जोक्स के इस मजेदार दुनिया में आप सबका एक बार फिर से स्वागत है और दोस्तों ये तो हम सब अच्छे से जानते ही है की खुश रहना हमारे जीवन में कितना जरूरी होता क्योंकि खुश रहने से हमारे जीवन की आधा परेशानी तो हमारे खुश और पॉजिटिव सोच रखने से ही हल हो जाती है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए है जिन्हें पढने के बाद आप हँसते हँसते हो जायेंगे लोटपोट तो फिर देर किस बात की आइये शुरू करते है हंसने हंसाने का ये सिलसिला

 

डॉक्टर ने लड़की से पूछा..
डॉक्टर- उल्टी होती है क्या?
औरत- आप बोलो तो हो जाती हूं
डॉक्टर बेहोश..

अपराधी- जज सहाब, मैं शराब पिया हुआ नही था
बल्कि पी रहा था…
जज- तो ऐसा करते हैं तुम्हारी सजा 1 महीने से घटाकर 30
दिन कर देते हैं!!

टीचर- बेटा, मान लो अगर चोर पीछे के दरवाजे से घर में घुस जाए
तो तुम सबसे पहले क्या काम करोगे?
छात्र- ऐसी स्थिति में नंबर को पीछे से शुरू करते हुए 001 पर कॉल करूंगा
ताकि पुलिस भी पीछे के दरवाजे से आए
टीचर बेहोश…

पत्नी (पति से)- इस बस के कंडक्टर ने मेरी बेइज्जती की है।
पति (पत्नी से)- भला वह कैसे?
पत्नी (पति से)- जब मैं बस से उतरी तो कंडक्टर ने कहा तीन सवारियां इस सीट पर आ जाए.

संजू : यार, तू कल इतना दुखी क्यों था?
राहुल : मेरी पत्नी ने साड़ी के लिए मुझसे 5,000 रूपए लिए थे।
संजू : लेकिन आज इतना खुश क्यों हो रहा है?
राहुल : मेरी पत्नी वही साड़ी पहनकर तेरी पत्नी से मिलने जा रही है

पति पत्नी के बीच लड़ाई हुई.
पत्नी बाजार जाकर जहर लाई और खा लिया.
लेकिन वो मरी नही बीमार हो गई.
पति गुस्से से बोला… पति- सौ बार कहा है चीजें देख कर खरीदा करो,
पैसे भी गये, काम भी नही हुआ!

शादी के बाद ससुर अपने दामाद से..
ससुर- आप दारू पीते हो, शादी से पहले बताया
नहीं था आपने?
दामाद- आपकी बेटी भी खून पीती है, यह किसने
बताया था मुझे?

सास- मैंने कितनी बार कहा है कि बिंदी
लगाकर बाहर जाया करो.
बहू- लेकिन जींस-टॉप पर बिंदी कौन लगाता है मां जी?
सास- मैंने कब कहा कि जींस पर लगाओ,
माथे पर लगा लो

गुड्डू का होंठ जला हुआ था.
पवन- होंठ कैसे जला?
गुड्डू- बीवी को छोड़ने स्टेशन गया था.
ख़ुशी के मारे ट्रेन के इंजन को चूम लिया.

नयी-नयी शादी हुई…
शादी के अगले दिन पति सुबह-सुबह अपनी पत्नी पर पानी डाल देता है
पत्नी (नींद में से उठती हुई गुस्से में)- पानी क्यों डाला?
पति- तेरे पिता ने बोला था, दामादजी मेरी बेटी फूल की कली है,
उसे मुरझाने मत देना, इसीलिए!

दुकानदार – मैडम क्यों परेशान हो ?
लड़की – मेरे मोबाइल में नेटवर्क नहीं आ रहे, देखना
दुकानदार – मैडम ये तो खराब मौसम की वजह है
लड़की – ये लो 500 रुपये नया मौसम डाल दो ना
दुकानदार बेहोश

मैं तो आज परेशान हो गया…! सुबह से फोन पर फोन आ रहे हैं…. “मुझे भी चाहिए…. और मुझे भी”
मैने तो बस यही लिख दिया था- बीवी की आवाज कम करने का रिमोट
यहां मिल रहा है….!
लिखना टीवी था, छप बीवी गया….!
इसमें मेरी क्या गलती है…!!

By Akash