लड़का- सुन मुझसे शादी कर ले
लड़की- क्यों, ऐसा क्या है तुझमें?
लड़का- अरे हम आजकल बहुत डिमांड में हैं.
पूरा का पूरा देश ढूंढ रहा है हमको
लड़की- अच्छा!पर तुम हो कौन? लड़का- #विकास
पति पत्नी सब्जी मंडी गए.. पत्नी- सुनिए जी,
चार किलो मटर ले लूं?
पति- हां, ले लो
पत्नी- मैं लेने को नहीं पूछ रही.
तुम इतनी मटर छील पाओगे ना, ये पूछ रही हूं.
इंटरव्यूअर- मैं तुमसे सिर्फ एक ही सवाल पूछूंगा.
बताओ जिंदगी में क्या खोया है और क्या पाया है?
स्मार्ट लड़का- सर जिससे मिठाई बनती है वो खोया है
और जो चारपाई में लगा होता है वो पाया है.
इंटरव्यूअर बेहोश होते होते बचा..
इंटरव्यूअर- जिंदगी में कोई मुश्किल आयी तो क्या करोगे?
स्मार्ट लड़का- सर किसान के पास जाऊंगा
इंटरव्यूअर- क्यों?
स्मार्ट लड़का- क्यूंकि उसके पास हल है
इंटरव्यूअर बेचारा बेहोश होकर गिर पड़ा
एक शराबी से उसके दोस्त ने पूछा…
दोस्त- क्या तुझे रात को मच्छर तंग नहीं करते?
शराबी- नहीं, दोस्त- वह कैसे?
शराबी- मैं जब रात को पीकर जाता हूं,
तो मच्छर मेरे शरीर पर बैठकर शराब पीने लगते हैं.
जब तक मैं होश में आता हूं, मच्छर बेहोश हो जाते हैं.
संता पहली बार प्लेन उड़ाना सीख रहा था.
पांच सौ फुट की उंचाई पर उड़ते-उड़ते अचानक
प्लेन नीचे आ गिरा.
ट्रेनर संता के पास गया और पूछा… ट्रेनर- क्या हुआ?
संता- ओए कुछ नहीं, ऊपर जाकर मुझे ठंड लगने लगी थी.
इसलिये मैंने पंखे बंद कर दिए!
पप्पू को रात में सोते समय एक मच्छर ने काट लिया.
पप्पू गुस्से में रात भर मच्छर के पीछे चप्पल लेकर
भागता रहा लेकिन मार नहीं पाया..
ऐसे करते-करते सुबह हो गयी.
पप्पू- चलो इसे मार तो नहीं पाया, लेकिन इस बात की
खुशी है कि रात भर मैंने इसे भी सोने नहीं दिया.
तलवारबाज़ी के मुकाबले में एक चाइनीज ने बाल के दो टुकड़े कर दिए.
एक जापानी ने उडती हुई मक्खी की गर्दन काट दी.
रजनीकांत ने मच्छर उड़ाया…तलवार घुमाई…
पर मच्छर उड़ता ही रहा.. जापानी- मच्छर तो उड़ रहा है
रजनीकांत मुस्कुराते हुए- उड़ तो रहा है लेकिन कभी
बाप नहीं बन पाएगा
छोटा बच्चा अपना रिजल्ट लेकर आया और पिता से बोला..
बच्चा- पापा आप बहुत किस्मत वाले हैं
पिता- कैसे बेटा?
बच्चा- क्योंकि मैं फेल हो गया हूं,
आपको मेरे लिए नयी किताबें नहीं खरीदनी पड़ेगी.
लड़का- पंडित जी मैं बहुत परेशान हूं
पंडित- क्या हुआ बच्चा?
लड़का- मेरा मन पूजा में नहीं लगता
पंडित- ठीक है तुम जाओ और इस पूजा (गर्लफ्रेंड)
को यही छोड़ जाओ, क्या पता मेरा मन लग जाये.
एक बार एक पत्नी अपने पति से कहती है..
पत्नी- जानते हो मैंने तुमसे शादी क्यों की?
पति- क्यों? पत्नी- ताकि मैं जान सकूं कि तुम कितने मूर्ख हो?
पति- तो शादी करने की क्या जरूरत थी,
ये तो तुम ऐसे ही जान सकती थी जब मैंने तुमसे
शादी करने की ख्वाहिश जाहिर की थी.
एक कवि अपनी पत्नी के साथ बैठकर टीवी देख रहा था.
तभी उसकी प्रेमिका का मिस कॉल आया.
उन्होंने मेसेज भेजकर जवाब दिया.
कवि- हवा की लहर बनकर, तू मेरी खिड़की ना खटखटा..
मैं बंद दरवाजे में तूफ़ान समेटे बैठा हूं.