जोक्स की दुनिया में आप सबका एक बार फिर से स्वागत है और जैसा की हम जानते है की खुश रहना हमारे सेहत के लिए कितना जरूरी होता है और जब हम खुश रहते है तो हमारे जीवन की आधी समस्या खुद ही दूर हो जाती है और ऐसे में हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
पार्टी में सुन्दर लड़की से हंस हंस कर बातें कर रहे पति के पास पत्नी आई और बोली…..
चलिए, घर चल कर मैं आपकी चोट पर मरहम लगा दूंगी।
पति : पर मुझे चोट कहां लगी है?
पत्नी: अभी हम घर भी कहां पहुंचे हैं?
टीचर:- एक तरफ पैसा, दुसरी तरफ दिमाग, क्या चुनोगे ?
विद्यार्थीः पैसा.
टीचर:- गलत, मै दिमाग चुनती
विद्यार्थीः- आप सही कह रही हो मैडम,
जिसके पास जिस चीज की कमी होती है वो वही चुनता है
अध्यापक: मैं जो पूछूं, उसका जवाब फटाफट देना।
छात्र: जी सर,
अध्यापक: भारत की राजधानी बताओ?
छात्र: फटाफट, इस पर टीचर गुस्सा हो गए।
छात्र: आपने ही तो कहा था कि जो पूछूं, जवाब फटाफट देना।
पुलिस (चोर से): तुम एक ही दुकान में तीन बार चोरी करने क्यों गए?
चोर: सर, चोरी तो मैंने पहली बार में ही अपनी
पत्नी के लिए ड्रेस चुराकर कर ली थी।
बाकी दो बार तो मुझे सिर्फ उसे बदलने के लिए जाना पड़ा।
पति से लड़ाई करने के बाद पत्नी ने कहा…
पत्नी- मैं मायके जा रही हूं और वहां जाकर तलाक के
लिए मुकदमा दायर कर करूंगी
पति- चल हट, अब ऐसी झूठी-झूठी और मीठी-मीठी बातें
करके रिझाने की कोशिश मत कर!!
मजनू (लैला से)- जब भी मैं पिताजी की तलवार देखता हूं
तो मेरा मन लड़ाई पर जाने को करता है
लैला- तो फिर चले क्यों नहीं जाते?
मजनू- क्या करूं, इसके बाद तुरंत उनकी नकली टांगों
की याद आ जाती है
एक नेता बेटे के फेल होने पर लड्डू बांट रहा था.
टीचर- नेता जी, आपका बेटा फेल हो गया है
और आप लडडू खिला रहे हो?
नेता जी- क्योंकि 70 लड़कों की क्लास में 60 फेल हैं,
बहुमत तो मेरे बेटे के साथ है.
एक बार एक रेलगाड़ी में लिखा था, “रेलवे आपकी अपनी संपत्ति है”
एक चोर ने यह पढ़ा तो पंखा उतारा और लिख दिया,
“मैं इस संपत्ति में से
अपना हिस्सा ले जा रहा हूं”
इंटरव्यू लेने वाले बॉस ने एक शादीशुदा जोड़े से पूछा..
बॉस (पति से)- आपने शादी क्यों की?
पति- बस ऐसे ही मस्ती के लिए
बॉस (पत्नी से)- और आपने क्यों की?
पत्नी- इनकी मस्ती उतारने के लिए
मां अपने छोटे बच्चे को सुला रही थी.
मां- सो जा वर्ना गब्बर आ जाएगा
बेटा- पहले 1000 रुपये दो
मां- 1000 रुपये किस बात के?
बेटा- वर्ना में पापा को बता दूंगा कि रोज
रात को यहां गब्बर आता है!!!
एक अंकल ने एक बच्चे से पूछा- पढ़ाई कैसी चल रही है?
बच्चे ने जवाब दिया- अंकल, समंदर जितना सिलेबस है,
नदी जितना पढ़ पाते हैं, बाल्टी भर याद होता है,
गिलास भर लिख पाते हैं, चुल्लू भर नंबर आते हैं,
उसी में डूब कर मर जाते हैं…!!!