नमस्कार दोस्तों, आज हम आपके लिए इंटरनेट पर वायरल कुछ मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं. इन चुटकुलों को पढ़कर आप अपनी सारी टेंशन भूल जाएंगे और खुद को टेंशन फ्री महसूस करेंगे. तो फिर देर किस बात की है, चलिए पढ़ते हैं एक से बढ़कर एक चुटकुले.
हमारे देश में समय के साथ आने वाला बदलाव :
पहले दुकानों में लिखा होता था कि ग्राहक भगवान होते हैं।
उसे पढ़कर खुद को देवता होने का एहसास होता था।
लेकिन अब लिखा होता है कि आपके ऊपर सीसीटीवी कैमरे की नज़र है,
इसे पढ़कर खुद को चोर होने जैसा लगता है
एक आलसी से मित्र ने कहा- सुना है तुम फौज में भर्ती हो रहे हो?
आलसी- अरे नहीं, मुझे तो यह भी पता नहीं कि बंदूक का
मुंह किधर रखकर चलाते हैं.
मित्र- इसमें क्या है? तुम बंदूक का मुंह किधर भी रखकर चलाओ,
देश का भला ही करोगे.
गांव की गोरी के साथ इश्क में बस एक ही परेशानी है कि
अगर रोमांटिक होकर उसकी गोद में सिर रखो
तो वो जुएं देखने लगती है.
लड़का- हर संडे के दिन आपके चेहरेपर रंग क्यों लगा होता है?
लड़की- अरे मैं हर संडे होली खेलती हूं
लड़का- क्यों?
लड़की- अरे, हमारे स्कूल में टीचर ने बताया है कि
Sunday मतलब Holiday!
पति- अगर मैं मर गया, तो तुम दूसरी शादी कर लोगी?
पत्नी- नहीं, मैं अपनी बहन के साथ पूरी जिंदगी रह लूंगी.
पत्नी- और अगर मैं मर गई तो क्या तुम दूसरी शादी करोगे?
पति- नहीं, मैं भी तेरी बहन के साथ ही पूरी जिंदगी रह लूंगा.
पत्नी- सुनो जी, आज मैंने सपना देखा कि आपने मुझे
एक हीरे का हार दिया है, इसका क्या मतलब है?
पति- यह तुम्हे शाम को पता चल जाएगा
शाम को पति घर लौटा तो उसके हाथ में एक पैकेट था…
पत्नी ने खुशी-खुशी पैकेट खोला, उसमें एक किताब थी
जिसका नाम था ‘सपनों का मतलब’!!!
पत्नी ने अपनी मां को फोन किया
पत्नी- मां मेरा उनसे झगड़ा हो गया है, मैं 3-4 महीनों के लिए घर आ रही हूं.
अब दिल थाम लो…
मां- झगड़ा उस कमबख्त ने किया तो सजा भी उसे मिलना चाहिए.
तू वहीं रुक, मैं 5-6 महीनों के लिए आ रही हूं.
शहर की लड़की की शादी गांव में हो गयी.
लड़की की सास ने उसे भैंस को घास डालने को बोला.
भैंस के मुंह में झाग देखकर वह वापिस आ गयी.
सास- क्या हुआ बहु?
लड़की- अभी भैंस कोलगेट कर रही है
सास ने दामाद से फोन पर पूछा- तूफान की क्या खबर है?
दामाद- बस बढ़िया है.
कूलर चला के सो रही है आराम से.
बात करवाऊं क्या?
बीवी से परेशान पति बालकनी से कूदने ही वाला था
कि उसकी बीबी ने घर के अन्दर से आवाज दी..
मेरी सहेलियां आई है, आओ आपकी पहचान करा दूं.
पति- हां..हां जान, अभी आया.
आदमी अपने कॉलेज टाइम को याद करते हुए कहने लगा-
आह, वही पुराना कमरा, वही पुराना फर्नीचर, वही पुरानी अलमारी..
रमेश उस आदमी को अलमारी की तरफ बढ़ने से रोकने
ही वाला था कि उस आदमी ने अलमारी का दरवाजा खोल दिया..
अलमारी के भीतर रमेश की गर्लफ्रेंड छिपी हुई थी.
रमेश हड़बड़ा कर बोला- सर ये मेरी कजन है.
इस पर ठंडी सांस भरते हुए आदमी ने बोला- आह, वही पुराना बहाना!