बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार कहे जाने वाले राजेश खन्ना आज हमारे बीच नहीं हैं परंतु उनसे जुड़े किस्से कहानियां आज भी लोगों के दिलो-दिमाग में बसी हुई है और वही अभिनेता से जुड़े हर बड़ी छोटी बात जानने के लिए उनकी प्रशंसक हमेशा बेकरार रहते हैं| आज की अपने इस आर्टिकल में हम आपको राजेश खन्ना से जुड़े कैसा है दिलचस्प किस्सा बताने जा रहे हैं जोकि काका के बंगले ‘आशीर्वाद’ से जुड़ा हुआ है| आपको बता दें सुपरस्टार राजेश खन्ना ने आशीर्वाद बंगला बॉलीवुड के लीजेंडरी स्टार राजेंद्र कुमार थे उस दौर में 3.5 लाख रुपए में खरीदा था|

कहा जाता है कि राजेंद्र कुमार के द्वारा इस बंगले को खरीदे जाने से पहले लोग इस दो मंजिला बंगले को भूत बंगला कहा करते थे परंतु जब राजेंद्र कुमार ने मुंबई के कार्टर रोड स्थित इस बंगले को खरीद कर इसमें अपना कदम रखें तब इस बंगले के किस्मत ही पलट गई| अभिनेता राजेंद्र कुमार बॉलीवुड के सबसे सफल और लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक थे और इनके लगभग सभी फिल्में सुपरहिट साबित होती थी आज बॉक्स ऑफिस पर हफ्तो चलती थी| यही वजह है कि उस जमाने में राजेंद्र कुमार को जुबली स्टार के रूप में जाना जाता था|

राजेंद्र कुमार ने जब इस बंगले को खरीदा था तब उन्होंने अपने आशियाने का नाम ‘डिंपल’ रखा था| हालांकि कुछ समय के बाद राजेंद्र कुमार ने मुंबई के पाली हिल इलाके में अपना एक और आलीशान बंगला खरीद लिया और इस बंगले का नाम भी उन्होंने डिंपल ही रखा था| कहा जाता है कि जब राजेंद्र कुमार ने नया बंगला खरीद लिया तब उन्होंने अपने पुराने बंगले को बेचने का फैसला किया और वही जब राजेंद्र कुमार के कार्टर रोड स्थित बंगले के बिकने क खबर राजेश खन्ना को हुई तब उन्होंने इस बंगला को अपना बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी|

दरअसल बॉलीवुड अभिनेता राजेश खन्ना असल जिंदगी में चमत्कारों पर बेहद विश्वास रखते थे और इसी वजह से राजेंद्र कुमार का बंगला खरीदने के लिए उन्होंने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया था और इस बंगला को खरीदने के बाद राजेश खन्ना को जिस चीज की उम्मीद थी असल में वैसा ही हुआ | राजेंद्र कुमार का यह बंगला खरीदने के बाद जब राजेश खन्ना ने इस बंगले में अपना कदम रखा तब उनकी भी किस्मत चमक को थी और वह बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार के रूप में पहचाने जाने लगे|

राजेश खन्ना ने इस बंगले को खरीद कर इस बंगले को ‘आशीर्वाद’ नाम दिया और इस बंगले में राजेश खन्ना ने अपने जिंदगी के अच्छे बुरे सभी पल गुजारे थे और यह बात भी किसी से छिपी नहीं है की अपनी जिंदगी का सबसे बुरा दौर भी राजेश खन्ना ने अपने बंगले आशीर्वाद में ही काटा था |आपको बता दें सन 2012 में कैंसर से जंग हारने के बाद बॉलीवुड के पहले सुपर स्टार राजेश खन्ना इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गए थे और उनके बंगले ‘आशीर्वाद ‘से आज भी एक्टर की ढेरों यादे जुड़ी हुई है|

By Anisha