इंसान के लिए हंसना बेहद जरूरी है। दिनभर के काम से खाली होने के बाद मन को तरोताजा रखने के लिए सभी को हंसना-मुस्कुराना जरूर चाहिए। हंसने से आपकी दिनभर की थकान दूर हो जाती है। हंसने से आपका मन खुश रहता है और आप तरोताजा महसूस करते हैं। हंसने के कई तरीके हैं, लेकिन आप जोक्स और चुटकुले पढ़कर भी हंस सकते हैं। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं। इन जोक्स को पढ़कर आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे। तो, आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला…

रमेश: इतना परेशान क्यों है?
सुरेश: एक बात ने परेशान कर रखा है।
रमेश: किस बात ने?
सुरेश: जब दिल में कोई हड्डी ही नहीं होती तो
फिर टूटता कहां से है?

संता एक बैंक में गया और बोला- मुझे एक ज्वाइंट अकाउंट खुलवाना है!
बैंक मैनेजर – किसके साथ?
संता- जिसके अकाउंट में खूब सारा पैसा हो।
बैंक मैनेजर (गार्ड से) – धक्के मारकर बाहर निकालो इसको…

 

सोनू ने बंता से पूछा – क्या तुम चीनी भाषा पढ़ सकते हो…?
मोनू ने कहा – हां…!
सोनू – कैसे…?
मोनू – अगर वो हिंदी या अंग्रेजी में लिखी हो तो…

 

भिखारी- एक अदमी मुझसे पूछ रहा था कि मैं कितना कमा लेता हूं
लेकिन मैं कुछ भी नहीं बोला और चुप रहा।
दूसरा भिखारी- ऐसा क्यों?
भिखारी- मुझे शक था कि कहीं ये इनकम टैक्स वाला तो नहीं है।

 

लड़का गर्लफ्रेंड के घर के बाहर खड़ा था
तभी आंटी बाहर आयी
आंटी- क्यों खड़े हो ?
लड़का- ऐसे ही
आंटी- बेटा यही उम्र है, थोड़ा पढ़ो लिखो करियर सेट कर लो
लड़का- आपकी लड़की तो मेरे से सेट हो नहीं रही, करियर क्या खाक सेट करूंगा.

 

पत्नी- जरा किचन से आलू लेते आना.
पति- यहां तो कहीं आलू दिख नहीं रहे हैं.
पत्नी- तुम तो हो ही अंधे, कामचोर हो, एक काम ढंग से नहीं कर सकते,
मुझे पता था कि तुम्हें नहीं मिलेंगे, इसलिए मैं पहले ही ले आई थी!
अब आदमी की कोई गलती हो तो बताओ.

 

एक बूढ़ा बस में सीट पर अकेला बैठा था.
तभी एक बुढ़िया आई और उसके बगल में
बैठ गयी!कुछ देर बाद बुढ़िया बूढ़े से
बोली – अंकल जी कहां जा रहे हो.
तो बुढा चुप बैठा रहा..बुढ़िया फिर बोली- अंकल जी


कहा जा रहे हो??
अब बूढ़े से चुप नही रहा गया
और बोला- बेटी तू बहुत सुन्दर है, जवान है,
तेरे खातिर लड़का देखने जा रहा हूं.

 

टीचर – यह सदाचार क्या होता है…?
पप्पू – जैसे आम का अचार होता है,
वैसे ही सादा आचार होता है…!
टीचर- बेहोश होकर गिर पड़ी।

बंता- तुम इतनी देर से कीबोर्ड में क्या ढूंढ रहे हो
संता- इस कीबोर्ड में एनी का बटन ढूंढ रहा हूं,
ऑनस्क्रीन लिखा है प्रेस एनी की टू स्टार्ट…

तांत्रिक की खूबसूरत सेक्रेटरी का हाथ पकड़कर पप्पू बोला…
पप्पू- आपका प्लान क्या है…?
सेक्रेटरी- शादी से लेकर विदाई…
पप्पू- बस… बस… मतलब पटी-पटाई हो…
पप्पू के गाल पर थप्पड़ मारकर सेक्रेटरी बोली- बाबा की सर्विस है…इडियट

कल पिंकी ने पड़ोसन से मिक्सी मांगी।
पड़ोसन- यहीं आकर यूज कर लो।
दूसरे दिन उसी पड़ोसन ने पिंकी से कहा, जरा अपनी झाड़ू दे दो…
पिंकी- तुम यहीं आकर यूज कर लो।

 

By Akash