पत्नी ने रात को 2 बजे नींद से उठाकर पूछा…
पत्नी – बताना जरा 2003 वर्ल्ड कप में सचिन ने
पाकिस्तान के खिलाफ कितना स्कोर किया था?
पति – 98…पर पूछ क्यों रही हो?
पत्नी – अब बताओ, सुबह से बर्थडे विश क्यों नहीं किया मुझे?
सन्नाटा…छा गया!
पति- तुम बहुत सुंदर और बहुत पतली भी लग रही हो….!
पत्नी- I Love You Darling
“ऊपर लिखे मंत्र का दिन में तीन बार जाप
करने से परिवार मे सदा शांति रहती है और
बोले जाने वाले इस झूठ का पाप भी नहीं लगता.
“शांति शांति शांति”
पत- क्या हुआ? ये घर के बाहर इतनी भीड़ क्यों लगी है…?
पत्नी- कुछ नहीं, मैंने पड़ोसियों से कहा कि,
हमारे दामाद आ रहे है मुंबई से…!
पति- तो इसमें इतनी भीड़ कैसी….?
पत्नी- अरे जानू, मैं अंग्रेजी सीख रही हूँ न, इसलिये मैंने ये बात अंग्रेजी में कही…!
पति- वाह! क्या कहा तुमने अंग्रेजी में…?
पत्नी- मैंने कहा कि आज हमारे घर Sunny Leone आ रहे हैं…!
पति- भगवान के लिये बंद कर अपनी ये अंग्रेजी… उसे Sunny Leone नहीं, Son-in-Law कहते हैं..!!
एक बार थानेदार, कलेक्टर और मास्टर बैठे थे….
थानेदार- मेरा बहुत रौब है, जब जी करे किसी को भी पीट सकता हूं..!
कलेक्टर- मैं जिले का राजा हूं, जो चाहे कर सकता हूं..!
आखिर में मास्टर की बारी आई….
मास्टर- अपना तो जी कोई रौब नहीं है…. सारे दिन स्टूडेंट्स को चांटे
मारता हूं. आगे उनकी किस्मत, फिर चाहे पगले थानेदार बनें या कलेक्टर..!
पत्नी- क्यों जी, आप कल पड़ोसन के साथ
फिल्म देखने गए थे….?
पति- क्या करूं, तुम तो जानती हो आजकल
परिवार के साथ देखने लायक फिल्म
बनती ही नहीं है..!
पति- शादी के पहले तुम बहुत उपवास रखती थी..!
पत्नी- हां, 16 सोमवार के रखती थी…!
पति- तो अब क्या हुआ…?
पत्नी- फिर तुमसे शादी हो गई…..
मेरा उपवास से भरोसा ही उठ गया.!
मालकिन- तुम बाथरूम में क्यों घुस आए जब तुम्हें पता था कि मैं नहा रही थी?
मालकिन- तुम बाथरूम में क्यों घुस आए जब
तुम्हें पता था कि मैं नहा रही थी?
नौकर- माफ करना मालकिन, मुझे लगा शांताबाई है
मालकिन- अच्छा, तो मैं अब शांताबाई से भी गई-गुजरी हूं!
(नोट- महिलाओं को कोई नहीं समझ सकता)
पत्नी- जी सुनो, आपके लिए शर्ट लायी हूं
पति- अरे वाह! बहुत बढ़िया है, कितने की लायी हो?
पत्नी- नौ हजार की साड़ी के साथ फ्री में मिली.
शर्ट बहुत थी इसलिये मुझे मजबूर
होकर साड़ी लेनी पड़ी
बेटा- मम्मी आज क्या बनाया है खाने में? मम्मी- करेले की सब्जी
बेटा- मुझे नहीं खानी, मैं तो बाहर जा रहा हूं किसी रेस्टोरेंट में
पापा- मेरा जूता लेकर आ
बेटा- नहीं पापा में तो ऐसे ही बोल रहा था.
करेले की सब्जी तो स्वास्थ के लिए अच्छी होती है
पापा- अरे बेटा तू जूता लेकर आ, मैं भी चलता हूं, तेरे साथ रेस्टोरेंट
जब कोई शादीशुदा व्यक्ति किसी काम के बारे में
कहे कि “मैं सोच कर बताऊंगा”
तो इसका सीधा सा मतलब है
कि वो…”अपनी पत्नी से पूछकर बताएगा”
एक आदमी शराब पीकर बस में चढ़ा और सीट पर बैठ गया.
उसकी पास वाली सीट पर ही साधू बाबा बैठे थे.
उस आदमी को शराब के नशे में देखकर
साधू बाबा बोले- “बेटा तुम नरक के रास्ते पर जा रहे हो”
आदमी- ओये ड्राईवर गाड़ी रोक मैं गलत बस में चढ़ गया हूं.
मुझे तो कहीं और जाना है