हिंदी फिल्म जगत के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र आज इंडस्ट्री के कुछ ऐसे अभिनेताओं में शामिल है, जिन्होंने अपने फिल्मी कैरियर में ना केवल गजब की दौलत और शोहरत हासिल की है, बल्कि आज फिल्म इंडस्ट्री से दूर होते हुए भी वह अक्सर खबरें और सुर्खियों में छाए रहते हैं| पर अपनी आज की इस पोस्ट में हम धर्मेंद्र के बारे में नहीं बल्कि, उन्हीं के छोटे बेटे बॉबी देओल के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने पिता धर्मेंद्र के नक्शे कदम पर चलते हुए एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था, लेकिन उन्हें अपने पिता के मुकाबले इतनी अधिक कामयाबी हासिल नहीं हो पाई|

बॉबी देओल की बात करें तो, इतने बड़े सुपरस्टार अभिनेता के बेटे होते हुए भी उनका बॉलीवुड कैरियर फ्लॉप रह गया, जिस वजह से काफी लंबे वक्त तक उन्होंने काम से ब्रेक भी ले रखा था| लेकिन अब एक बार फिर से बॉबी देओल लेकर काफी एक्टिव हो चुके हैं, और इस बार ने एक बिल्कुल ही बदले हुए नए अंदाज में देखा जा रहा है, जिसे उनके फैंस बॉबी 2.0 कह रहे हैं| अभी हाल ही में बीते साल 2020 में, बॉबी देओल ने आश्रम वेब सीरीज के जरिए अपना कमबैक किया था, जिसमें अपने बेहतरीन अभिनय से बॉबी देओल ने लाखों दर्शकों का दिल जीत लिया और थैंक्स की भारी डिमांड के बाद आश्रम 2 भी रिलीज की गई|

आश्रम वेब सीरीज के अलावा बॉबी देओल को फिल्म क्लास ऑफ 13 अलग हॉस्टल में भी देखा गया था, और इन प्रोजेक्ट में भी बॉबी देओल का सराहनीय अभिनय देखने को मिला था, जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया है और ऐसे में हम यह कह सकते है कि अब ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर बॉबी देओल जमकर धूम मचा रहे हैं|

बॉबी देओल के बेहतरीन कमबैक और उनके दमदार अभिनय को एक तरफ जहां लाखों फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं और उनकी काफी सराहना कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ बॉबी देओल की मां प्रकाश कौर को उनका काम पसंद नहीं आया है| ऐसा इसलिए क्योंकि अभी हाल ही में रिलीज हुई उन तमाम फिल्मों और वेब सीरीज में बॉबी देओल ने नेगेटिव रोल को ही निभाया है|

प्रकाश कौर ने बॉबी देओल के आश्रम और लव हॉस्टल को जब देखा, तो वह उनके काम से अधिक खुश नहीं हुई| ऐसे में सिर्फ बॉबी देओल के इन प्रोजेक्ट्स के प्रोमो को देखने के बाद उनकी मां प्रकाश कौर ने ऐसा कह दिया कि- ‘आय हाय ये कैसा काम किया है तूने।’

अभी हाल ही में हुए एक इंटरव्यू के दौरान बॉबी देओल ने बताया था कि ऐसा ही कुछ एक बार धर्मेंद्र के साथ भी हुआ था जब उनकी दादी ने अपने बेटे धर्मेंद्र को एक फिल्म में नेगेटिव रोल को निभाते हुए देखा था, उसके बाद व 20 प्रीमियर में ही फिल्म को अधूरी छोड़कर निकल गई थी|

वर्कफ्रंट की बात करें तो, साल 1995 में आई बॉलीवुड फिल्म बरसात के जरिए बॉबी देओल ने इंडस्ट्री में कदम रखा था, जिसके बाद इन्होंने अपने कैरियर में बादल, सोल्जर, हाउसफुल 4, रेस 3 और अपने जैसी कुछ फिल्मों में काम किया था|

By Akash