एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आ रही है दरअसल बॉलीवुड और टेलीविजन इंडस्ट्री के बेहद मशहूर और टैलेंटेड अभिनेताओं में से एक मिथिलेश चतुर्वेदी अब हमारे बीच नहीं रहे| अभिनेता ने बीते 3 अगस्त 2022 को अपनी अंतिम सांस ली और इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गये |
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अभिनेता मिथिलेश चतुर्वेदी पिछले कई दिनों से दिल की बीमारी से जूझ रहे थे और कुछ दिनों पहले ही मिथिलेश चतुर्वेदी को हार्टअटैक भी आया था| इसके बाद से ही अभिनेता अपने परिवार के साथ लखनऊ शिफ्ट हो गए थे ताकि उन्हें परिवार का साथ मिले और उनकी देखभाल अच्छी तरीके से हो| हालांकि अभिनेता मिथिलेश चतुर्वेदी अब इस दुनिया में नहीं है उन्होंने बीते 3 अगस्त 2022 को मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में अपनी अंतिम सांस ली और सदा के लिए इस दुनिया से रुखसत हो गए|
वहीं अभिनेता मिथिलेश चतुर्वेदी के गुजर जाने की खबर सामने आने के बाद बॉलीवुड से लेकर टेलीविजन इंडस्ट्री तक शोक की लहर दौड़ गई है |मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मिथिलेश चतुर्वेदी की निधन की खबर सबसे पहले उनके दामाद आशीष चतुर्वेदी ने मीडिया को दी थी और उन्होंने अपने ऑफिशियल फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट साझा कर अपने ससुर मिथिलेश चतुर्वेदी के बारे में जानकारी दी थी|
आशीष चतुर्वेदी ने अभिनेता मिथिलेश चतुर्वेदी की कुछ तस्वीरें साझा करते हुए उसके साथ कैप्शन में लिखा था कि,” आप दुनिया के सबसे अच्छे पिता थे और मुझे आपने हमेशा दामाद की तरह नहीं बल्कि एक बेटे की तरह प्रेम दिया है.. ईश्वर आपकी आत्मा को शांति प्रदान करें| वही मिथिलेश चतुर्वेदी के बारे में यह खबर सामने आने के बाद हर तरफ गम का माहौल बन गया है और लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं|
बता दे मिथिलेश चतुर्वेदी मनोरंजन की दुनिया के एक बेहद पापुलर और टैलेंटेड कलाकार थे और पिछले कई सालों से मिथिलेश चतुर्वेदी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री और टीवी जगत से जुड़े हुए थे| मिथिलेश चतुर्वेदी नई फिल्मों में ज्यादातर साइड रोल ही निभाया था हालांकि अपने अभिनय के दम पर इन्होंने इंडस्ट्री में अपनी एक खास पहचान बनाई थी|
मिथिलेश चतुर्वेदी ने अपने एक्टिंग करियर में ‘कोई मिल गया’, सनी देओल के साथ ‘गदर एक प्रेम कथा’, ‘सत्या’, ‘बंटी और बबली जैसी कई सुपर डुपर हिट फिल्मों में अभिनय किया है और इतना ही नहीं अभिनेता मिथिलेश चतुर्वेदी ने सलमान खान के साथ फिल्म रेडी में भी काम किया है इस फिल्म में मिथिलेश चतुर्वेदी ने सलमान खान के चाचा का रोल निभाया था| उनकी भूमिका को इस फिल्म में काफी ज्यादा सराहा गया था और सलमान खान के अलावा इन्होंने बॉलीवुड के कई दिग्गज अभिनेताओं के साथ स्क्रीन शेयर किया है|
मिथिलेश चतुर्वेदी ने साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म भाई भाई से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था और इसके बाद इन्होंने अपने अभिनय करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में अपना अहम योगदान दिया है| वही फिल्मों के अलावा मिथिलेश चतुर्वेदी टेलीविजन इंडस्ट्री के भी एक जाने-माने अभिनेता थे और इन्होंने टीवी के कई पॉपुलर धारावाहिकों में काम किया है|
हाल ही में मिथिलेश चतुर्वेदी को वेब सीरीज स्कैम 1992 में भी देखा गया था और उनकी अदाकारी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था|वही 67 साल की उम्र में मिथिलेश चतुर्वेदी इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गए और खबरों के मुताबिक अभिनेता ने अपने जीते जी कुछ वेब सीरीज भी साइन की थी जिसमें वह काम करने वाले थे हालांकि इन वेब सीरीज का नाम अभी तक सामने नहीं आया है|