हिंदी सिनेमा जगत की बेहद हसीन और मशहूर अदाकारा नरगिस  3 मई साल 1981 को इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गई थी और आज नरगिस को गुजरे हुए पूरे 40 साल बीत चुके हैं लेकिन आज भी नरगिस अपनी बेहतरीन अदाकारी खूबसूरती और फिल्मों के लिए याद की जाती है|  नरगिस का फिल्मी कैरियर बेहद ही शानदार रहा है और इन्होंने अपने एक्टिंग करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट और  यादगार फिल्मों में अभिनय किया है और बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री पर लंबे समय तक  राज की थी| नरगिस  हिंदी सिनेमा जगत की सबसे कामयाब अभिनेत्री के रूप में भी जानी जाती थी और जब बॉलीवुड में नरगिस का कैरियर बुलंदियों पर था उस वक्त बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सुनील दत्त ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी|

बता दे  साल 1957 में रिलीज हुई  बॉलीवुड की सबसे बड़ी सुपरहिट और ऐतिहासिक फिल्म मदर इंडिया के सेट पर पहली बार नरगिस की मुलाकात सुनील दत्त से हुई थी और इस फिल्म के शूटिंग के दौरान ही दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी और दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा था  जिसके बाद साल 1958 में नरगिस ने सुनील दत्त के साथ शादी रचा ली |

इन दोनों की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर और लोकप्रिय जोड़ियों में से एक थी| नरगिस और सुनील दत्त की प्रेम कहानी काफी दिलचस्प रही थी और इनके शादी से जुड़ा एक किस्सा भी काफी ज्यादा मशहूर हुआ था और आज हम आपको नरगिस और सुनील दत्त के शादी से जुड़े उसी किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं|

बता दे अभिनेता सुनील दत्त  नरगिस से बेहद प्यार करते थे और वो कही भी जाते तो  हमेशा नरगिस के लिए बड़े शौक से साड़ियां खरीदते थे  परंतु सुनील दत्त जो भी साड़ियां खरीद कर नरगिस को देते थे उनमें से एक भी साड़ी  नरगिस नहीं पहनती थी बल्कि वो सिर्फ  सुनील दत्त के द्वारा लाई हुई साड़ियों को चूम कर अलमारी में रख देती थी |

वही एक बार जब  सुनील दत्त ने नरगिस को  अपने पसंद की साड़ी खरीद कर दी तब उन्होंने देखा कि नरगिस ने उस  साड़ी को चूम कर अलमारी में रख दी |फिर  सुनील दत्त ने नरगिस से पूछा कि आखिर क्यों उनकी दी हुई कोई भी साड़ी वह नहीं पहनती और उन्हें सजा कर अलमारी में रख देती है?

सुनील दत्त के इस सवाल का जवाब देते हुए  नरगिस ने मुस्कुराते हुए कहा कि वो  उनके लिए जो भी साड़ियां खरीद कर लाते हैं वह साड़ियां उन्हें जरा भी पसंद नहीं आती और इसी वजह से वो उन  साड़ियों को सिर्फ चूम कर अलमारी में  संभाल कर रख देती है क्योंकि वो  साड़ियां उनके लिए उनके पति लाए होते हैं और उनके लिए साड़ियां बेहद खास होती है| वही नरगिस की यह बात सुनकर खुद सुनील दत्त भी मुस्कुरा देते हैं|

नरगिस और सुनील दत्त के 3 बच्चे

बताते चलें  अभिनेता सुनील दत्त  और शादी के बाद 11 मार्च साल 1958 को नरगिस के साथ शादी के बंधन में बंधे थे और  शादी के बाद इस कपल के 3 बच्चे हुए  जिनका नाम संजय दत्त, प्रिया दत्त, और नम्रता दत्त जिनमें से सुनील दत्त और नरगिस के बेटे संजय दत्त ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में काफी ज्यादा नाम कमाया है और वह इंडस्ट्री की सफल अभिनेता के रूप में जाने जाते हैं|वही  सुनील दत्त की पत्नी नरगिस शादी के 23 साल बाद 3 मई सन 1981 को कैंसर की जंग हारने के बाद इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गई थी|

By Anisha