जिस तरह से एक छोटी सी स्माइल हमारे फोटो को इतना खुबसूरत बना देती है वैसे ही अगर हम असल जिंदगी में खुलकर हँसते है तो हमारी जिंदगी कितनी संवर जाएगी ये तो आप समझ ही सकते है और इसीलिए हम आपके लिए लेकर आये है कुछ मजेदार जोक्स जिन्हें पढने के बाद आप भी हँसते हँसते हो जायेंगे लोटपोट तो फिर देर किस बात की आइये शुरू करते है |

एक बच्चा अपनी माँ से बुरी तरह से पीटने के बाद,
अपने पापा से पूछा आप कभी पाकिस्तान गए हो ?
पापा : नहीं बेटा…
बेटा: कभी अफगानिस्तान गए हो ?
पापा : नहीं बेटा.
बेटा : तो फिर यह आतंकवादी आइटम कहाँ से लाये ??

नई-नई शादी के बाद पत्नी के हाथ का खाना पति ने पहली बार खाया…
मिर्च अधिक तेज थी, फिर भी वह बात बिगाड़ना नहीं चाहता था।
पति – खाना बहुत अच्छा बना है।
पत्नी – लेकिन, आप रो क्यों रहे हैं…?
पति – खुशी के कारण…!पत्नी – और दूं…?
पति – नहीं, मैं ज्यादा खुशी बर्दाश्त नहीं कर पाऊंगा…!

शादीशुदा मर्द कि पहचान
Office जाते हुए उसके हाथ में
Tiffin और लौटते हुए हाथ में
सब्जी का थैला।
यही उसका सिंदूर और मंगल सूत्र है

पार्क के सूचनापट पर एक सुविचार लिखा था…
“पेड़ पर अपनी माशूका का नाम लिखने से बेहतर है,
उसके नाम पर एक पेड़ लगायें!”
बात दिल को लग गई…
गर्लफ्रेंड्स की गिनती की और आखिर मे 5 एकड़…
ज़मीन लेकर गन्ना बो डाला.!!

बचपन भी कितना
खूबसूरत था ना
आंटी खुद कहती थी..
आजा मेरी बेटी के
साथ खेल ले!

लड़की : Activa क्यों ले रहे हो ? कोई स्टाइलिश सी bike लो ना
लड़का : वो क्या है ना नमकीन, पऊआ, सोडा लाने के लिए बाइक में डिक्की नहीं ना होती।
तू ये सब पकड़ कर बैठेगी ?
लड़की : Activa ले लो मैं भी चला लूंगी!

हर बार बारात से लौटते वक्त लड़को को
ये गलतफहमी जरूर हो जाती है!
की रात भर रुकता तो वो..
पिले सूट वाली लड़की जरूर सेट हो जाती!

शादी के पहले मां ने बेटी को सलाह दी.
बेटी ध्यान रखना कि अगर पति पहले बार रूठे तो रब रूठे.
दूसरी बार रूठे तो दिल टूटे.
तीसरी बार रूठे तो जग छूटे.
और अगर बार-बार रूठता ही रहे तो..
निकाल डंडा मार उसको, जब तक डंडा न टूटे!!

शादी के अगले दिन सास अपनी बहु से…
सास- कहां जा रही हो बहु?
दुल्हन- नहाने मांजी
सास- ध्यान रहे ज्यादा पानी बर्बाद मत करना
दुल्हन(गुस्से से)- क्यों मांजी, स्विमिंग पूल बनवानी है क्या?

पप्पू की नई-नई शादी हुई.
पहली रात को उसने अपनी पत्नी से पूछा…
“क्या हमें इजाजत है?”
पप्पू की पत्नी ने भी लखनवी अंदाज में कहा, “हमने तो
गैरों को मना नहीं किया आप तो फिर भी अपने हैं”
पप्पू जी बेहोश…

कोयल ने कौवे से पूछा-
अभी तक शादी क्यों नहीं की….?”
कौवा बोला-
बिना शादी के ही जिंदगी में इतनी….
काँव-काँव हैं तो….
शादी के बाद कितनी होगी….??

संता- कौन सी कास्ट ( जाति ) के लोग…..अच्छे नागरिक होते हैं…..?
बंता- बनिए….!संता- वो कैसे…..?
बंता- हर जगह लिखा होता है,
देश के अच्छे नागरिक “बनिए”….!
देशभक्त “बनिए”….!!

बाबूराव- ऐ राजू….
आज मेरी कुत्ती ने अंडा दिया….!
राजू- ये कुत्ती कब से अंडा देने लगी…..?
बाबूराव- ये बाबूराव का स्टाईल है रे बाबा….!
अपनी मुर्गी का नाम कुत्ती रखा है….!!

 

By Akash