हंसना एक तरह का योग है जिससे मन और शरीर दोनों स्वस्थ रहता है। आपको हंसाने के लिए हम लेकर आए हैं मजेदार चुटकुले जिन्हें पढ़ने के बाद रोता हुआ इंसान भीं हंसने लगेगा।

 

पप्पू- मैंने आज दुकानदार को उल्लू बनाया।
गप्पू- कैसे?
पप्पू- एक जूते की कीमत पर दो जूते खरीदे,
कीमत एक ही पर लिखी थी…
गप्पू- दूसरे जूते पर रेट लिखना भूल गया होगा…

एक मच्छर परेशान होकर बैठा था, तभी दूसरे मच्छर ने पूछा…क्या हुआ?
पहला मच्छर- कुछ नहीं यार सोच रहा हूं कि
चूहेदानी में चूहा… साबुन दानी में साबुन…
ये गजब ही है कि मच्छरदानी में इंसान सो रहा है।

 

महिला कैशियर- मुझे कुछ दिन की छुटटी चाहिए,
क्योंकि मुझे ऐसा लग रहा है कि मेरी सुन्दरता कुछ कम हो गई है।
बैंक मैनेजर- क्या मतलब ?
महिला कैशियर- पुरूषों ने पैसे गिनकर लेने शुरू कर दिया है।

 

पिंकी- कौन ज्यादा संतुष्ट है, जिसके पास दस बच्चे हैं,
या फिर जिसके पास दस लाख रुपये हैं?
चिंटू- जिसके पास दस बच्चे हैं
पिंकी– वह कैसे?
चिंटू- जिसके दस बच्चे हैं, वह और अधिक नहीं चाहता,
जबकि जिसके पास दस लाख रुपये हैं, वह और ज्यादा चाहता है।

 

पिंकी के पिता– क्यों बेटे, तुम किस खानदान से हो।
लड़का– जानवारों के खानदान से।
पिंकी के पिता– मतलब
लड़का– जी मेरे पिता जी मुझे गधा कहते हैं, मम्मी कुत्ता कहती है,
बहन मुझे बन्दर कहकर चिढ़ाती है, टीचर मुझे सूअर कहते हैं,
और मेरे दादा जी कहते हैं – वाह मेरे बब्बर शेर।

 

पति- ये कैसी दाल बनाई है…?
ना नमक है, ना मिर्च है, बिल्कुल फीकी है…!
तुम सारा दिन मोबाइल में लगी रहती हो, कुछ पता नहीं चलता क्या डालना है क्या नहीं…!
पत्नी- (बेलन दिखाते हुए) पहले तुम मोबाइल साइड में रख कर खाना खाओ,
कब से देख रही हूं… पानी में डुबो डुबो कर रोटी खा रहे हो…!

 

संता ने बंता से पूछा- क्या तुम चीनी भाषा पढ़ सकते हो…?
बंता ने कहा- हां…!
संता- कैसे…?
बंता- अगर वो हिंदी या अंग्रेजी में लिखी हो तो..

रमेश- पप्पू मैंने सुना है कि तुम्हारी शादी हो गई है, बधाई हो तुम्हें
पप्पू- हां पर मैंने शादी तोड़ दी।
रमेश- अरे ऐसा, क्यों किया?
पप्पू- यार जब मैंने उससे पूछा कि तुम्हारा पहले किसी के साथ चक्कर रहा है तो उसने साफ मना कर दिया
रमेश- ये तो अच्छी बात थी ना पागल
पप्पू- दोस्त जो किसी और का नहीं हुआ वो मेरा क्या होगा

 

पप्पू अपनी पत्नी से-अच्छा ये बताओ ‘विदाई’ के समय तुम
लड़कियां इतनी रोती क्यों हो?
पत्नी- ‘पागल’ अगर तुझे पता चले..
अपने घर से दूर ले जाकर कोई तुमसे ‘बर्तन मंजवाएगा’ तो तू क्या नाचेगा।

 

पत्नी-सुनो, आजकल चोरियां बहुत
होने लगी हैं. धोबी ने हमारे दो तौलिया
चुरा लिए हैं।
पति- कौन से तौलिये?
पत्नी- अरे! वही जो हम मनाली के होटल से उठाकर लाए थे।

प्लम्बर – सर, नल ठीक हो गया है, लेबर चार्ज 800 रुपए हो गए,
इंजीनियर संता- अरे 1 घंटे की इतनी फीस तो मेरी भी नहीं है…
प्लम्बर- सर, जब मैं इंजीनियर था तो मेरी भी नहीं थी…

By Akash