जोक्स की दुनिया में आप सभी का एक बार फिर से स्वागत है और जैसा की हम सभी जानते है की आजकल के इस भागदौड़ भरी जिंदगी में आदमी अपने काम काज के चक्कर में इतना ज्यादा व्यस्त होता जा रहा है की उसका सुकून तो जैसा छिन सा गया है और ऐसे में लोग हँसना मुस्कुराना भी भूल ही गये है पर ये तो हम सभी अच्छे से जानते है की हंसने से हमारी सेहत अच्छी होती है और साथ ही सीरत भी और इस वजह से हमे अपने जीवन में सदैव ही खुश रहना चाहिए और ऐसे में हम आपके लिए रोजाना की तरह आज एक बार फिर से कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये है जिन्हें पढने के बाद आपकी भी हंसी नहीं रुकेगी तो चलिए बिना किसी देरी के इन जोक्स को पढ़ते हैं और हंसी मजाक का सिलसिला शुरू करते हैं.
1.पापाः बेटा तुम्हारे रिजल्ट का क्या हुआ?
पप्पुः पापा 80% आये है ।
पापाः पर मार्कशीट पर 40% लिखा है?
पप्पूः बाकी के 40% आधारकार्ड लिंक होनेपर सीधे अकाऊंट में आएंगे।
पापा बेहोश!
2.लड़की – बादल गरजे तो तेरी याद आती है
सावन आने से तेरी याद आती है
बारिश की बुंदों में तेरी याद आती है
लड़का- पता है पता है तेरी छतरी मेरे पास पड़ी है
लौटा दुंगा, मर मत….
3.जमाई ससुराल में खाना खाते वक़्त
आज खाना सासु माँ ने बनाया है क्या?
बीवी – अरे वाह! कैसे पहचाना ?
जमाई – अरे जब तुम बनाती हो तो
खाने में से काले बाल निकलते हैं ,आज सफ़ेद बाल निकला है..
4.आशिकी की हद तो देखो
एक लड़के की गर्ल फ्रेंड मर गयी तो
उस लड़के ने चिता पर लेट कर लड़की के साथ ,सेल्फी खींच कर पोस्ट किया –
“Me with My ex girl Friend”.
at शमशान घाट – Feeling Sad.. with Ravi & 14 others
5.दो बचपन के दोस्त बहुत सालों बाद मिले….
पहला दोस्त -: “कितने बच्चे है ?
दूसरा दोस्त -: “मेरे 4 लड़के हैं.” .पहला दोस्त -: “क्या करते हैं…??”
दूसरा दोस्त -:“पहला MBA.. दूसरा MCA.. तीसरा M.TECH.. और चौथा चोर है..”
पहला दोस्त -: “तो फिर चोर को घर से निकालते क्यों नही ?” दूसरा दोस्त -:”वही तो कमाता है… बाकी सब तो ‘बेरोजगार’ हैं
6.यू पी सरकार से लैपटॉप पा कर एक UP का लड़का गूगल पर टाइप करता है
” Haw two empres a Garl if Week en inglish ” गूगल का जवाब –
“सुधर जाओ, खेती बाड़ी कर लेओ, जेमें फायदा है, लड़की पटावे में कच्छु नई धरो,
जायदाद बिक जईहे जे चक्करो में
और जूता पडिहै सो अलग…”
7.भिखारी: भगवान के नाम पे कुछ दे दे बाबा..
Student – ये ले.. मेरी B.E. की डिग्री रख ले
भिखारी:- अब रुलाएगा क्या पगले..
तुझे चाहीये तो मेरी
MBA. की रख ले
8.मुंबई में एक प्रसिद्ध रेस्तरां द्वारा दिया गया विज्ञापन।
इस “वेलेंटाइन डे”, अपनी पत्नी को लाइए और भोजन पर 25% डिस्काउंट पाइए…
अपनी महिला मित्र को लाइए और 35% डिस्काउंट पाइए… अपनी प्रमिका को लाइए और 40% डिस्काउंट पाइए…
आप एक ही समय में सभी 3 नो को लाइए और 100% डिस्काउंट के साथ
एक महीने का कोम्प्लिमेंट्री (फ्री) लीलावती अस्पताल में रहने का मौका पाइये…
9.पप्पू परेशान होकर बड़बड़ा रहा था…
बहुत साल पहले एक बाबा ने कहा था कि…
भगवान तुझे इतना देगा कि संभाला नहीं जाएगा।
अब पता चला कि वो तो वजन की बात कर रहा था.