आजकल घर मे पत्नी भी बात-बात पर GST बोलने लगी है.
घर में कैसी भी बहस चल रही हो वो GST बोलकर बात खत्म कर देती है.
एक दिन मैंने पूछ डाला- ये तुम बात
करते-करते बीच में ही GST क्यों कहती हो?
इसका क्या मतलब है?

पत्नी-
G- गलती
S- सिर्फ
T- तुम्हारी है.

पत्नी- मेरी ये समझ में नहीं आता कि कई साल से मैं
करवा चौथ का व्रत नहीं रख रही,
फिर भी तुम अच्छे खासे कैसे बने हुए हो?
पति- मैं बहुत नियम संयम से रहता हूं इसीलिए.

पत्नी- मुझे बेवक़ूफ समझ रखा है क्या ?
सच सच बताओ वह कौन है?
जो तुम्हारे लिए करवा चौथ का व्रत रखती है.

Wife ने एक बोर्ड देखा
बनारसी साड़ी 10/-
नायलॉन 8/-
कॉटन 5/-
Wife खुश होकर अपने पति से- मुझे 500 रुपए दो, मैं 50 साड़ी खरीदूंगी.
पति- अरी ओ बीरबल की मां, प्रेस करने वाले की दुकान है वो.

विदाई के समय दूल्हे का मोबाइल बजा
दुल्हन ने जोर का थप्पड़ जड़ दिया.
रिश्तेदार- ऐसा क्यों ?
क्योंकि उसकी रिंगटोन थी-
“दिल में छुपाकर प्यार का अरमान ले चले
हम आज अपनी मौत का सामान ले चले”.

दोस्त- पूजा कहां हो तुम?
पूजा- होटल में हूं, बहुत तेज भूख लग रही थी
इसलिए यहां खाना खा रही हूं,
तुम कहां हो?
दोस्त- लंगर में…
तुम्हारे पीछे लाइन में खड़ी हूं, खीर मेरे लिए भी ले लेना.

 

एक बार शोना ऑटो में बैठकर कहीं जा रही थी.
थोड़ी देर बाद उसने अपना एक पैर ऑटो से बाहर निकाल लिया.
ऑटो वाला बोला- मैडम, पैर अंदर कर लो.
शोना ने जवाब दिया- तुम चुप करो, मुझे हाथी को लात मारनी है.
उसने कल मुझे आंख मारी थी.

जो रोज कहते थे,
मेरी पहुंच ऊपर तक है…
उनसे विनम्र निवेदन है कि
भगवान सूर्य से बोलकर
धूप निकलवाएं अब सर्दी
बर्दाश्त नहीं हो रही है.

एक चूहा शराब के गिलास में गिर गया…
वहां से एक बिल्ली गुजर रही थी.
चूहे ने बिल्ली से कहा- मुझे यहां से बाहर निकाल दो, फिर चाहे मुझे खा लेना.
बिल्ली ने गिलास में लात मारी और गिलास गिरा दिया. चूहा निकलकर भागा और बिल में घुस गया.
बिल्ली बोली- झूठे, धोखेबाज, तुम तो कह रहे थे मुझे निकाल दो, फिर बेशक मुझे खा लेना.
चूहा मुस्कुराया और बोला- नाराज मत होना, उस वक्त मैं नशे में था.

आधार कार्ड का ऑफिस बंद था,
कार्ड बनवाने के लिए लंबी लाइन लगी हुई थी,
एक आदमी बार-बार लाइन में आगे जाने की कोशिश कर रहा था,
लोग उसे पीछे पकड़ कर खींच देते थे,
उसने 4-5 बार कोशिश की,फिर हारकर उसने बोला,
लगे रहो लाइन में,आज ऑफिस ही नहीं खोलूंगा.

गर्लफ्रेंड- मैं अपना पर्स घर पर भूल आई, मुझे 1000 रुपये की जरूरत है.
बॉयफ्रेंड- कर दी न छोटी बात, पगली यह ले 10 रुपये.
अभी रिक्शा करके घर जा और पर्स ले आ.
गर्लफ्रेंड बेहोश

रमेश, सुरेश से – जब घरवाले मुझपर गुस्सा करते हैं,
तो मैं सबसे पहले…
अपना मोबाइल साइड में रख देता हूं,
कहीं छीन न लें.

सोनू- दुनिया का सबसे बड़ा त्योहार कौन सा है?
मोनू – घरवाली
सोनू- मतलब?
मोनू- और क्या, हफ्ते में 3-4 बार तो मनाना ही पड़ता है.

By Akash