जोक्स की दुनिया में आप सबका एक बार फिर से स्वागत है और जैसा की हम जानते है की खुश रहना हमारे सेहत के लिए कितना जरूरी होता है और जब हम खुश रहते है तो हमारे जीवन की आधी समस्या खुद ही दूर हो जाती है और ऐसे में हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

 

70 साल की एक बुज़ुर्ग महिला ने अदालत में तलाक के लिए अर्जी लगाईं।
जज ने बुजुर्ग महिला से पूछा- इस उम्र में तलाक क्यों लेना चाहती हैं आप ?
महिला- जज साहब, मेरे पति मुझ पर मानसिक अत्याचार कर रहे हैं।
जज- वो कैसे ?
महिला- इनकी जब मर्जी होती है, मुझे खरी-खोटी सुना देते हैं
और जब मैं बोलना शुरू करती हूं तो अपने कान की मशीन निकाल देते हैं !!!

साली जी बड़ी ध्यान से बुक पढ़ रही थी
जीजा जी- कौन सी किताब पढ़ रही हैं साली जी?
साली- लड़कियों का पालन पोषण कैसे करें
जीजा- क्यों क्या हुआ?
साली- मैं जानना चाहती हूं कि
मेरा पालन-पोषण सही से हो रहा है या नहीं

 

पत्नियां बहुत समझदार होती हैं….
दूसरों के सामने अपने पति को कभी सीधे बेवकूफ नहीं बोलती हैं… बल्कि घुमाकर कहती हैं…
अरे इनको तो कुछ पता ही नहीं है…. बहुत सीधे-सादे हैं दुनियादारी की समझ ही नहीं है।

 

बेटा बाप से- पापा साढ़ू का रिश्ता क्या होता है
बाप- बेटा जब दो आदमी एक ही कंपनी से ठगे जाते हैं तो साढ़ू कहलाते हैं…
तभी वहां मम्मी आ गई बस फिर क्या है तब से मम्मी गुस्से से ‘लाल’ हैं….और पापा डर के मारे ‘पीले’।

आजकल के होशियार बच्चे
पिता- नालायक, तू फिर फेल हो गया, आज से कभी मुझे पापा मत कहना
बच्चा- ओह कमऑन डैड, स्कूल टेस्ट ही तो था,
कोई डीएनए टेस्ट थोड़ी न था।

 

पति- शादी से पहले तुम बहुत उपवास रखती थी अब क्या हो गया?
पत्नी- बहुत नहीं, सिर्फ सोमवार को रखती थी।
पति- फिर अब क्या हुआ?
पत्नी- फिर तुमसे शादी हो गई और
मेरा उपवास से भरोसा ही उठ गया। सोच में पड़ गया पति!

 

निर्मल की 2 करोड़ की लॉटरी निकली
लॉटरीवाला- आपको टैक्स काटकर 1.75 करोड़ मिलेंगे,
निर्मल – ये गलत बात है, मुझे पूरे 2 करोड़ दो,
नहीं तो मेरे टिकट के 100 रुपये वापस करो

 

सोनू बैंक में एक बूढ़े आदमी से….सोनू- पता नहीं अपना देश कब भ्रष्टाचार से मुक्त होगा…!
आदमी ने ठंडी आहें भरते हुए कहा-
आदमी- बेटा ऐसा है कि जिस देश में करोड़ो का लेनदेन करने वाली बैंक
में दो रूपये की पेन भी रस्सी से बांधनी पड़ती हो,
उस देश का भ्रष्टाचार मुक्त होना सिर्फ एक सपना ही लगता है…!!

एक दिन हिंदी के टीचर ने अपनी क्लास में पप्पू से एक सवाल किया…
टीचर (पप्पू से)- मर्द और औरत के स्वभाव में क्या अंतर होता है…?
पप्पू (थोड़ी देर सोचने के बाद)- मर्द आलू की तरह होते हैं,
जो किसी भी सब्जी के साथ एडजस्ट हो जाते हैं…!
लेकिन औरतें भिंडी की तरह होती है जो अकेले भुनना पसंद करती हैं….!!

मां– बेटा इतनी लिपस्टिक लगा के कहां जा रही है?
बेटी– मां मैं कॉलेज जा रही हूं…
मां– बेटी तुझे कोई लड़का पसंद है क्या ?
बेटी खुश होके– हां मां बहुत पसंद है
मां – . . . . तो उस कमीने से बोल दे कि तेरी शादी वर्मा जी के बेटे से तय कर दी है।

By Akash