पप्पू- यार कुछ पैसे उधार दे दे।
गप्पू- क्या हुआ यार सब ठीक ठाक
पप्पू- बीवी की उधार चुकानी है।
गप्पू- मतलब
पप्पू- मुसीबत में भी बीवी से कभी पैसे उधार लिए थे।

लेकिन अब समझ आ गया कि कभी भी बीवी से पैसे उधार नहीं लेने चाहिए।
मैंने दो साल पहले 30 हजार लिए थे!
50 हजार दे चुका हूं, अभी भी 30 बाकी हैं,
पता नहीं कौन सा हिसाब लगाती हैं।

टीटू ऑफिस में लेट पहुंचा, बॉस- कहां थे अब तक?
टीटू- जी वो गर्लफ्रेंड को कॉलेज छोड़ने गया था,
बॉस- शटअप, कल से ऑफिस टाइम से आना नहीं तो खैर नहीं,
टीटू- ठीक है तो अपनी बेटी को खुद ही कॉलेज छोड़ देना।
बॉस बेहोश!

पुलिस चोर से – तुम चोरी क्यों करते हो ?
चोर – आपके लिए
आपके बच्चों के लिए..आपके परिवार के लिए
पुलिस: क्या मतलब ?
चोर – हम चोरी न करेंगे तो जनता को और आपकी जरूरत ही क्या?
चोर की बात सुनकर पुलिस ने सबसे पहले उसे पकड़कर बंद कर दिया।

संता बंता में बहस हो गयी…
संता- मेरे दादाजी इतने भुलक्कड़ थे
कि लाठी बिस्तर पर रखते और खुद कोने में सो जाते थे.
बंता- अबे ये तो कुछ भी नहीं है
संता- कैसे?बंता- मेरे दादाजी इतने भुलक्क्ड़ थे कि पान
बिस्तर पर थूकते और खुद खिड़की से नीचे कूद जाते थे

 

मैडम बच्चे का बैग चेक करने लगी.
मैडम- इतनी छोटी से उम्र में सनी लियोनी की
फोटो बैग में रखता है.
चिंटू- तो क्या आपकी रखूं?
बर्दाश्त तो आपसे वो भी नहीं होगा…

एक भैंस घबराई हुई जंगल में भागी जा रही थी.
तभी एक चूहे ने उससे पूछा क्या हो गया बहन जी
कहां भागी जा रही हो?
भैंस बोली- जंगल में पुलिस हाथी पकड़ने आई है

चूहा- पर तुम क्यों भाग रही हो तुम तो हाथ नहीं हो
भैंस बोली- यह भारत है भाई….पकड़े गए तो 20 साल
अदालत में ये सिद्ध करने में ही लग जाएंगे कि मैं हाथी नहीं भैंस हूं.
यह सुनते ही चूहा भी भागने लगा…

एक कंजूस बाप ने बेटे को नया चश्मा दिला दिया.
अगले दिन बेटा कुर्सी पर बैठा कुछ सोच रहा था.
कंजूस पिता ने आवाज लगाई- क्यों बेटे पढ़ रहे हो?
बेटा- नहीं पिताजी

पिता- तो कुछ लिख रहे हो?
बेटा- जी नहीं, पिताजी
पिता (गुस्से से)- तो फिर चश्मा उतार क्यों नहीं देते?
तुझे तो फिजूलखर्ची की आदत पड़ गई है.


मैडम बच्चों से- वादा करो कभी शराब सिगरेट नहीं पिओगे
बच्चे- मैम नहीं पिएंगे
मैडम- कभी लड़कियों का पीछा नहीं करोगे
बच्चे- नहीं करेंगे

मैडम- राह चलती ल़ड़कियों को परेशान नही करोगे
बच्चे- नहीं करेंगे
मैडम- वतन के लिए जान दे दोगे
बच्चे- दे देंगे मैम, ऐसी जिंदगी का हम करेंगे भी क्या

एक औरत ने ट्रैफिक सिग्नल तोड़ दिया
पुलिसवाला- रुको
औऱत –मुझे जाने दो, एक टीचर हूं
पुलिसवाला- आहा, इस दिन के इंतजार में तो मैं कई साल से था चले….अब…..लिखो
मैं कभी ट्रैफिक सिग्नल तोड़ुंगी, 100 बार

पत्नी- मेरी जीभ पर छाले निकल आए हैं
पति- उसे कभी आराम भी तो नहीं करने देती फिर तो यह होना ही था
पति ICU में हैं
एक बार मायावती को प्रधानमंत्री बना कर देखो
पटेल से तीन गुना ऊंची अपनी मूर्ति बनवा कर खुद उद्घाटन नहीं किया तो कहना

 

By Akash