दोस्तों आजकल के इस भागदौड़ भरी जिंदगी में हर आदमी अपने अपने काम के पीछे भाग रहा है और ऐसे में लोगो में लोग अपने जीवन में दो पल सुकून के जीना तो जैसे तो भूल ही गये है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए रोजाना की तरह के बार फिर से कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये है और इन जोक्स को पढने के बाद आपकी भी हंसी नहीं रुकेगी तो फिर देर किस बात की आइये शुरू करते है हंसने हंसाने का ये सिलसिला

जेलर – कल तुम्हें फांसी होगी..
बताओ तुम्हारी अंतिम इच्छा क्या है?
कैदी – मैं तरबूज खाना चाहता हूं।
जेलर – लेकिन ये तरबूज का मौसम नहीं है।
कैदी – कोई बात नहीं, मैं इंतजार कर लूंगा।

 

पुलिस इंस्पेक्टर – तुमने बक्सा चुराया पर पास
पड़ी नोटों की गड्डी छोड़ी दी।
चोर – साहब पर FIR में इसका जिक्र मत करना। इंस्पेक्टर – क्यों?
चोर – मेरी इस चूक के लिए पिताजी मुझे मारेंगे।

 

लिपस्टिक भी कमाल की चीज है…
होठों पर लग जाए तो दांत खिल जाते हैं…
और शर्ट पर लग जाए तो दांत हिल जाते हैं

 

पप्पू ने अपने दोस्त गप्पू से पूछा – यार मेरी डी.पी. बहुत पुरानी
हो गई है, बदल लूं क्या..? पप्पू की सीधी सादी पत्नी ने गप्पू से पूछा –
ये डी.पी. क्या होती है..?
गप्पू बोला – डी.पी. यानी धर्म पत्नी, कह कर भाग गया..
अब पप्पू अस्पताल में भर्ती है..

 

शर्मिला (अपनी सहेली से)- तुम्हारे पति हमेशा ही घर समय पर कैसे पहुंचते हैं?
शीला- मैंने एक आसान-सा नियम बनाया हुआ है
शर्मिला- वो कौन सा नियम है जरा मुझे भी तो बता!
सहेली-मैंने अपने पति को चमका कर रखा है कि रोमांस ठीक रात 9 बजे से शुरू हो जाएगा,
चाहे तुम घर पहुंचो या नहीं

बाहर सब्जी वाला चिल्ला रहा था…
10 रुपये का फूलगोभी का जोड़ा..
यह सुनकर पप्पू उदास हो गया और
कहने लगा- बताओ, फूलगोभी का भी
जोड़ा है, बस हम ही अकेले हैं..

 

पतियों को सलाह…
कभी भी ‘खाना तैयार है’ की पहली आवाज पर
किचन में मत जाइए…
दरअसल ये आवाज आपको पानी भरकर रखने
और प्लेट लगाने के लिए बुलावा होता है..

संता- यार मेरा भाई दो दिन तक बैंक मैं नहीं जा सका
बंता- ऐसा क्यों.? संता- क्योंकि उसे सपने में एक लड़की ने चप्पल मारी थी
बंता- इसका बैंक में ना जाने से क्या मतलब.? संता- अरे बैंक में लिखा था….
“हम आपके सपनों को हकीकत में बदलते है

संता ने चैलेंज किया कि वह कुतुब मीनार को
सिर पर रख कर मुंबई ले जा सकता है
इस पर सारी मीडिया वहां पहुंच गई ,तब संता ने मीडिया से कहा-
बस कोई कुतुब मीनार उठा के उसके सिर पर रख दे

 

नर्सरी के बच्चे ने परीक्षा शीट पर….
सूसू कर दिया
अध्यापिका- तुमने यह क्या किया.?
बच्चा- मम्मी ने कहा था कि….
पहले जो आ रहा हो वही करना

 

घँटू (बंटू से)- यार मैं आज जिस डॉक्टर के पास गया वह पागल था
बंटू- अच्छा क्या बोला वह? घँटू- बोला कि लड़कियों का पीछा छोड़ दो नहीं तो तू मरेगा
बंटू- हां, सही बोला वह ,घँटू- लड़कियों के पीछे जाने से कोई मरता है क्या.?
बंटू– साले उन लड़कियों में एक लड़की उस डॉक्टर की है

By Akash