Indian Bollywood film actor Sameer Soni (L) and wife Neelam Kothari showcase designer Vikram Phadnis as they walk the ramp for Gitanjali’s BETI Foundation during the First Day of India International Jewellery Week 2012 (IIJW) in Mumbai on August 19, 2012. AFP PHOTO (Photo credit should read STR/AFP/GettyImages)

बीते 90 के दशक में कई एक से बढ़कर एक शानदार बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकी बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस एक्ट्रेस नीलम कोठारी ने बीती 24 जनवरी, 2022 की तारीख को अपनी शादी की 11 वीं सालगिरह सेलिब्रेट की है| इस खास मौके पर अभिनेत्री को कई बॉलीवुड सितारों के साथ-साथ लाखों फैंस ने सालगिरह के इस खास मौके पर शुभकामनाएं दी हैं|

और ऐसे में अपनी आज की इस पोस्ट के जरिए हम एक्ट्रेस नीलम कोठारी की असल जिंदगी के बारे में ही बात करने जा रहे हैं, और आपको इनकी निजी और शादीशुदा जिंदगी से जुड़ी बातों से रूबरू कराने जा रहे हैं…

नीजी समारोह में रचाई थी शादी

सबसे पहले अगर शादीशुदा जिंदगी की बात करें तो, अभिनेत्री ने बीते साल 2011 में एक निजी समारोह में अभिनेता समीर सोनी के साथ शादी रचाई थी, जो कि समीर सोनी के साथ-साथ नीलम कोठारी के लिए भी उनकी दूसरी शादी थी| बात करें अगर समीर सोनी की, तो एक तरफ जहां वह बॉलीवुड के साथ-साथ टीवी इंडस्ट्री में भी एक अभिनेता के रूप में अपनी पहचान रखते हैं|

वहीं दूसरी तरफ नीलम कोठारी भी अपने वक्त की सफल बॉलीवुड अभिनेत्रियों में शामिल है| हालांकि, अपनी शादी के बाद नीलम कोठारी अब एक्टिंग की दुनिया से दूर हो चुकी हैं, और अब एक फेमस ज्वेलरी डिजाइनर बन चुकी हैं|

कैसे हुई दोनों की मुलाकात

बात करें अगर समीर सोनी और नीलम कोठारी की पहली मुलाकात की तो साल 2007 में पहली बार एकता कपूर के जरिए इन दोनों की पहली मुलाकात हुई थी| इस बात की जानकारी खुद समीर सोनी ने अपने एक इंटरव्यू में दी थी, जहां उन्होंने बताया था कि नीलम ने एकता से कहा था कि वह उनके एक अच्छे दोस्त हैं, इसके बाद एकता से उन्हें यह मैसेज मिला था|

और फिर एकता कपूर ने एक पार्टी रखी थी, जहां पर नीलम कोठारी और समीर सोनी दोनों ही पहुंचे थे और इसी पार्टी में एकता कपूर ने दोनों की जान पहचान कराई थी|

फ़िल्मी अंदाज़ में हुई पहली डेट

समीर ने आगे बताया कि एक रात उन्होंने नीलम कोठारी को 2:00 बजे कॉल किया था, और तब उन्होंने उनका फोन नहीं उठाया था| जिसके बाद समीर ने उन्हें मैसेज किया था कि क्या वह कॉल बैक करने में यकीन नहीं करती? जिसके बाद नीलम कोठारी ने अगले दिन ही उन्हें फोन किया था, जिसके बाद पहली बार यह दोनों डेट पर गए थे|

और फिर आखिरकार कुछ वक्त तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद, 24 जनवरी, 2011 को हमेशा के लिए इन दोनों ने शादी का फैसला लिया था| अपनी शादी के लगभग 2 सालों बाद, यानी साल 2013 में एक्ट्रेस नीलम कोठारी ने 2 सितंबर को एक बेटी को गोद भी लिया था, जिनका नाम अहाना है|

गोविंदा के साथ रहा अफेयर

वहीं अगर वर्कफ्रंट की बात करें तो, नीलम कोठारी ने साल 1984 में आई बॉलीवुड फिल्म जवानी के जरिए हिंदी फिल्म जगत में कदम रखा था| हालांकि यह फिल्म फ्लॉप हो गई लेकिन इस फिल्म में नीलम के अभिनय को दर्शकों ने काफी पसंद किया|

इसके अलावा असल जिंदगी में नीलम कोठारी का नाम बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा के साथ भी जुड़ा था, और कई फिल्मों में एक दूसरे के साथ नजर आए इन दोनों की जोड़ी को दर्शकों का भी काफी प्यार मिला था| इसके बाद असल जिंदगी में भी इन दोनों सितारों का अफेयर चला था लेकिन क्योंकि उन दिनों गोविंदा, सुनीता को डेट कर रहे थे, इस वजह से उन्होंने ही इस रिश्ते से कदम पीछे हटा लिया|

By Akash