ओटीटी प्लेटफॉर्म की जब से हमारे देश में शुरुआत हुई है तब से लोग फिल्मों से ज्यादा वेब सीरीज को देखना पसंद करते हैं और इन वेब सीरीज की लोकप्रियता पिछले कुछ सालों में काफी ज्यादा बढ़ी है और वही ओटीटी प्लेटफॉर्म के माध्यम से ही कई नए कलाकारों को भी इंडस्ट्री में नाम और शोहरत कमाने का मौका मिला है और आज हम बात करने जा रहे हैं अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की जिनका बॉलीवुड करियर तो कुछ खास नहीं रहा परंतु वेब सीरीज के जरिये नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में काफी ज्यादा नाम कमाया है|

बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने  अपनी बेहतरीन अदाकारी से हमेशा ही दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हुए हैं और नवाज़ुद्दीन सिद्धकी का नाम बॉलीवुड के उन अभिनेताओं के लिस्ट में शुमार है जो कि अपने दमदार अभिनय से अपने किरदार को जीवंत करने में  माहिर है| नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने  बॉलीवुड से लेकर डिजिटल पर्दे पर  अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया है परंतु इसी बीच नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने करियर को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है जिसकी वजह से नवाजुद्दीन सिद्दीकी काफी ज्यादा सुर्खियों में आ गए हैं और उनके फैंस भी काफी निराश है|

दरअसल इन दिनों ऐसी खबरें सामने आ रही है कि बॉलिवुड अभिनेता  और डिजिटल प्लैटफॉर्म पर ‘सेक्रेड गेम्स’, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ जैसी सुपरहिट वेब सीरीज देने वाले  अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक  बड़ा फैसला लिया है जिसकी वजह से अभिनेता के फैंस काफी ज्यादा निराश हैं दरअसल नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ओटीटी प्लेटफॉर्म को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है और अब वह कभी भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करते हुए नजर नहीं आएंगे |नवाजुद्दीन सिद्दीकी के इस बड़े फैसले की क्या वजह है इसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं

दिखाने के लिए कुछ बचा ही नहीं

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हाल ही में मीडिया को दिए गए अपने एक इंटरव्यू के दौरान ये बताया है कि अब डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर केवल फालतू और घटिया क्वालिटी के कंटेंट पर काम किया जा रहा है और अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अच्छे शोज नहीं बन रहे हैं और यहां पर या तो फालतू कंटेंट दिखाए जा रहे हैं या फिर पुराने शोज के सीक्वल बन रहे हैं और ऐसे में अब ओटीटी प्लेटफॉर्म के पास कुछ भी नया और अच्छा कंटेंट दिखाने के लिए नहीं बचा है|

सो-कॉल्ड कलाकारों के लिए धंधा

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने आगे बताया कि जब मैंने  सैक्रेड गेम्स में काम किया था उस वक्त मैं  डिजिटल प्लेटफॉर्म को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटिड था  और किस प्लेटफार्म पर नए टैलेंट्स को भी काम करने का मौका दिया जा रहा था परंतु समय के साथ सब कुछ बदल गया है और यहां भी अब ऐसा नहीं हो रहा है बल्कि अब डिजिटल प्लेटफॉर्म भी सो – कॉल्ड कलाकारों के लिए  सिर्फ पैसे कमाने का जरिया बन चुका है और इसी वजह से कंटेंट की क्वालिटी भी अब  खत्म होती जा रही है|

ओटीटी शोज को झेलना भी मुश्किल

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने इस इंटरव्यू के दौरान आगे बताया कि अब  डिजिटल शोज को  झेलना भी मुश्किल सा लगने लगा है और इस वजह से वह इस तरह के बेकार कंटेंट का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं| बता दे नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने केवल डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम  ना करने का फैसला किया है और वह बॉलीवुड फिल्मों में अभी भी अभिनय करेंगे|

By Anisha