आज साउथ फिल्म इंडस्ट्री की टॉप अभिनेत्रियों में गिनी जाने वाली एक्ट्रेस नयनतारा अपनी खूबसूरती और बेहतरीन एक्टिंग के दम पर साउथ सिनेमा को कई एक से बढ़कर एक सफल और शानदार फिल्मों का तोहफा दे चुके हैं और अपनी इन्हीं फिल्म कदम पर अभिनेत्री ने अभिनय की दुनिया में गजब की सफलता और लोकप्रियता भी हासिल की है, जिस वजह से आज इंडस्ट्री की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेज में शामिल होने के साथ-साथ नयनतारा इंडस्ट्री की कुछ सबसे पॉपुलर अभिनेत्रियों में भी शुमार है|
नयनतारा आज एक तरफ जहां कई सारे प्रोड्यूसर और डायरेक्टर इसके लिए उनकी पहली पसंद है, वहीं दूसरी तरफ कई और ऐसे ही बड़े बड़े सितारे भी मौजूद हैं, जो नयनतारा के साथ स्क्रीन शेयर करने में काफी दिलचस्पी रखते हैं” यही वजह है कि आज नयनतारा साउथ फिल्म इंडस्ट्री की लेडी सुपरस्टार कही जाती हैं”
ऐसे में अपनी आज की इस पोस्ट के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि नयनतारा ने अपने एक्टिंग करियर के दम पर सफलता के किस मुकाम को हासिल किया है और आज उनके पास कितनी संपत्ति मौजूद है…
अगर प्राप्त जानकारियों की मानें तो ऐसा बताया जाता है कि नयनतारा के पास वर्तमान समय में तकरीबन 165 करोड़ रुपयों की संपत्ति मौजूद है, और आज एक्ट्रेस फिल्मों के अलावा विज्ञापनों से भी काफी अच्छी खासी कमाई करती हैं”
आज एक तरफ जहां नयनतारा फिल्मों में नजर आने के लिए तकरीबन 8 से 10 करोड़ रुपए लेती हैं, वहीं दूसरी तरफ से एक विज्ञापन में नजर आने के लिए नयनतारा लगभग 5 से 6 करोड रुपए की फीस चार्ज करती हैं” इसके अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट से भी नयनतारा अच्छी खासी कमाई कर लेती हैं|
ऐसे में आज नयनतारा के पास खुद का एक बेहद शानदार और लग्जरीयस बंगला मौजूद है, जो न केवल बाहर से देखने में बेहद भव्य व शानदार है, बल्कि इसके साथ-साथ आज अंदर से भी नयनतारा का यह बंगला बेहद खूबसूरत और आलीशान है, जिसके कई हिस्सों को उन्होंने खुद अपने हिसाब से और कस्टमाइज तरीके से डिजाइन कराया है” इसके अलावा आज कोच्चि में नयनतारा का एक शानदार फ्लैट मौजूद है”
इन प्रॉपर्टीज के अलावा नयनतारा आज गाड़ियों की भी काफी शौकीन है, और ऐसे में आज उनके कार कलेक्शन में 76 लाख की बीएमडब्ल्यू X5 और 1.76 करोड़ की बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज से लेकर 60 लाख की ऑडी टीटी रोडस्टर जैसी बेहद महंगी और लग्जरी गाड़ियां मौजूद है”
आज नयनतारा से जुड़ी एक और बेहद अहम और दिलचस्प बात जो काफी कम लोगों को पता है, वह यह है कि अपनी जिंदगी के शुरुआती वक्त में उन्होंने एक अभिनेत्री बनने का सपना नहीं देखा था, बल्कि वह तो अपनी लाइफ में एक चार्टर्ड अकाउंटेंट करना चाहती थी” लेकिन, उन्हीं दिनों जब डायरेक्टर सथ्यन एंथिक्कड ने उन्हें देखा तो उन्होंने नयनतारा को फिल्म’ मनासिनक्कारे’ के लिए अप्रोच किया”
हालांकि, नयनतारा की यह पहली फिल्म इतनी अधिक सक्सेसफुल नहीं रही, लेकिन इससे उनकी अभिनय की दुनिया में रुचि जरूर आ गई, जिसके बाद उन्होंने कुछ और फिल्में ट्राई की और देखते ही देखते आज उनके कैरियर में तकरीबन 75 से अधिक फ़िल्में शामिल हो चुकी हैं” इनमें से नयनतारा की कई सारी फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुई और गुजरते वक्त के साथ एक्ट्रेस सफलता की सीढ़ियां चढ़ती गई”