अपने बेहतरीन कॉमिक अंदाज और लाजवाब कॉमेडी से किसी के भी चेहरे पर मुस्कान ला देने वाले मशहूर अभिनेता और कॉमेडियन राजपाल यादव आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है|साल 1999 में रिलीज हुई फिल्म ”दिल क्या करे” से राजपाल यादव ने हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री में कदम रखा था और इसके बाद उन्होंने अपने करियर में कई फिल्मों में कॉमेडी का तड़का लगाकर गजब की लोकप्रियता हासिल की है|राजपाल यादव का नाम वर्तमान समय में सिनेमा इंडस्ट्री के सबसे टैलेंटेड और लोकप्रिय कॉमेडी एक्टर की सूची में शुमार है |

राजपाल यादव ने अपने एक्टिंग करियर में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्मों में कॉमेडी का तड़का लगाकर दर्शकों को हंसा हंसा कर लोटपोट किया है और उन्होंने फिल्मों में ऐसे कई किरदार निभाए हैं जिन्हें लोग कभी भुला नहीं सकते| राजपाल यादव एक मोस्ट टैलेंटेड कॉमेडी एक्टर होने के साथ-साथ एक बहुत अच्छे अभिनेता भी हैं जिन्होंने कई फिल्मों में लीड रोल भी निभाया है और अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीता है| राजपाल यादव की पर्सनल लाइफ की बात करें तो इनका जन्म 16 मार्च साल 1971 को उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक साधारण से परिवार में हुआ था और इन्होंने अपनी जिंदगी में एक नहीं बल्कि 2 शादियां की है|

आज राजपाल यादव कुल 3 बेटियों के पिता बन चुके हैं और वह अपनी फैमिली के साथ बेहद खुशहाल लाइफ एंजॉय कर रहे हैं| राजपाल यादव भले ही इंडस्ट्री के बेहद पॉपुलर सेलिब्रिटी है परंतु इनका परिवार लाइमलाइट से दूर ही रहता है और ऐसे में आज के अपने इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको राजपाल यादव की दूसरी पत्नी राधा के बारे में कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं

राजपाल यादव की पहली पत्नी की बात करें तो इनकी पहली शादी करुणा नाम की लड़की से हुई थी और इस शादी से राजपाल यादव की एक बेटी भी हुई परंतु बेटी को जन्म देने के दौरान डिलीवरी में आई कॉम्प्लिकेशंस की वजह से राजपाल यादव की पत्नी करुणा इस दुनिया को अलविदा कह गई|

पत्नी के गुजर जाने के बाद कई सालों तक राजपाल यादव अपनी बेटी के साथ सिंगल जिंदगी बिता रहे थे परंतु इसके बाद राजपाल यादव की जिंदगी में प्यार बनकर राधा आई और इन्होंने एक बार फिर से राजपाल यादव की जिंदगी खुशियों से भर दे| राजपाल यादव ने अपनी पहली बेटी ज्योति की शादी साल 2017 में कर दी थी और ज्योति के पति पेशे से एक बैंकर है|

वही बात करें राजपाल यादव की दूसरी पत्नी राधा की तो राधा और राजपाल यादव की उम्र में 9 साल का अंतर है| राजपाल यादव अपनी पत्नी राधा से 9 साल बड़े हैं इसके बावजूद भी इन दोनों के बीच गहरा प्यार और अंडरस्टैंडिंग देखने को मिलती है| वही राधा की हाइट भी राजपाल यादव से शादी है और जहां राजपाल यादव की लंबाई 5 फिट 2 इंच है वही राधा 5 फिट 3 इंच की है| राजपाल यादव और राधा की लव स्टोरी भी बहुत फिल्मी है और इन दोनों की पहली मुलाकात कनाडा में हुई थी जब राजपाल यादव अपनी फिल्म की शूटिंग करने वहां पहुंचे थे| यहीं से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी और फिर जब राजपाल यादव अपनी शूटिंग पूरी करके इंडिया आ गए तब 10 महीने बाद राधा ने भी कनाडा छोड़कर राजपाल यादव के पास आ गई |

साल 2003 में राजपाल यादव और राधा ने शादी रचा ली और इस शादी से राजपाल यादव की दो बेटियां हैं| राजपाल यादव की पत्नी राधा दिखने में बेहद स्टाइलिश और खूबसूरत नजर आती है और सोशल मीडिया पर भी इनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है|

By Anisha