सरकारी बैंक में इंटरव्यू चल रहा था….
ब्रांच मैनेजर पहले सवाल का जवाब सुन कर ही 200 से ज्यादा लोगों को रिजेक्ट कर चुके थे….
अब अंतिम 3 बचे थे…पहले उमीदवार को बुलाया गया….
मैनेजर- तुम्हारा नाम क्या है…?
उमीदवार 1– सुरेश सिंह..मैनेजर- तुम जा सकते हो….!

दूसरा उमीदवार आया…
मैनेजर- तुम्हारा नाम क्या है…?
उमीदवार 2- मेरा नाम गिरीश चंद्र जोशी है…!
मैनेजर- दफा हो जाओ यहाँ से…!
अब तीसरे उमीदवार की बारी आयी…

मैनेजर- तुम्हारा नाम क्या है…?
उमीदवार नंबर 3 कुछ नहीं बोला…!
मैनेजर- मैंने पूछा तुम्हारा नाम क्या है….?
उमीदवार फिर चुप….
मैनेजर- अबे अपना नाम बता…?
उमीदवार फिर भी चुप…!

मैनेजर- श्रीमान कृपया अपना नाम बताइये….?
उमीदवार- मुझे नहीं पता, काउंटर नंबर 4 पे पूछिये…!
मैनेजर- बहुत बढ़िया…. तुम इस बैंक के लिए एकदम सही हो…
तुम्हारी नौकरी पक्की, कल से आ जाओ…!!

 

पत्नी- आप मेरा जन्मदिन कैसे भूल गये…?
पति- भला तुम्हारा जन्मदिन कोई कैसे याद रखे….?
तुम्हें देख कर ज़रा भी नहीं लगता कि तुम्हारी उम्र बढ़ रही है….!
पत्नी (आंसू पोछते हुए)- सच्ची… आपके लिये खीर ले कर आती हूँ….!!

 

बच्चा- पिताजी कोई बाहर दरवाजे पर आया है…!
पिता जी- कौन है…?
बच्चा- जी कोई मूंछ वाला है…!
पिताजी- कह दो नहीं चाहिए…!!

दो दोस्त आपस में बात करते हुए….
चिंटू- यार मैंने एक चीज बहुत बार नोटिस की है….!
मिंटू- कौन सी चीज….?
चिंटू- जब भी फाटक बंद होता है तो ट्रेन जरूर जाती है….!!

संता नौकरी के लिये इंटरव्यू देने गया…बॉस- क्या काम कर लोगे….?
संता- सर मैं बहुत नर्वस हो रहा हूं,
डर लग रहा है इंटरव्यू में…! बॉस- अरे डरो नहीं,
मुझसे बिलकुल अपने दोस्त की तरह बात करो…!
संता- ओ तेरी…. मैं तो फालतू का डर रहा था,
और बता साले, भाभी कैसी है? बच्चे मजे में….??

मैंने आज गर्ल फ्रेंड से कहा तुम्हारा,
नाम हाथ पे लिखूं या दिल पे….?
तो वो बोली प्यार ही करते हो तो,
प्रॉपर्टी के पेपर पर लिखो न…..!
ये लड़कियाँ भी स्टार प्लस देख देख कर होशियार हो गई हैं….!!


पप्पू से एक ने काफी कठिन सवाल पूछ लिया गया-
बताओ सबसे पहले क्या आया- मुर्गी या अंडा ?
पप्पू ने बड़ा सरलता से जबाब दिया कहा -यार, सीधी सी तो बात है….
जिसका ऑर्डर पहले दिया वो आया…!!

आदमी हवाई जहाज से उतरा तो दरवाजे पर खड़ी एयर होस्टेस बोली….
“उम्मीद है फ्लाइट में आपको घर जैसा माहौल मिला होगा……!”
आदमी बोला- जी बिल्कुल नहीं, घर में तो मेरी कोई सुनता ही नहीं,
लेकिन यहां तो एक बटन दबाते ही चार-चार आ जाती हैं…!!

शिक्षक- इंडिया गेट क्या है…?
पप्पू- इंडिया गेट बासमती राइस है सर….!
शिक्षक- चारमीनार क्या हैं….?पप्पू- चारमीनार सिगरेट है सर….!
शिक्षक- ताजमहल क्या है….?पप्पू- ताजमहल चाय की पत्ती है सर….!
शिक्षक- हरामखोर, फालतू उत्तर देकर राष्ट्रीय स्मारकों का अपमान करता है….!

कल अपने पिताजी का Signature लेकर ही स्कूल आना…!
पप्पू- ओके सर…!(दूसरे दिन शिक्षक टेबल की और देखते हुये)
शिक्षक- पप्पू, ये व्हिस्की का बोतल किस लिए लाया तू….?
पप्पू- सर, आपने ही तो कल कहा था, पिताजी की Signature लाने के लिये इसीलिए
मैं आपके लिए, उनकी Signature की पूरी बोतल ही ले आया….!
(शिक्षक ने खुशी के आँसू बहाते हुए, पप्पू को अपनी बाहों में भर लिया)

पप्पू- चायपत्ती और पति में क्या समानता है….. जानते हो….?
गप्पू- नहीं…. तुम ही बताओ….!
पप्पू- दोनों के ही भाग्य में ‘जलना’ और ‘उबलना’ लिखा है….
और वो भी औरतों के हाथों….!!

 

By Anisha