हंसना हम सबके सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है और इसीलिए हमे हंसने मुस्कुराने का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहिए और इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है और हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़ने के बाद आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है आइये शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
टीचर – बच्चों, वादा करो कि कभी शराब-सिगरेट नहीं पिओगे…!
बच्चे – नहीं पीएंगे… टीचर – कभी लड़कियों का पीछा नहीं करोगे…!
बच्चे – नहीं करेंगे…टीचर – लड़कियों से दोस्ती नहीं करोगे…!
बच्चे – नहीं करेंगे…
टीचर – वतन के लिए जान दे दोगे…!
बच्चे – दे देंगे सर, ऐसी जिंदगी का और करेंगे भी क्या…?
हमारे देश में समय के साथ आने वाला बदलाव :
पहले दुकानों में लिखा होता था कि ग्राहक भगवान होते हैं।
उसे पढ़कर खुद को देवता होने का एहसास होता था।
लेकिन अब लिखा होता है कि आपके ऊपर सीसीटीवी कैमरे की नज़र है,
इसे पढ़कर खुद को चोर होने जैसा लगता है
आज खाना सासू माँ ने बनाया है क्या ?
लड़की – हाँ आपको कैसे पता चला ,
लड़का(गुस्से में)- पहले खाने में काले बाल निकलते थे ,
आज सफ़ेद निकल रहे हैं
दामाद अपनी सास से –आपकी बेटी ने दुखी कर रखा है
मुझे कभी खुशी नहीं देती, सास – बेटा अपने अपने नसीब की बात है ,,
यहाँ थी तो सारे लड़के उससे खुश रहते थे
एक नए टीचर ने क्लास में पूछा : भारत के एक महान वैज्ञानिक का नाम बताओ ..?
स्टूडेंट : सर, आलिया भट्ट..
टीचर : छड़ी लेकर .. यही सीखे हो ?
दूसरा : ये तोतला है सर.. आर्यभट्ट बोल रहा है
पति रोज रात को सोने से पहले शुगर का डिब्बा देखता और फिर सो जाता..
पत्नी से रहा नहीं गया, एक दिन उसने पूछ ही लिया…
क्यूं जी, ये रोज आप शक्कर का डिब्बा क्यों देखते हो…?
पति : डॉक्टर ने बोला था कि घर में रात को शुगर चेक कर लिया करो..
आज का ज्ञान..
पढ़ाई और जिम हमेशा ‘कल’ से शुरू होते हैं…और…
सिगरेट और शराब भी ‘कल से ही’ छोड़ी जाती है।
और इतना तो पता ही होगा कि ‘कल’ तो कभी आता नहीं है..!!!
मास्टर जी – बच्चों जानते हो, हमारी आने वाली पीढ़ी
बाघ और शेर नहीं देख पाएगी!
पप्पू – अरे सर! तो हम क्या करें…?
हमने भी तो डायनासोर नहीं देखे हैं,
पर कभी शिकायत की हो तो बताओ!
राजू पड़ोसी के घर गया
तो भाभी पीने के लिये ठंडा पानी ले आयी
राजू के मुंह से अचानक निकल
पड़ा-भाभी जान लोगी क्या इतनी ठंड मे?
और भाभी हँसकर बोली–हाँ
दे दो बहुत संभाल कर रखूंगी।
टीचर – रामू कल स्कूल क्यों नहीं आये थे?
रामू – सर कल गिर गया था और लग गई थी…
टीचर – कहां गिर गये थे और क्या लग गई थी?
रामू – सर, बेड पर गिर गया था और आंख लग गई थी…!!!
सुबह-सुबह पत्नी नींद से उठते ही बोली…
पत्नी- अजी सुनते हो?
पति- बोलो! क्या हुआ?
पत्नी- मुझे सपना आया कि आप मेरे लिए हीरों का
हार लेकर आए हो
पति- ठीक है, तो वापिस सो जा और पहन ले