जोक्स के इस मजेदार दुनिया में आप सबका एक बार फिर से स्वागत है और दोस्तों ये तो  हम सब अच्छे से जानते ही है की खुश रहना हमारे जीवन में कितना जरूरी होता क्योंकि खुश रहने से हमारे जीवन की आधा परेशानी तो अपने आप ही हल हो जाती है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए है जिन्हें पढने के बाद आप हँसते हँसते हो जायेंगे लोटपोट तो फिर देर किस बात की आइये शुरू करते है हंसने हंसाने का ये सिलसिला

एक नारी का भावुक सन्देश आज के युवा के नाम….
मैं एक बेटी हूँ और मैं एक बहन हूँ….!
मैं एक बीवी हूँ और मैं एक माँ भी हूँ….!
पर खबरदार जो किसी ने आंटी बोला तो….!!

पप्पू (फेकू से)- सुना है तापमान पांच डिग्री और गिर गया है….!
ऐसे में तुम अपने ठंडे घर में खुद को गर्म कैसे रखते हो…..?
फेकू- मैं कमरे के कोने में खड़ा हो जाता हूं…..
क्योंकि कोना तो पहले से ही 90 डिग्री में होता है….!!

मालकिन को उदास बैठा देखकर नौकरानी ने पूछा
नौकरानी- क्या हुआ मालकिन आप इतनी उदास क्यों हो
मालकिन- क्या बताऊं तुझे, तेरे साहब ऑफिस की एक लड़की से प्यार करते हैं
नौकरानी- नहीं ऐसा नहीं हो सकता, ये सब आप बस मुझे जलाने के लिए बोल रही हैं,
साहब बस मुझसे ही प्यार करते हैं

 

जो Student पास हो जाये उन्हें CONGRATULATION, और
जो Student फेल हो जाये उन्हें तो Double CONGRATULATION,
Becoz…अब उनकी Class में नई-नई लड़कियाँ होगी ।
Moral : Fail होने पर कोई नुकसान नहीं होता ।

गांव में नसबंदी का कैम्प लगा तो एक जवान सा लड़का नसबंदी कराने पहुंचा।
डॉक्टर ने पूछा कितने बच्चे है??
लड़का बोला – मेरी तो शादी ही नहीं हुई..
डॉक्टर ने बोला – फिर नसबंदी क्यों??
लड़का बोला, डॉक्टर साहब गाँव मे सबकी नसबंदी हो चुकी है..
और गांव में जब भी कोई बच्चा पैदा होता है तो सब मुझे मारने आ जाते है…

किसी ने एक छोटे बच्चे से सवाल किया
बिल्ली पूंछ क्यों हिलाती है ?
बच्चे ने बड़े ही मसूमियत से जवाब दिया-
क्यूँकि पूंछ बिल्ली की है, तेरे बाप की नही.

मार्केट मे एक 55 साल की आंटी को गलती से धक्का लग गया ..
और उनका कुछ सामान हाथ से गिर गया..
उनको गुस्सा आता जब तक मैने बोल दिया:
“दीदी” साॅरी … और मामला शांत हो गया!

एक अंग्रेज़ी क्लास का विज्ञापन..
एक महीने में फर्राटे से अंग्रेज़ी बोलना सीखें.
महिलाओं के लिये 50% की छूट.
किसी ने पूछा:- महिलाओं को छूट क्यों???
क्लास वाले:- उन्हें फर्राटे से बोलना तो पहले से ही आता है. सिर्फ अंग्रेज़ी सिखानी हैं..!!!

छोटू की शादी नहीं हो रही थी तो वो अजमेर मन्नत मांगने
गया और अपनी मां को साथ ले गया…
वहां अचानक उसकी मां गुम हो गयी
छोटू हाथ उठा कर बोला…
“या खुदा…!! ये कैसी तेरी ख़ुदाई….
अपनी तो मिली नहीं, अब्बा की भी गंवाई…

परीक्षा में एक छात्र कॉपी पर फूल बना रहा था
टीचर- यह क्या कर रहे हो? फूल क्यों बना रहे हो?
छात्र- सर, यह फूल मेरी याद्दाश्त को समर्पित है,
जो अभी-अभी गुजर गई

 

By Akash