बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत सिंगिंग सेंसेशन नेहा कक्कड़ आज देश भर में अपनी आवाज के दम पर तगड़ी पहचान हासिल कर चुकी हैं| नेहा कक्कड़ की बात करें तो आज यह एक सिंगर होने के बावजूद किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस जितनी मशहूर है| और इस बात का अंदाजा आप सिर्फ इनके सोशल मीडिया अकाउंट को देखकर लगा सकते हैं जहां इनके लाखों चाहने वाले मौजूद हैं| वहीं अगर इनके फॉलोअर्स पर नजर डालें तो इस मामले में नेहा कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेज से भी आगे नजर आती हैं|

नेहा कक्कड़ अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी एक्टिव रहती हैं और यहां इन्हें अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो शेयर करते देखा जाता है| और अपनी आज की इस पोस्ट में भी हम नेहा कक्कड़ के शेयर की गई एक ऐसी ही पोस्ट के बारे में बात करने जा रहे हैं जो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है|

जानकारी के लिए बता दें अभी बीते दिनों ही नेहा कक्कड़ ऋषिकेश पहुंची थी जो कि इनका जन्म स्थान रहा है| और वहां से नेहा ने कई बेहतरीन तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम में अकाउंट पर शेयर की थी| इन्हें शेयर करते हुए नेहा कक्कड़ ने कैप्शन में लिखा था-‘ उस शहर की तस्वीरें, जहां मैं पैदा हुई थी| खुश किस्मत हूं, नेचर लवर’ इन तस्वीरों को नेहा के फैंस भी काफी पसंद कर रहे हैं और इनकी इन तस्वीरों पर लाखों लाइक्स और कमेंट भी आ चुके हैं|

बता दे, नेहा कक्कड़ ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में दो तस्वीरें शेयर की थी जिनमें पहली तस्वीर नेहा कक्कड़ के उस घर की थी जहां इनका जन्म हुआ था| नेहा का वह घर बेहद ही साधारण और छोटा सा था| वह इस पोस्ट की दूसरी तस्वीर में नेहा ने अपने उस नए बंगले की तस्वीर शेयर की है जैसे नेहा ने अभी हाल ही में ऋषिकेश में खरीदा था|

नेहा के पुराने घर को देखते हुए आराम से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है के नेहा ने आज इस मुकाम को हासिल करने के लिए कितनी मेहनत की है और कितने उतार-चढ़ाव भरे दिनों को देखने के बाद एक्ट्रेस आज यह कामयाबी हासिल कर पाई है| सोशल मीडिया पर इन दिनों नेहा कक्कड़ अपनी इसी ट्रांसफॉरमेशन को लेकर इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है|

अगर शुरुआती दिनों की बात करें तो नेहा कक्कड़ का जन्म एक बिहारी साधारण परिवार में हुआ था और काफी कम उम्र में नेहा को घर परिवार के जिम्मेदारियां उठानी पड़ी थी| महज 4 साल की उम्र में नेहा कक्कड़ माता की चौकी में गाना गाकर पैसे कमाने जाती थी| इनके परिवार में कुल 5 सदस्य थे जो एक छोटे से किराए के मकान में रहते थे| उन दिनों नेहा के पिता उन्हीं के कॉलेज के सामने एक समोसे की दुकान लगाया करते थे और इसी वजह से गृहखर्च की पूर्ति भी नहीं हो पाती थी|

हालांकि आज अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर नेहा कक्कड़ ने गजब की दौलत और शोहरत हासिल कर ली है और नेहा आज लाखों युवाओं के लिए एक मिसाल बन चुकी हैं|

By Akash