हंसना एक प्राकृतिक व्यायाम की तरह है. जब हम हंसते हैं तो हमारी मांसपेशियों की एक्सरसाइज होती है. जिससे हमारा ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर रहता है. आपको हंसाने-गुदगुदाने के लिए हम लेकर आए हैं, मजेदार चुटकुले और हंसी के गुल्ले. इन जोक्स को पढ़ते ही आप यकीनन अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.

भिखारी- ऐ भाई एक रुपया दे दे, तीन दिन से भूखा हूं.
राहगीर- तीन दिन से भूखा है तो एक रुपए का क्या करेगा?
भिखारी- वजन तोलूंगा कितना घटा है.

इंजीनियरिंग के छात्र- सर, हमने कॉलेज में एक ऐसी चीज बनाई है…
जिसकी सहायता से आप दीवार के आर-पार देख सकते हैं…
टीचर (खुश होते हुए)- वाह ! क्या बात है…क्या चीज है वह ?
छात्र- छेद.
टीचर- दे थप्पड़… दे थप्पड़…

एक अनपढ़ लड़की की शादी कुछ ज्यादा ही पढ़े लिखे लड़के से हो गई.
एक दिन लड़की ने बेहद लजीज खाना बनाया,
जिसे पति बड़े चाव से खा रहा था कि तभी एक निवाला
उसके गले में अटक गया.वह खांसते खांसते मर गया.
पत्नि रोते रोते बोली- हाय यह क्या हो गया, पानी भी नही मांग सके
वॉटर वॉटर कहते हुए ही मर गए.

 

दो दोस्त दारू पीकर गाड़ी चला रहे थे.
तभी एक चिल्लाया- अबे दीवार है दीवार है आगे दीवार है.
तभी गाड़ी दिवार मे घुस गई. अगले दिन दोनों हास्पिटल में.
पहला दोस्त- में चिल्ला चिल्ला कर कह रहा था आगे दीवार है दीवार है.
फिर तुने सुना क्यो नही!
दूसरा दोस्त- अबे नशेड़ी गाड़ी तू चला रहा था.

 

एक स्टूडेंट भगवान से बोला- 1 रुपए की कीमत 68 तक पहुंचा गई,
पेट्रोल की 80 तक, दूध की 50 और प्याज़ की 100 तक.
पर फिर भी आपका लाख-लाख शुक्र है भगवान,
पासिंग मार्क्स आज भी 35 ही हैं.

 

मंटू- इंस्पेक्टर साहब, मेरी मदद कीजिए.
कोई मुझे धमकी भरे कॉल कर रहा है.
पुलिसवाला- कौन है वह?
मंटू- मेरी गर्लफ्रेंड का पति
फिर क्या था…हो गई जेल.

 

पड़ोसी- यार तेरे घर से रोज हंसी की आवाज आती है।
इस खुशहाल जिंदगी का राज क्या है?
पप्पू – वो क्या है ना कि मेरी बीवी रोज मुझे जूतों से मारती है,
लग जाए तो वो हंसती है और ना लगे तो मैं हंसता हूं!
बस ऐसे ही हंसी-खुशी जिंदगी गुजर रही है…!!!
पड़ोसी बेहोश..

 

सुबह-सुबह पत्नी ने कहा – जल्दी से न्यूजपेपर दो…!
पति- तुम भी कितने पुराने ख्यालात की हो,
दुनिया कहां से कहां पहुंच गई और
तुम न्यूजपेपर मांग रही हो…!यह लो मेरा टैबलेट…!
पत्नी ने टैबलेट लिया और कॉकरोच पर दे मारा…!
अब पति सदमे में है…!

पप्पू- मेरी बीवी इतना मज़ाकिया कि क्या बताऊं।
गप्पू- कैसे ?
पप्पू- कल मैंने उसकी आंखों पर हाथ रख कर पूछा
मैं कौन? तो वो बोली “दूध वाला”

 

भिखारी- बाबूजी आप मुझे 150 रुपये देकर मेरी मदद कीजिए।
मैं अपने परिवार से बिछुड़ गया हूं।
मोनू- पहले बताओ तुम्हारा परिवार कहां है?
भिखारी- मल्टीप्लेक्स में फिल्म देख रहा है।

दो बातें हमेशा याद रखना
-मुश्किल से घबराना नहीं
-सर्दियों में नहाना नहीं!

बड़ी बेवफा हो जाती है गालिब ये घड़ी सर्दियों में,
5 मिनट और सोने की सोचो तो 30 मिनट आगे बढ़ जाती है…

सर्दियों में इंसान नहाने से पहले साइलेंट मोड में होता है,
नहाते वक्त लाउड मोट पर और…
नहाने के बाद वाईब्रेट मोड पर…

By Akash