पत्नी से तलाक लेने के लिए संता पहुंचा कोर्ट
जज- तुम्हे तलाक़ क्यों चाहिए?
संता- जज साहब, मेरी पत्नी मुझ से
लहसुन छिलवाती है, प्याज़ कटवाती है और बर्तन मंजवाती है।

जज- इसमें दिक्कत क्या है?
लहसुन को थोड़ा गर्म कर लिया करो आसानी से छील जाएंगे,
प्याज को काटने से पहले फ्रिज में रखा दिया करो,
काटने के समय आंखें नहीं जलेगी।
बर्तन मांजने से 10 मिनिट पहले भरे टब में डाल दिया करो
आसानी से साफ हो जाएंगे।

संता- समझ गया हजूर। अर्जी वापस ही दे दो मेरी
जज- क्या समझे? ..
संता- यही की, आपकी हालत मुझसे
भी ज्यादा खराब है।

एक बार बस के कंडक्टर ने चिंटू से पूछा –
तुम हर रोज दरवाजे के पास ही खड़े रहते हो,
तुम्हारा बाप चौकीदार है क्या?
चिंटू बहुत ही शरारती था।
बोला – तुम हमेशा मुझसे पैसे मांगते रहते हो, तुम्हारा बाप भिखारी है क्या?

एक खूबसूरत लड़की आंखों की समस्या को लेकर डॉक्टर के पास पहुंची
चेक करने के बाद खूबसूरत लड़की की आंखों में आंखें डालकर डॉक्टर बोला
डॉक्टर- जिस तरह अपने प्रेमी को देखती हो, उसी तरह देखना…
खूबसूरत लड़की- पर क्यों
डॉक्टर-आई ड्राप डालना है।

 

एक बुजुर्ग व्यक्ति हर साल अपनी पत्नी से शादी करता था…!
पंडित जी बोले- ऐसा क्यों करते हैं…?
बुजुर्ग बोला- बस एक ही शब्द सुनने की खातिर…!
पंडित जी- कौन सा शब्द…? बुजुर्ग- वही,
जब आप कहते हैं कि लड़के को बुलाओ…!
पंडित जी बेहोश…!

 

“दिल्ली में कुतुब मिनार है” उस समय पप्पू क्लास में सो रहा था…
टीचर – उसके पास गई और उसका कान पकड़ कर पूछी –
बोल तो, मैंने अभी क्या कहा था?
पप्पू – दिल्ली में कुत्ता बीमार है।

 

पुलिसवाला चौराहे पर चेकिंग कर रहा था…
पुलिसवाला (पप्पू से)- इस बैग में क्या है..?
पप्पू- बताते हैं…
पुलिसवाले ने फिर से पूछा- अरे क्या है इसमें..?
पप्पू- बताते हैं… बताते हैं…

डॉक्टर- कैसे हो? शराब पीना बंद किया या नहीं?
मरीज- जी डॉक्टर साहब, बिल्कुल छोड़ दिया है.
बस कोई ज्यादा रिक्वेस्ट करता है तो पी लेता हूं।
डॉक्टर- बहुत बढ़िया… और यह तुम्हारे साथ कौन भाई साहब हैं?
मरीज- जी इनको रिक्वेस्ट करने के लिए रखा हुआ है।

 

डॉक्टर पागल से,डॉक्टर- जब तुम तनाव में होते हो क्या करते हो?
पागल – जी, मंदिर चला जाता हूं…
डॉक्टर- बहुत बढ़िया, ध्यान-व्यान लगाते हो वहां?
पागल – जी नहीं, लोगों के जूते चप्पल मिक्स कर देता हूं,
फिर उन लोगों को देखता रहता हूं…
उनको तनाव में देख कर मेरा तनाव दूर हो जाता है।

 

मालिक ने नौकर से कहा- मैं बाजार जा रहा हूं तुम दुकान का ध्यान रखना,
अगर कोई ऑर्डर दे तो उसे अच्छे से पूरा करना।
कुछ देर के बाद मालिक आया तो उसने नौकर से पूछा- कोई ऑर्डर आया?
नौकर ने कहा- जी हां, आया था,
उसने ऑर्डर दिया कि दोनों हाथ ऊपर करके कोने में खड़े हो जाओ।
मैंने ऑर्डर मान लिया और वह पैसे की तिजोरी उठाकर चला गया।

तीन बच्चों के साथ बस में यात्रा कर रही सरला आंटी से कंडक्टर बोला…
कंडक्टर- मैडम इन बच्चों का टिकट लगेगा, उम्र बताओ?
सरला आंटी- पहले वाले की दो साल, दूसरे वाले की ढाई साल और तीसरे की तीन साल।
कंडक्टर- मैडम टिकट चाहे मत लो, पर झूठ तो मत बोलो।
सरला आंटी- कर्मफूटे,
बीच वाला जेठानी का है, तू टिकट काट, ज्ञान मत बांट।

 

By Akash