हंसना हम सबके सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है  और इसीलिए हमे हंसने मुस्कुराने का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहिए और  इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है और हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़ने के बाद आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है आइये शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

पति- मुन्ना कब से रो रहा है
इसे लोरी सुनाकर सुला क्यों नहीं देती…
पत्नी- लोरी सुनाती हूं तो पड़ोसी कहते हैं कि….
भाभी जी इससे अच्छा तो मुन्ने को ही रोने दो

संता की मज़ाकिया बीवी
संता :- मेरी बीवी इतना मज़ाक करती है कि क्या बताऊं।
बंता :- कैसे ?
संता :- कल मैंने उसकी आंखों पर हाथ रख कर पूछा
मैं कौन? तो वो बोली “दूध वाला।”

एक आदमी – तुम्हारा इस लड़के से क्या रिश्ता है..
लड़का – जी, बहुत दूर का रिश्ता है..
आदमी – फिर भी क्या रिश्ता है…? लड़का – जी, वह मेरा सगा भाई है..
आदमी – तो तुम इसे दूर का रिश्ता क्यों .बताते हो…?
लड़का – क्योंकि इसके और मेरे बीच 7 भाई और हैं..

आज का ज्ञान
ये जो तुम भंडारे में बैठकर…
खाते हुए रायते वाले को आता देखकर…
जल्दी से रायता पी लेते हो..
शास्त्रों में इसे भी “छल” कहा गया है..

पप्पू – यार, लोग कहते हैं कि ठोकरें इंसान को चलना
सिखाती हैं…
गप्पू – हां, सही बात है.
पप्पू – पर मेरे तो पैर के अंगूठे का नाखून ही
टूट गया ना..

लड़की वाले बेटी के लिए लड़का देखने गए…
लड़की वाले- कितना कमा लेते हो..
लड़का- इस महीने दो करोड़ कमाया लेकिन..
लड़की वाले- फिर क्या हुआ.. लड़का- बस, फिर मोबाइल में ‘तीन पत्ती’ हेंग हो गया
और सारी कमाई चली गई..

पत्नी द्वारा तलाक दे दिए जाने के बाद
एक व्यक्ति ने अपने दोस्त से पूछा –
अब आपको बहुत तकलीफ रहती होगी..?
दोस्त ने कहा – नहीं, अब तो मैं ज्यादा सुखी हूं…
पहले मुझे दो लोगों का काम करना पड़ता था, अब एक का ही करना पड़ता है..

बहू जीन्स पहनकर जैसे ही घर से बाहर जाने लगी…
सास मुंह चमकाते हुए बोली – क्या जमाना है…
बहू तुरंत बोली – दही जमा लेना मां जी..
फिर हो गई महाभारत शुरू..

पप्पू ने अपने दोस्त गप्पू से पूछा – यार मेरी डी.पी. बहुत पुरानी
हो गई है, बदल लूं क्या…?
पप्पू की सीधी सादी पत्नी ने गप्पू से पूछा –
ये डी.पी. क्या होती है…? गप्पू बोला – डी.पी. यानी धर्म पत्नी,
कह कर भाग गया.. अब पप्पू अस्पताल में भर्ती है..

शर्मिला (अपनी सहेली से)- तुम्हारे पति हमेशा ही घर समय पर कैसे पहुंचते हैं?
शीला- मैंने एक आसान-सा नियम बनाया हुआ है
शर्मिला- वो कौन सा नियम है जरा मुझे भी तो बता!
सहेली-मैंने अपने पति को चमका कर रखा है कि रोमांस ठीक रात 9 बजे से शुरू हो जाएगा,
चाहे तुम घर पहुंचो या नहीं

बाहर सब्जी वाला चिल्ला रहा था…
10 रुपये का फूलगोभी का जोड़ा.
यह सुनकर पप्पू उदास हो गया और
कहने लगा- बताओ, फूलगोभी का भी
जोड़ा है, बस हम ही अकेले हैं..

 

 

By Akash