हंसना हम सबके सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है  और इसीलिए हमे हंसने मुस्कुराने का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहिए और जब भी हम खुश रहते है तो इससे हमारे स्वास्थ और हमारी मानसिक सेहत भी एकदम दुरुस्त रहती है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है और हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़ने के बाद आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है आइये शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

 

संता (बंता से)- तू शीशे के सामने बैठकर क्यों पढ़ता है?
बंता- इसके तीन फायदे हैं-
1.खुद पर नजर रहती है
2.साथ में रिविजन भी हो जाता है
3.पढ़ने के लिए कंपनी भी मिल जाती है

संता सिंह ने होटल में एक स्कीम देखी और डिनर करने पहुंचा.
वेटर- सर आपका बिल!
संता- लो कार्ड रख लो
वेटर- लेकिन सर, यह तो आपकी शादी का कार्ड है!
संता- लेकिन बाहर तो लिखा है ‘ऑल कार्ड्स अक्सेप्टेड’
वेटर बेहोश…

गप्पू- आज मैं सब्जीवाले से 5 रुपये में 3 प्याज लेकर आया हूं
डब्बू- कैसे? प्याज तो बहुत महंगी है
गप्पू- सब्जीवाले ने मुझे 5 रुपये की एक प्याज दी थी,
तो एक मैं ठेले से उठाकर भाग गया और
दूसरी उसने फेंककर मारी.

लोगों की टिकट देखते हुए टीसी- ‘टिकट दिखाओ टिकट’
गुड्डू- ये लो सर
टीसी- अरे ये तो पुरानी टिकट है
गुड्डू- ओए! ये ट्रेन भी तो पुरानी है,
कौन सी अभी-अभी शोरूम से आई है.

NASA ने 3 सरदारों को चांद पे भेजा…
राकेट उड़ा, मगर आधे रास्ते से वापस आ गया.
उनसे कारण पूछा गया तो बोले- आज अमावस्या है,
चांद तो होगा ही नहीं!

 

पप्पू और गप्पू बात कर रहे थे…
पप्पू बोला – मेरा बॉस सबको परेशान करता था, तो कल शाम को
मैंने उसके खाली टिफिन में चुपके से दो चॉकलेट रख दी और एक पर्ची डाल दी।
पर्ची में लिखा था- ‘जानू दोनों तुम ही खाना, उस चुड़ैल को मत देना’
.आज बॉस लंगड़ाते हुए ऑफिस आया था,
चेहरा इतना सूजा हुआ था कि एक आंख भी नहीं खोल पा रहा था…!!!

संता को गाड़ी तेज चलाने के जुर्म मे अदालत ले जाया गया…
जज (संता से) – यह एक गंभीर अपराध है, तुम्हें सजा या जुर्माना भुगतना पड़ेगा,
या तो 30 दिन या 3000 रुपये, बताओ इसमें से क्या लोगे…?
संता – जज साहब, मुझे तो आप 3000 रुपये ही दे दो…!!!

 

संता (बंता से) – पता है, आज मैंने 8 मिनट में 16 किलोमीटर की दौड़ लगाई!
बंता – अरे वाह… पर क्यों…?
संता(दुखी मन से) – कुछ मूर्ख लोगों की वजह से, जोकुत्तों को पाल तो लेते हैं, पर बांधकर नहीं रखते…!!!

 

एक बार पप्पू ट्रेन में सफ़र कर रहा था….
ट्रेन में बहुत भीड़ होने के कारण…
पप्पू एक गंजे आदमी के गोद में बैठ गया…!
आदमी झुंझला कर बोला- हा…..हा…. मेरे सर पर आकर बैठ जा….!
पप्पू- नहीं, अंकल मैं यही ठीक हूँ, वहां से फिसलने का डर है….!!

पति–जब भी मैं पिताजी की तलवार देखता हूँ,तो मेरा मन लड़ाई पर जाने को करता है,
पत्नी–तो जाते क्यों नहीं?
पति–क्या करूँ,इसके तुरंत बाद ही,
उनकी नकली टाँग की याद आ जाती है.

By Akash