24 घंटे बिजली की आपूर्ति हो सकती है।

भारत में कामवाली बाईयों की इतनी समस्या आखिर क्यों है?
सरकार ने 15 वर्ष से कम आयु वाली पर प्रतिबन्ध लगा रखा है
बीवियों ने 16 से 40 वर्ष वालियों पर प्रतिबन्ध लगा रखा है…
और… पतियों ने 40 वर्ष से ज्यादा आयु वालियों पर प्रतिबन्ध लगा रखा है

हमारी अधूरी कहानी गाना इतना रोमांटिक है !
गाना सुनते ही मैं अपनी GF को मिस करने लगा।
साला बाद में याद आया मेरी तो कोई GF ही नहीं है !!

कुछ सुंदर लड़कियों के साथ अजीबो गरीब
बॉयफ्रेंड देख के लगता है .
शायद इन्होंने सावन सोमवार के व्रत में गलती से कुछ
उल्टा सीधा खा लिया था.

पप्पू को बीड़ी की लत लग गई.
उसके पिताजी ने लत छुड़ाने के लिए
उसे बाबा रामदेव की योग क्लास में भेजा.
और फिर….
पप्पू अब पांव से भी बीड़ी पी लेता है

इंटरव्यूअर – मैं तुमसे सिर्फ एक ही सवाल पूछूंगा,
बताओ जिंदगी में क्या खोया है और क्या पाया है ?
स्मार्ट लड़का – सर जिससे मिठाई बनती है वो खोया है
और जो चारपाई में लगा होता है वो पाया है…
इंटरव्यूअर बेहोश होते होते बचा !!!

टीचर – संजू यमुना नदी कहॉं बहती है ?
संजू – जमीन पर
टीचर – नक्शे में बताओं कहॉं बहती है ?
संजू – नक्शे में कैसे बह सकती है, नक्शा गल नहीं जाएगा

वर्मा जी वकील से : मुझे अपनी पत्नी से तलाक चाहिए ,
वो पिछले 6 महीने से मुझसे बात नहीं कर रही
वकील : एक बार अच्छी तरह से सोच लो ,
ऐसी पत्नी बार बार नहीं मिलती

.पत्नी (गुस्से में ): मैं घर छोड़ कर जा रही हूँ …
पति (गुस्से में ): हाँ “जान ” छोड़ो अब
पत्नी : बस आपकी यही “जान ” कहने की
आदत ना हमेशा मुझे रोक लेती है

रसात के इस सुहाने मौसम में
singles – सपने देखते हैं
couples – date करते है
शादीशुदा : ये कपड़े कहाँ सूखने डालूँ ?

पप्पू अपनी पत्नी से-
अच्छा ये बताओ ‘बिदाई’ के समय तुम
लड़कियां इतनी रोती क्यों हो?
पत्नी- वो इसलिए अगर तुम्हें पता चले…
अपने घर से दूर जाकर कोई तुमसे
‘बर्तन मंजवाएगा’ तो क्या तुम नाचोगे..

By Akash