कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने हमारे देश में इन दिनों हर तरफ तबाही मचा रखा है और इस वायरस की चपेट में हर दिन लाखों लोग आ रहे है और वही अस्पतालों में इलाज के अभाव में हर दिन हजारों जिंदगियां खत्म हो रही है और ऐसे में इन दिनों पुरे देश में बेबसी मातम और आंसू के सिवा कुछ नजर ही नहीं आ रहा है |वही कोरोना महामारी के इस बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार ने पुरे देश में एक बार फिर से पिछले साल की तरह लॉकडाउन का एलान कर दिया है ताकि इस वायरस से लोग बच सके और अपने घरनो में अपनों के साथ सुरक्षित रहे |
वही पिछले साल जब हमारे देश में कोरोना की पहली लहर की वजह से लॉकडाउन लगा था तब सारे लोग घर पर ही रहते थे और ऐसे में मनोरंजन के लिए लोग टीवी के साथ चिपके रहते थे और ऐसे में पिछले साल टीवी पर 90 के दशक के सबसे चर्चित सीरियल महाभारत और रामायण को दोबारा टीवी पर प्रसारित किया गया था और इन दोनों ही शो को लोगो ने बेहद पसंद भी किया था |
वही 90 के दशक के महाभारत की बात करें तो जब ये शो पहली बार टीवी पर प्रसारित किया गया था तब इस शो को देखने के लिए लोगो में काफी ज्यादा उत्सुकता देखी गयी थी और जितने देर तक ये शो टीवी पर चलता था उतने समय तक लोग अपने घर पर ही टीवी के सामने ही बैठे रहते थे और बिना लॉकडाउन के ही तरह लॉकडाउन जैसा माहौल बन जाता है और ये शो काफी ज्यादा लोकप्रिय साबित हुआ था |
महाभारत का हर किरदार अपने आप में बेहद ही खास था और वही इस महाभारत में महाबली भीम के किरदार को भी लोगो ने बेहद पसंद किया था और शो में भीम का किरदार निभाया था टीवी के जाने माने एक्टर प्रवीण कुमार सोबती ने जिन्होंने अपने दमदार अभिनय से भीम के किरदार में जान फूंक दिए थे |
वही बात करें एक्टर प्रवीण कुमार सोबती के रियल लाइफ की तो रियल लाइफ में प्रवीण कुमार हमारे देश के एक स्टार खिलाड़ी रह चुके है और इन्होने भारत के लिए एशियन गेम्स में 4 मेडल भी जीते है जिसमे दो गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल शामिल है |बता दे प्रवीण कुमार की लम्बाई 6 फीट है और अपनी इस अच्छे खासे कद के चलते प्रवीण 1960 और 1970 तक हैमर थ्रो और डिस्कस थ्रो के स्टार प्लेयर रहे है |
इसके साथ ही प्रवीण कुमार साल 1968 और 1972 में समर ओलंपिक्स में भारत की और से अगुआई किये थे और वही अपने शानदार खेल प्रदर्शन के चलते इन्हें सीमा सुरक्षा बल (BSF) में डिप्टी कमांडेंट के पद पर जॉब मिल गयी थी और इसी बीच प्रवीण को महाभारत में काम करने का मौका मिला और उन्होंने इसके लिए हां कर दिया और इस शो में इन्हें भीम का किरदार मिल जिसके वजह से प्रवीण को काफी पॉपुलैरिटी हांसिल हुई थी |बता दे इसके पहले प्रवीण कई फिल्मो में भी काम कर चुके थे |
वही बात करें प्रवीण के करियर की तो इन्होने साल 1981 में फिल्म रक्षा से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी और इसके बाद प्रवीण ने कई सुपरहिट फिल्मो में काम किया था और वो बिग बी की फिल्म ‘शहंशाह’ में मुख्तार सिंह के रोल में नजर आये थे |वही फिल्मो के अलावा प्रवीण छोटे पर्दे पर भी कुछ टीवी शो में काम किये है वही साल 1998 तक लगातार फिल्मो और टीवी में काम करने के बाद प्रवीण एक्टिंग जगत से दुरी बना लिए और इन दिनों वो राजनीती के छेत्र में काफी एक्टिव है |