छोटे पर्दे से  लेकर बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री तक अपनी अदाकारी का जलवा  बिखेरने वाली  जानी-मानी अदाकारा मंदिरा के लिए साल 2021 काफी  मुश्किलों भरा रहा है और हाल ही में बीते जून 2021 में मंदिरा बेदी ने अपने पति राज कौशल को हमेशा के लिए खो दिया था और पति के इस तरह से अचानक दुनिया छोड़ जाने के बाद  घर और परिवार की पूरी जिम्मेदारी मंदिरा बेदी के कंधों पर आ गई है|वही  मंदिरा बेदी इस मुश्किल दौर का सामना  बेहद मजबूती से कर रही है और पति के गुजर जाने के बाद मंदिरा बेदी अकेले ही एक सिंगल मदर बनकर अपने दोनों बच्चों की परवरिश कर रही है  और साथ ही   काम और घर परिवार की भी पूरी जिम्मेदारी बखूबी निभा रही है|

पति राज कौशल को हमेशा के लिए खो देने के बाद मंदिरा बेदी को बहुत बड़ा झटका लगा था लेकिन उन्होंने इस मुश्किल  वक्त में भी  हार नहीं मानी और  इतने बड़े दुख से बाहर निकल कर मंदिरा बेदी ने एक बार फिर से अपने काम पर लौटने का फैसला किया है और मंदिरा बेदी का यह फैसला जानकर उनके फैन्स  अभिनेत्री के हिम्मत की जमकर तारीफ कर रहे हैं| बता दे  फिलहाल मंदिरा बेदी द  लव लाइफ शो के  तीसरे सीजन में नजर आ रही है|

गौरतलब है कि मंदिरा बेदी के पति राज कौशल को गुजरे 4 महीने का समय बीत चुका है और  इसी बीच मंदिरा बेदी ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान  अपने पति राज कौशल को याद करते हुए  बताया कि किस तरह से वह अपने पति राज कौशल के बिना अपनी जिंदगी में आगे बढ़ रही है और इसके अलावा मंदिरा बेदी ने अपने बच्चों को अपनी ताकत बताया है| मंदिरा बेदी ने कहा कि मेरे बच्चे ही मेरी प्रेरणा है | उन्होंने कहा कि लगातार काम करते रहना, खुद को एक बेहतर स्थिति में रखना और हमेशा आगे बढ़ते रहना इन सब चीजों के लिए मुझे मेरे बच्चों से ही प्रेरणा मिली है और आज मैं जो कुछ भी कर रही हूं वह अपने बच्चों के लिए कर रही हूं| मैं अपने बच्चों के लिए ही जिंदा हूं और मेरे बच्चे ही आज मेरी ताकत बन चुके हैं|

मंदिरा बेदी ने आगे कहा कि  मेरा अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना और उसे बेहतर बनाना यह सब कुछ मेरे बच्चों की वजह से ही  संभव हो पाया है और मैं उनके लिए ही हिम्मत जुटाती हूँ  वही मेरी ताकत है| मैं अपने बच्चों के लिए पैसे कमा रही हूं ताकि मैं उनके लिए एक अच्छी मां के साथ  एक अच्छे बाप होने का भी फर्ज निभा सकूँ और  अपने बच्चों को एक बेहतर भविष्य दे सकूं|

अभिनेत्री मंदिरा बेदी इंडस्ट्री की बेहद ही पॉपुलर और टैलेंटेड अभिनेत्रियों में से एक है और 49 साल की मंदिरा बेदी ने  अपने एक्टिंग करियर में टीवी इंडस्ट्री के कई पॉपुलर सीरियल में काम किया है और वही छोटे पर्दे के अलावा मंदिरा बेदी ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी काम किया है| गौरतलब है कि साल 2003 और साल 2007 में मंदिरा बेदी ने क्रिकेट वर्ल्ड कप को भी होस्ट किया था | मंदिरा बेदी इंडस्ट्री की एक जानी-मानी अदाकारा होने के साथ-साथ टीवी होस्ट भी है और  मंदिरा बेदी ने अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब हुई है|

By Anisha