पड़ोसी : यार तेरे घर से रोज हँसी की आवाज आती है।
इस खुशहाल जिंदगी का राज
क्या है?आदमी: मेरी बीवी मुझे जूतों से
मारती है लग जाए तो वो हँसती है ना लगे तो मैं हँसता हूँ
भगवान की कृपा है..हँसी खुशी जिंदगी गुजर रही है।

पति शराब पीकर घर आया लेकिन
पत्नी की बातें ना.सुननी पड़ें इसलिए वो अपना लैपटॉप
लेकर काम करने का नाटक करने लगा…पत्नी : आज फिर पीकर आये हो.
पति : नहीं तो,पत्नी : फिर अटेची खोलकर क्या
टाइप कर रहा है बेवड़े ???

 

टीचर : खुशी का ठिकाना न रहा इस
मुहावरे का मतलब क्या है?पप्पू: खुशी घर वालों से छिपकर
रोजाना अपने बॉयफ्रेंड से मिलने जाती..थी एक दिन उसके पापा ने बॉयफ्रेंड के
साथ देख लिया और खुशी को घर से
निकाल दिया अब बेचारी खुशी का ठिकाना ना रहा ।टीचर बेहोश

 

सरदारनी : लो, लाइट चली गयी
सरदार : लाइट चली गयी तो क्या,
पंखा तो चालू कर.. सरदारनी : लो,
कर दी ना सरदारों वाली बात, अगर
पंखा चालू किया तो मोमबत्ती बुझ
नहीं जाएगी…??

लड़का: आपका नाम क्या है? लड़की: पहन कर
बताऊं या दिखा कर ? लड़का: क्या मतलब? लड़की :
पायल.लड़की: .. और आपका? लड़का: आप दोगी या
मैं देकर बताऊं? लड़की: क्या मतलब?
लड़का: पप्पी.”

अर्ज़ किया है… डाली ने डाली पर
नजर डाली, किसी ने इस पर डाली,
किसी ने उस पर डाली, हमने जिस
पर नजर डाली, उसके बाप ने उसकी
शादी कहीं और कर डाली।

एक आदमी कुम्भ मेले में प्रार्थना कर
रहा थाहे प्रभु, न्याय करो… हे प्रभु,
न्याय करो…हमेशा भाई-भाई को
बिछड़ते देखा है कुम्भ में … कभी
पति-पत्नी पर भी try करो !!

कार से टकरा कर कबूतर बेहोश हो
गया!एक आदमी उसे उठा कर घर ले
गया और पिंजरे में डाल दिया! कबूतर
को होश आया और बोला: आईला
जेल हो गई !! वो कार वाला मर गया
क्या?

 

संता और बंता आठवीं में आठवीं बार
फ़ैल हो गएसंता: चल खुदखुशी कर
लेते हैंबंता: साले, पागल हो गया है??
1 अगले जनम में फिर नर्सरी से शुरू
करना पड़ेगा!!!

आधी रात को पुलिस ने संता के घर
का दरवाज़ा खटखटाया … संता: कौन
है? पुलिस: पुलिस। संता: क्या काम
है? पुलिस: दरवाज़ा खोलो, हमें कुछ

बात करनी है। संता: तुम लोग कितने
आदमी हो ? पुलिस: 4 हैं। संता (गुस्से
में): तो गधो, आपस में ही बात कर
लो… मुझे क्यों परेशान कर रहे हो!

पप्पू पार्टी से रात को देर से घर गया।
अगले दिन दोस्तों ने उससे पूछा- बीवी ने
कुछ कहा तो नहीं??
पप्पू -न न, कुछ खास नहीं…
ये दो दांत तो मुझे वैसे भी निकलवाने
थे…

एक भिखारी : अरे देखो, किसी ने मेरी
साइकल चुराली और अपनी बाइक
यहाँ छोड़ गया..! .. दूसरा भिखारी
: तु तो सच में लुट गया, ये तो पेट्रोल से
चलती है..।

अर्ज़ किया है… हमने पटाई एक
लड़की तो सोचा हमारी लॉटरी निकल
गई, डेट पे बुलाया मिलने को तो, हाय..!
रे फूटी किस्मत, वो राखी बांध
के चली गयी…

दो सरदार जंगल में जा रहे थे सामने शेर आ
गया, पहले ने मिट्टी उठाई और शेर की आँख
में डालकर भागने लगा, दूसरा वहां खड़ा रहा।
पहला : अबे भाग… दूसरा : मैं क्यों भागूं, मिट्टी
तूने डाली है।

By Akash