अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर आज हिंदी सिनेमा में खुद की पहचान बनाने वाले इंडस्ट्री के बेहद शानदार और बेहतरीन अभिनेता पंकज त्रिपाठी लाखों दिलों पर राज करते हैं, और आज उनके कैरियर में कई एक से बढ़कर एक शानदार फिल्में और वेब सीरीज भी दर्ज है| आज पंकज त्रिपाठी की बात करें तो, उन्होंने मुख्य भूमिका के साथ-साथ सहायक किरदारों की भूमिका में भी अपनी कला को साबित किया है|

वहीं दूसरी तरफ अगर असल जिंदगी की बात करें तो, इतनी कामयाबी और सफलता हासिल करने के बाद भी आज पंकज त्रिपाठी जमीन से जुड़े हुए हैं, और असल जिंदगी में वह काफी नेक दिल और साधारण स्वभाव वाले शख्स हैं| पर आपको इस बात की शायद ही जानकारी होगी कि, वर्तमान समय में पंकज त्रिपाठी के पास तकरीबन 40 करोड़ रुपयों से भी अधिक की संपत्ति मौजूद है, जिसमें उनकी फिल्मों की कमाई के साथ-साथ ब्रांड तुम अचानक विज्ञापनों की कमाई भी शामिल है|

लेकिन अगर अभिनेता के शुरुआती दिनों की बात करें तो, उनका जन्म एक मिडिल क्लास परिवार में हुआ था और उनका बचपन काफी गरीबी के दिनों में गुजरा है| ऐसे में मीडिया से हुई एक बातचीत के दौरान पंकज त्रिपाठी ने कहा था कि- एक बेहद साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं अरे अपने बचपन के दिनों में उन्होंने गरीबी को काफी करीब से देखा है आज भले ही वह अपनी पत्नी के साथ मुंबई में कई सालों से रह रहे हैं, लेकिन उन्हें उनकी पत्नी को कभी भी शानो शौकत भरी या फिर लग्जरी लाइफ़स्टाइल जीने की जरूरत महसूस नहीं हुई|

बातचीत के दौरान पंकज त्रिपाठी ने आगे बताया कि एक किसान के बेटे हैं और ऐसे में उन्होंने ऐसे दिन भी देखे हैं, जब उनके गांव के घर पर एक टीवी तक नहीं था| और ऐसे में बचपन से ही वह पैसों की अहमियत को समझते हैं और इसी के साथ बड़े हुए हैं| और ऐसे में उन्हें ऐसा नहीं लगता कि कभी भी आलीशान घरों और लग्जरी गाड़ियों को लेकर उनका नजरिया बदलने वाला है| और आज उनके पास जो कुछ भी है वह उसने बेहद खुश हैं और हमेशा रहने की कोशिश भी करते हैं|

पंकज त्रिपाठी की बात करें तो, इससे पहले भी उन्होंने अपने इंटरव्यू के दौरान अपने शुरुआती दिनों के बारे में बात की थी और इस दौरान अभिनेता ने बताया था कि बचपन से ही एक ट्रैक्टर लेने का उन्होंने सपना देखा था, जिससे कि वह किसानी का काम आसानी से कर सकें|
लेकिन उनका यह सपना कभी पूरा नहीं हो पाया, जिसे वह आज अपनी खुशकिस्मती मानते हैं क्योंकि पंकज त्रिपाठी के मुताबिक अगर उन्हें उस समय वह ट्रैक्टर मिल जाता, तो शायद वह अपनी पूरी जिंदगी किसानी करते रह जाते, और अभिनय की दुनिया में आने की तो दूर की बात, वो इस क्षेत्र के बारे में सोचते भी नहीं|

अगर आज की कहें तो, पंकज त्रिपाठी के नाम कई शानदार फिल्मी और वेब सीरीज दर्ज हैं, जिनमे गैंगस आफ वासेपुर, मसान, बरेली की बर्फी, कागज और स्त्री जैसी फिल्मों के साथ-साथ मिर्जापुर, क्रिमिनल जस्टिस और सैक्रेड गेम्स जैसी वेब सीरीज भी शामिल है|

By Anisha