अपने बेहतरीन अभिनय और दमदार डायलॉग डिलीवरी के दम पर लाखों दर्शकों के दिलों में आज अपनी एक अहम पहचान बना चुके बॉलीवुड के बेहद मशहूर और जाने-माने अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती आज राजनीति की दुनिया में भी अपनी एक हम पहचान बना चुके हैं| मिथुन चक्रवर्ती की बात करें तो, आज वह एक सफल अभिनेता होने के साथ-साथ एक सफल राजनेता के रूप में भी अपनी पहचान रखते हैं, इसी वजह से आज मिथुन चक्रवर्ती गजब की दौलत और शोहरत भी हासिल कर चुके हैं|

अगर असल जिंदगी की बात करें तो आज मिथुन चक्रवर्ती एक बेहद ही शानदार और लग्जरीयस लाइफस्टाइल से रहते हैं और साथ ही बताते चलें, आज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती का नाम इंडस्ट्री के कुछ सबसे अमीर अभिनेताओं की सूची में भी दर्ज है| आज मिथुन चक्रवर्ती की नेटवर्क तकरीबन 40 मिलीयन डॉलर्स के करीब है, जो भारतीय रुपयों में लगभग ढाई सौ करोड़ रुपयों से भी अधिक के बराबर है|

बॉलीवुड कैरियर के अलावा मिथुन चक्रवर्ती की कमाई का सबसे बड़ा स्रोत उनका होटल का बिजनेस है, जहां से अभिनेता करोड़ों की कमाई करते हैं| जानकारी के लिए बता दें, अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती देश के मशहूर मोनार्क ग्रुप ऑफ़ होटल्स के मालिक हैं, जिनमें से दो 5 स्टार लग्जरी होटल्स हैं, जोकि उटी और मसीनागुड़ी में स्थित है|

और इस बात से तो हम सभी वाकिफ हैं कि तमिलनाडु का छोटा सा पहाड़ी एरिया उटी हमारे देश का कितना बड़ा और जाना माना हिल स्टेशन और हॉलिडे डेस्टिनेशन है|

अगर मिथुन चक्रवर्ती के उटी में बने शानदार और लग्जरी होटल की बात करें तो, इनका यह होटल अंदर से लेकर बाहर तक बहुत ही बेहतरीन तरीके से डिजाइन किया गया है| ऊटी की हरी-भरी खूबसूरत वादियों में बना मिथुन चक्रवर्ती का यह पूरा होटल सफेद और लाल रंग में नजर आता है, इसकी खूबसूरती देखते ही बनती है|

बाहर से बेहद ही भव्य और विशाल सा दिखने वाला मिथुन चक्रवर्ती का यह होटल अंदर से भी बेहद ही आलीशान है, जिसमें कई सारी एक से बढ़कर एक सुख सुविधाएं मौजूद हैं|

इसके अलावा खूबसूरती और डिजाइनिंग के मामले में भी अंदर से मिथुन चक्रवर्ती का यह होटल आसानी से किसी का भी दिल जीत सकता है|

जिसमें तकरीबन 59 प्रीमियम रूम और 4 लग्जरी फर्निश्ड सूट्स मौजूद है| और इसके साथ साथ मिथुन दा के इस होटल में एक इनडोर स्विमिंग पूल एरिया और हेल्थ फिटनेस सेंटर सहित प्ले जोन, किड्स जोन, मल्टीक्यूज़ीन रेस्टोरेंट्स, मिडनाइट का उपाय बार और डिस्को जैसी सुविधाएं भी मौजूद है| होटल के बाहरी हिस्से में एक बड़ा सा गार्डन एरिया होने के साथ-साथ होटल के अंदर ही एक हेलीपैड भी बनाया गया है|

आज भी मिथुन चक्रवर्ती अक्सर अपने परिवार के सभी सदस्यों के साथ जब भी लंबी छुट्टियों पर निकलते हैं तो कई बार उन्हें अपनी इसी होटल में छुट्टियां इंजॉय करते हुए देखा जाता है| अभिनेता के मुताबिक वह ऊटी की खूबसूरती पर इस कदर फिदा हो गए थे कि उन्होंने वहीं पर बसने का फैसला ले लिया था, लेकिन बॉलीवुड कैरियर के वजह से उनका मुंबई में रहना थोड़ा मुश्किल था, जिस वजह से उन्होंने वहां पर अपना होटल का बिजनेस स्टार्ट कर दिया|

By Akash