हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

एक बार एक साहब होटल में गए।
उनको गर्मी लगी तो उन्होंने अपना कोट उतार कर टांग दिया
और उस पर एक पर्ची लिखकर लगा दी…

‘कोई भी मेरा कोट चुराने की कोशिश न करें, मैं बॉक्सिंग में वर्ल्ड चैंपियन हूं।’
थोड़ी देर बाद वह साहब वापस वहां आए, तो देखा कोट गायब था…
और वहां दूसरी पर्ची रखी हुई थी जिस पर लिखा था-
‘मुझे पकड़ने की कोशिश मत करना, मैं दौड़ने में वर्ल्ड चैंपियन हूं।’


पप्पू ने अपने बाप को तमाचा मारा
पड़ोसी- अरे आपका बेटा
आप पर ही हाथ उठा देता है
बापू – क्या करूं
ये अपनी मां पर गया है

संता – कौन सी जाति के लोग सबसे अच्छे नागरिक होते हैं….
बंता – बनिये….
संता – वो कैसे….
बंता – हर जगह लिखा होता है, ‘देश के अच्छे नागरिक ‘बनिये’….
देशभक्त ‘बनिये’…!!!

पत्नी – जानू क्या तुम मेरे लिए शेर को मार कर ला सकते हो
पति – नहीं, बिल्कुल नहीं… कुछ और बताओ.
मैं तुम्हारे लिए और कुछ भी कर सकता हूं…
पत्नी – क्या मैं तुम्हारा Whatsapp चेक कर सकती हूं…
पति – कहां है वो शेर जिसके बारे में तुम बात कर रही थी..?

टीचर – तुम तो पढ़ाई में बहुत कमजोर हो!
मैं तुम्हारी उम्र में गणित के इससे भी कठिन
सवाल हल कर लेता था!
चप्पू – आपको अच्छे टीचर मिल गए होंगे सर,
सबकी किस्मत इतनी अच्छी नहीं होती…!!!

बीवी बोली – आपके पास मोजे नही हैं, चलो मार्केट!
वापसी में पति के हाथों में तीन सलवार सूट, दो साड़ी
और चार लेगिंग्स थे..
साथ ही पति को ये आश्वासन मिला कि
इस मार्केट में मोजे अच्छे नहीं थे,
किसी और दिन अच्छे से मॉल में लेने चलेंगे..!!!

कल रात स्वयं यमराज मेरे सपने में आये और बोले-
तेरी जान लेने आया हूं!
मैने भी बोल दिया- ले जाइए..
पड़ोस में ही तो रहती है..!!!

जब भी जीवन में किसी लड़की की कमी महसूस होती है…
मैं 3-4 एपिसोड क्राइम पेट्रोल के देख लेता हूं…
मन अपने आप शांत हो जाता है..!!

अगर पुरानी फिल्मों की तरह सिर्फ बेइज्जती करने से
दिल का दौरा पड़ता तो…
हर प्राइवेट नौकरी वाला..
महीने में 8-10 बार तो मर ही जाता..!!!

पठान की शादी चल रही थी
मौलवी – शादी कुबूल है बीवी – कुबूल है
मौलवी – किसी जनाब को इस शादी से कोई ऐतराज तो नहीं है
पठान – हमको है मौलवी साहब
मौलवी – मियां तुम चुप बैठो, तुम दूल्हे हो
तुमको तो जिंदगी भर ऐतराज रहेगा…


पप्पू – ‘जो डर गया, वो मर गया’ कहावत कैसे बनी?
गप्पू – मुझे नहीं पता। तू बता।
पप्पू – जापान में दो भाई रहते थे, एक का नाम ‘जो’ था और
दूसरे का नाम ‘वो’। एक रात ‘जो’ को बाथरूम में भूत दिखा।

‘जो’ डर गया और उसने ‘वो’ को आवाज लगाई।
‘वो’ दौड़ते हुए बाथरूम में आया और
भूत को देखते ही उसका हार्ट फेल हो गया और
‘वो’ मर गया। बस तभी से ये कहावत बन गई कि ‘जो डर गया, वो मर गया’!!!

 

 

By Akash