टेलीविजन इंडस्ट्री में दशकों से माइथोलॉजिकल शो को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला है और टीवी पर ‘महाभारत’, ‘रामायण’, ‘श्री कृष्णा’, ‘लव कुश’, ‘विष्णु पुराण’, ‘जय हनुमान’, ‘उपनिषद गंगा’, ‘राधाकृष्ण’, ‘सिया के राम’ और ‘देवों के देव महादेव’ जैसे कई धार्मिक सीरियल का प्रसारण किया जा चुका है और यह सभी सीरियल दर्शकों के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर भी हुए हैं| टीवी पर प्रसारित होने वाले धार्मिक धारावाहिकों में भगवान श्री कृष्ण का किरदार इंडस्ट्री के कई दिग्गज कलाकारों ने निभाया है |

इनमें से बहुत से कलाकारों ने अपनी बेहतरीन अदायगी से भगवान कृष्ण का किरदार निभा कर खुद को अमर कर दिए हैं| इन कलाकारों ने अपने शानदार अभिनय से भगवान कृष्ण के किरदार में जान फूंकने में कोई कसर नहीं छोड़ी है और इनकी अदाकारी वाकई में काबिले तारीफ है| आपके अपने इस पोस्ट में हम आपको टीवी इंडस्ट्री के कुछ ऐसे ही कलाकारों के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने भगवान कृष्ण का किरदार निभा कर गजब की लोकप्रियता हासिल की है तो आइए जानते हैं आज यह कलाकार कहां है और क्या कर रहे हैं

1- नीतीश भारद्वाज

बी आर चोपड़ा की महाभारत टीवी का सबसे पॉपुलर और पसंदीदा माइथोलॉजिकल धारावाहिक था और इस धारावाहिक में नजर आने वाले सभी कलाकारों ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से हर किरदार को जीवंत कर दिया था और यही वजह है कि महाभारत के सभी कलाकार अमर हो चुके हैं| वही महाभारत में टीवी इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता नितीश भारद्वाज ने सबसे पहले भगवान श्री कृष्ण का किरदार निभाया था और इस किरदार में नितीश भारद्वाज को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था| नितीश भारद्वाज ने इस किरदार को इतनी खूबसूरती से निभाया था कि लोग नितीश भारद्वाज को सच में भगवान श्री कृष्ण ही समझने लगे थे | मौजूदा समय में नितीश भारद्वाज एक्टिंग के साथ-साथ डायरेक्शन में भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं और उन्हें आखरी बार 2018 में रिलीज़ हुई फ़िल्म केदारनाथ में देखा गया था|

2- सर्वदमन डी बनर्जी

रामानंद सागर का पॉपुलर भक्ति धारावाहिक ‘श्री कृष्ण’ में भगवान श्री कृष्ण का किरदार सर्वदमन डी बनर्जी ने निभाया था और इस किरदार को आज भी लोग भुला नहीं पाए हैं| वहीं मौजूदा समय में सर्वदमन डी बनर्जी 57 साल के हो चुके हैं अभी भी एक्टिंग की दुनिया में सक्रिय है|

3- स्वपनिल जोशी

साल 1993 में टीवी सीरियल ‘श्रीकृष्ण’ में भगवान श्री कृष्ण का युवा किरदार टीवी एक्टर स्वप्निल जोशी ने निभाया था और स्वप्निल बच्चों के बीच बालकृष्ण के तौर पर काफी ज्यादा पॉपुलर है| स्वप्निल जोशी ने 15 साल की उम्र में भगवान कृष्ण का किरदार बहुत ही शानदार तरीके से निभाया था और अब स्वप्निल जोशी 44 साल के हो चुके हैं और वह फिलहाल फिल्म, टीवी और वेब सीरीज में काम कर रहे हैं|

4- विशाल करवाल

एनडीटीवी इमेजिन पर प्रसारित होने वाला पॉपुलर धारावाहिक ‘द्वारिकाधीश’ में भगवान कृष्ण का किरदार अभिनेता विशाल कारवाल ने निभाया था और इस किरदार में लोगों ने उन्हें बेहद पसंद किया था| वही विशाल पूरे 4 साल तक तेरी दोस्ती से दूर रहने के बाद एक बार फिर से एक्टिंग की दुनिया में वापसी कर रहे हैं और वह जल्द ही आलिया और रणबीर की फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे|

5- धृर्ती भाटिया

साल 2008 में प्रसारित होने वाला टीवी का पॉपुलर धारावाहिक ‘जय श्री कृष्णा’ में बाल कृष्ण का किरदार धृति भाटिया ने निभाया था और धृति भाटिया को इस किरदार में लोगों ने बेहद पसंद किया था| धृति भाटिया ने अपनी बेहतरीन अदाकारी और क्यूटनेस से सभी का दिल जीत लिया था| किस धारावाहिक में काम करने के बाद धृति भाटिया कुछ और धारावाहिकों में भी नजर आई थी हालांकि अब वह कई सालों से अभिनय की दुनिया से दूर है|

6- मेघन जाधव

कलर्स टीवी के ‘जय श्री कृष्णा’ धारावाहिक में युवा कृष्ण का किरदार निभाने वाले अभिनेता मेघन जाधव को भी भगवान कृष्ण के रोल में लोगों का बेशुमार प्यार मिला था| इस धारावाहिक में काम करने के बाद मेघान जाधव ने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है और वह फिलहाल धारावाहिक थोड़ा सा बदलाव थोड़ा सा पानी में काम कर रहे हैं|

7- सौरभ राज जैन

साल 2013 में स्टार प्लस पर प्रसारित हुआ महाभारत लोगों के बीच काफी पॉपुलर हुआ था और इस धारावाहिक में भगवान कृष्ण का किरदार अभिनेता सौरभ राज जैन ने निभाया था| सौरभ राज जैन ने इस किरदार के बदौलत बेशुमार नाम और शोहरत कमाया है| सौरभ राज जैन को साल 2021 में टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो फीयर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 में देखा गया था|

8- म्रुनाल जैन

9x चैनल के सीरियल ‘कहानी हमारे महाभारत की’ में भगवान कृष्ण का किरदार अभिनेता मृणाल जैन ने निभाया था और मृणाल जैन को दर्शकों नहीं भगवान कृष्ण के किरदार ने बेहद पसंद किया था| इस सीरियल के बाद मृणाल जैन ‘बंदिनी’, ‘उतरन’, ‘हिटलर दीदी’, ‘बंधन’, ‘नागार्जुन: एक योद्धा’ जैसे कई पॉपुलर धारावाहिक में नजर आए और अभी भी वह एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव है|

9- सौरभ पांडे

सोनी टीवी के पॉपुलर सीरियल सूर्यपुत्र कर्ण में अभिनेता सौरभ पांडे ने भगवान श्री कृष्ण का किरदार निभाया था और इस किरदार में सौरभ को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला था|

10- गगन मलिक

सोनी टीवी के पॉपुलर धारावाहिक ‘संकट मोचन महाबली हनुमान’ में गगन मलिक ने भगवान श्री कृष्ण का किरदार निभाया था और अपनी बेहतरीन अदाकारी से गगन मलिक ने दर्शकों का दिल जीत लिया था| अभिनेता गगन मलिक को आखरी बार साल 2020 में धारावाहिक विघ्नहर्ता गणेशा में देखा गया था और इस धारावाहिक में गगन मलिक ने सुदामा और शंखचूड़ का रोल निभाया था|

By Anisha