90 के दशक की एक बेहद जानी मानी और कामयाब एक्ट्रेस रही हैं महिमा चौधरी जो के अब बॉलीवुड और फिल्म इंडस्ट्री से दूर हो चुकी हैं| जानकारी के लिए हम आपको बता दें के इन्होने साल 1997 में बॉलीवुड में कदम रखा था और इनकी पहली फिल्म सुभाष घई द्वारा निर्देशित थी जिसका नाम था ’परदेस’| बता दें के इस फिल्म के बाद इन्होने कयती अन्य फ़िल्में भी की थी और एक वक्त महिमा गजब की मशहूर भी हो गयी थी| पर अपने करियर में इतनी कामयाब होने के बाद भी महिमा आज एक सिंगल मदर की तरह अपनी जिंदगी गुज़ार रही है|

आज महिमा के पास जीने की वजह उनकी बेटी है जिनका नाम अरियाना है| बता दें के इनकी बेटी अरियाना दिखने में इन्ही की तरह बेहद क्यूट है और कई बार इन दोनों माँ बेटी को एन्जॉय करते भी साथ देखा गया है| इनकी बेटी अरियाना अभी टीनएजर हैं| बता दें के महिमा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी अधिक सुर्ख़ियों में रही है और इसकी सबसे बड़ी वजह इनकी लव लाइफ रही है जिसमे इन्हें काफी उतार चढ़ाव झेलने पड़े हैं|

महिमा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो साल 2006 में इन्होने शादी का फैसला लिया था और एक जाने माने बिजनेसमैन बॉबी मुख़र्जी संग इन्होने शादी रचाई थी| एक वक्त ऐसा भी आया था जब मीडिया में इन्हें लेकर ऐसी खबरें भी सामने आई थी के महिमा शादी से पहले ही प्रेग्नेंट थी क्योंकि शादी के कुछ ही महीनों बाद इन्होने बेटी को जन्म दिया था| बता दें के इनकी यह शादी भी अधिक वक्त तक नही टिक पायी और वह साल 2013 रहा जब इनकी यह शादी टूट गयी|

शादी टूटने के बाद महिमा नें अकेले रहने और बेटी अरियाना की परवरिश करने का फैसला लिया और आज भी ये एक सिंगल मदर की तरह अपनी बेटी की परवरिश कर रही हैं|

आज की कहें तो महिमा की उम्र लगभग 47 साल हो चुकी है और आज भी अपनी बेटी के साथ मुंबई में रह रही हैं| बता दें के महिमा को आज भी कुछ पब्लिक इवेंट्स में देखा जाता है जहाँ पर बतौर गेस्ट ये पहुँचती है और लगभग सभी जगहों पर इनके साथ इनकी बेटी अरियाना भी नजर आती है|

महिमा की कहें तो एक सिंगल मदर की तरह बेटी की परवरिश करते हुए इनके लिए फिल्मों में काम करना काफी मुश्किल था और इसीलिए इवेंट्स और रियलिटी शोज़ का सहारा लेकर आज ये अच्छी कमाई कर लेती हैं| साथ ही हम आपको बता दें के महिमा अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और वहां पर भी ब्रांड प्रमोशन और एड्स के जरिये ये काफी कमाई करती हैं|

वहीँ अगर बात करें इनके बॉलीवुड में गुज़रे वक्त की तो इन्होने अपने बॉलीवुड करियर में एक से बढकर फ़िल्में की है जिनमे  ‘प्यार कोई खेल नहीं’, ‘कुरुक्षेत्र’, ‘लज्जा’ और ‘ये तेरा घर ये मेरा घर’ जैसी बड़ी फ़िल्में शामिल है| पर आज ये लम्बे वक्त से फिल्म जगत से दूर है और इन्होने अभी के लिए फिल्म जगत में वापसी करने की कोई प्लानिंग नही की है|

By Akash