बीते 90 के दशक के कुछ बेहद खूबसूरत और जानी-मानी बॉलीवुड अभिनेत्रियों में शामिल रहीं ऐक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने अपने लुक्स और बेहतरीन एक्टिंग से लाखों फैंस के दिलों में खुद की एक जबरदस्त पहचान बनाई थी और इसके साथ-साथ इंडस्ट्री को भी कोई एक से बढ़कर एक सफल और शानदार फिल्में दी थी, जिस वजह से आज भी लोगों के बीच मनीषा कोइराला की लोकप्रियता बरकरार है|

मनीषा कोइराला की बात करें तो, ना केवल अभिनेत्री ने अपने प्रोफेशनल लाइफ में अच्छी खासी सफलता और लोकप्रियता हासिल की बल्कि इसके साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी अभिनेत्री काफी चर्चाओं में रही, क्योंकि शादीशुदा जिंदगी में अभिनेत्री ने काफी उतार-चढ़ाव भरे दिन देखे और काफी कम समय में ही उनकी शादी भी टूट गई और यहां पर सबसे बड़े ध्यान देने वाली बात यह रही कि अभिनेत्री ने अपने पति को ही अपना दुश्मन बताया|

राजनैतिक परिवार से ताल्लुक रखती हैं मनीषा

सबसे पहले अगर शुरुआती जीवन की बात करें तो, मनीषा कोइराला एक बेहद नामी और प्रतिष्ठित राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखती है, जिनके दादा विश्वेश्वर प्रसाद कोइराला नेपाल के मुख्यमंत्री थे और ऐसे में एक्ट्रेस के लिए अभिनय की दुनिया में अपना कैरियर बनाना भी थोड़ा मुश्किल रहा और अपने सपनों के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी, क्योंकि उनकी मां और परिवार के अन्य सदस्य इसके लिए राजी नहीं थे| लेकिन, वक्त के साथ अभिनेत्री अपने परिवार के सदस्यों को मनाने में कामयाब जरूर हुई|

करियर की शुरुआत में ही साल 1991 में रिलीज हुई फिल्म सौदागर से मनीषा कोइराला ने काफी जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की, और अपनी खूबसूरती और एक्टिंग से एक्ट्रेस ने लाखों दिलों को जीत लिया| इसके बाद मनीषा एक के बाद एक बॉलीवुड की ‘1942 ए लव स्टोरी’, ‘दिल से’, ‘गुप्त’, ‘बॉम्बे’, ‘अग्निसाक्षी’ और ‘मन’ जैसी सफल और शानदार फिल्मों में नजर आई|

महज 2 साल में ही टूट गई एक्ट्रेस की शादी

 

इसी बीच साल 2010 में अभिनेत्री ने नेपाल के रहने वाले सम्राट दहल के साथ शादी रचाई, जो कि एक बिजनेसमैन थे| लेकिन, सिर्फ 2 साल के अंदर ही अभिनेत्री की शादी टूट गई, जिस पर किए गए सवालों के जवाब में अभिनेत्री ने बताया कि- ‘मेरा पति मेरा दुश्मन बन गया है, एक महिला के लिए यह कितना बुरा हो सकता है।’

इस सबके बाद भी मनीषा कोइराला की परेशानियां थमी नहीं और पति से अलग होने के बाद एक्ट्रेस को अपने कैंसर का पता चला| हालांकि, एक्ट्रेस ने अपनी जिंदगी में इस जंग को भी जीत गया और एक बार फिर से उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा|

एक्ट्रेस मनीषा कोइराला आखरी बार बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की बायोपिक संजू में नजर आई थी, जिसमें उन्होंने लीड रोल में नजर आए एक्टर रणबीर कपूर की मां के किरदार को निभाया था और इस फिल्म में अभिनेत्री द्वारा निभाए गए उनके किरदार की खूब जमकर सराहना भी हुई थी| इसके अलावा अगर अभी की कहे तो आने वाले दिनों में जल्द ही मनीषा कोइराला संजय लीला भंसाली की अपकमिंग वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में नजर आने वाली हैं, जिसका एक्ट्रेस के फैंस को भी काफी बेसब्री से इंतजार है|

By Anisha