जोक्स कि इस मजेदार दुनिया में आप सभी का एक बार फिर से स्वागत है दोस्तों हम सभी को अपने जीवन खुश रहना चाहिए क्योंकि खुश रहने से ही हमारी आधी परेशानी स्वतः ही दूर हो जाती है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए आज एक बार फिर से कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं तो आइए बिना देर किये है पढ़ लेते हैं इन मजेदार चुटकुलों को

कलयुगी सास से परेशान होकर बहू चिल्लाकर भगवान से बोली…
बहू- हे भगवान ऐसी जिंदगी से तो मौत अच्छी है। उठा ले मुझे।
तभी भगवान ने यमदूत को भेजा…
यमदूत बोला- तुमने याद किया मुझे और मैं आ गया।
बहू- अरे अब क्या मैं गुस्सा भी नहीं कर सकती।

चिंटू-पिंटू से…
ये बात समझ में नहीं आती कि शराब की दुकान का वास्तुशास्त्र कौन बनाता है।
चाहे नाले पर हो, दक्षिण दिशा में हो,
सामने गड्ढा हो, बिजली का ट्रांसफार्मर हो या कैसा भी वास्तु दोष हो,
दुकान पर भीड़ हमेशा बनी ही रहती है।

ट्रेन में पप्पू और गप्पू
पप्पू व्हाट्सअप इंसान को हमेशा आगे बढ़ाता है..
गप्पू- वो कैसे..
पप्पू- अब मुझे ही देखिए, दो स्टेशन पीछे उतरना था।

संता- मैंने एक चीज बनाई है जिससे तू दीवार के आर पार देख सकते हैं।
बंता- वाह, ऐसी क्या चीज बनाई है?
संता- छेद।
बंता- आज तक हंसने में लगा है….

टीचर- यह सदाचार क्या होता है…?
मिंटू – जैसे आम का अचार होता है,
वैसे ही सादा आचार होता है…!
टीचर- बेहोश होकर गिर पड़ी।

लड़की वाले – जी आपका लड़का क्या करता है?
लड़के वाले – जी वो पायलट है।
लड़की वाले – जी कौन सी एयरलाइन्स में पायलट है?
लड़के वाले – जी वो घर की शादियों में ड्रोन उड़ाता है।
इसे सुनकर लड़की वालों का सिर चकरा गया।

चिंटू- तुम आज तक कभी किसी की शोक सभा में गए हो?
पिंटू- हां, एक बार गया था, लेकिन बहुत बेकार लोग थे
चिंटू: क्यों…..????
पिंटू- मैं 3 घंटे बैठा रहा किसी ने मुझसे हंसकर बात तक नहीं की….

वैलेंटाइन डे के 7 दिन पहले गिफ्ट शॉप पर वकील साहब गए…..
उन्होंने 40 खूबसूरत कार्ड ख़रीदे और सब पर उन्होंने लिखा, हैलो माय डियर, पहचान गए ना?
शाम को मिलो, आई लव यू
दुकानदार- ये क्या मामला है?
वकील साहब- पिछले वैलेंटाइन डे पर आस पास कॉलोनी में ऐसे ही 20 कार्ड भेजे थे।
कुछ ही दिन में तलाक के चार केस मिल गए थे, इस बार 40 कार्ड भेज रहा हूं दुकानदार के उड़े होश!

पिता ने बेटे से कहा – लड़की वालों के सामने बड़ी-बड़ी बातें करना।
लड़की वालों के आते ही बेटे ने पिता से कहा –
पापा चाबी देना वो ट्रेन धूप में खड़ी है, उसे अंदर कर दूं।

पत्नी को कपड़े डोनेट करने का मना किया
पत्नी – अपने पुराने कपड़े डोनेट करूं क्या?
पति – डोनेट क्या करना, फेंक दे।
पत्नी – नहीं जी, दुनिया में बहुत सी गरीब, भूखी प्यासी औरते हैं, कोई भी पहन लेगी।
पति – तेरे नाप के कपड़े जिसको आएंगे वो भूखी प्यासी थोड़ी ही होगी।

ससुर – मेरी बेटी का ख्याल रखना,
इसकी आंखों में आंसू ना आने पाए।
दामाद – ठीक है प्याज मैं काट दूंगा,
पर बर्तन तो इसे ही मांजने पड़ेंगे।

बीबी (मायके से) —
अपना ध्यान रखना, सुना है बहुत डेंगू फैल रहा है ।।।
पति (सिर पकड़ के)–
मेरा सारा खून तो तू पी गई थी, मच्छर क्या “रक्त दान” करने आएगा??

 

 

By Akash