हर कोई चाहता है की वो दो पल अपने जिंदगी में खुशी के जी लें जिस तरह से आदमी हर रोज पैसे कमाने के लिए काम पर लग जाता है एसी तरह से वो चाहता है की वो अपने पूरे दिन में से कुछ चंद पल खुशी के भी जी ले क्योंकि इस तनाव भरी जिंदगी से वो इतना ज्यादा परेशान हो जाता है की अगर वो खुश न रहे तो कुछ ही दिनों में तनाव का शिकार हो सकता है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
संता ने नोट छापने की मशीन चुरा ली ,
अगले ही दिन संता पकड़ा गया ,
जज – तुम कैसे पकड़े गए ?
संता – 50 रुपये का चिल्लर दिया था इसीलिए ,
जज – उसमें तुम्हारी क्या गलती है ,
संता – जी वो गलती से 25 -25 के 2 सिक्के दे दिए थे
बीवी बोली- आपके पास मोजे नही हैं, चलो मार्केट…!
वापसी में पति के हाथों में तीन सलवार सूट, दो साड़ी
और चार लेगिंग्स थे…!
साथ ही पति को ये आश्वासन मिला कि
इस मार्केट में मोजे अच्छे नहीं थे,
किसी और दिन अच्छे से मॉल में लेने चलेंगे…!!
शिष्य – गुरूजी, ऐसी पत्नी को क्या कहते हैं
जो गोरी हो, लंबी हो, सुन्दर हो, होशियार हो,
पति को समझती हो
कभी झगड़ा नहीं करती हो ?
गुरूजी – उसे मन का वहम कहते हैं
बेटा.. मन का वहम !…
ट्रेन में…प्रेमिका – जानू, मेरे सिर में बहुत दर्द है।
प्रेमी ने लड़की के सिर को चूमते हुए पूछा; अब सही हुआ?
प्रेमिका – हां, अब बिल्कुल सही होगया…
पास में ही खड़ा एक डॉक्टर बोला-
लानत है मेरी एमबीबीएस की डिग्री पर
लडका :- wow इतना बड़ा घर ???
लडकी :- हाँ हम पैसे वाले है .!!
लडका :- wow इतनी बड़ी कार ?? लडकी :- हाँ हम पैसे वाले है .!
लडका :- Oh my God इतना सोना भी है?
लडकी :- हाँ हम पैसे वाले है..लडका :- ये लो लैटर !
लडकी :- ये क्या है ???लडका :- हम INCOME_TAX वाले हैं।लडकी कोमा में
नये संस्कारःयदि आपके घर कोई पधारेंतो उसे पानी पूछने से पहले
कहिये प्रणाम,लाइये मैं आपका फोन चार्जिंग पर लगा देँ.
कसम से दिल से दुआ देगा सामने वाला….
फिर मिठाई बिस्कुट पूछने से पहले पूछइए क्या आप WI FI का पासवर्ड लेना चाहेंगे?
मेहमान खुशी से पगला जायेगा !अतिथि देवो भवः.
बॉयफ्रेंड ने अपनी शेखी बघारते हुए गर्लफ्रेंड से कहा-
मेरे पापा के सामने सब लोग कटोरा लेकर खड़े रहते हैं।
गर्लफ्रेंड ने अचंभित होकर पूछा- आखिर तुम्हारे पापा करते क्या हैं??
बॉयफ्रेंड ने धीरे से कहा- वो, गोलगप्पे बेचते है।
लड़का- मेरा दिल मोबाइल है और तुम उसकी सिम कार्ड हो।
लड़की- एक बात बताओगे?
लड़का- हां, पूछो?
लड़की- तुम्हारा मोबाइल दो सिम कार्ड वाला तो नहीं है ना?
प्रेमिका (प्रेमी से)- अरे बाबा,
जल्दी खिड़की से कूदो पापा आ रहे हैं।
प्रेमी- लेकिन यह तो 13वीं मंजिल है….!
प्रेमिका- अरे, यह शगुन-अपशगुन सोचने का वक्त नहीं है…!
पत्नी- मैं कितनी अच्छी लगती हूं?
पति- बहुत ही ज्यादा!
पत्नी- कितनी?
पति- इतनी की दिल चाहता है तुम्हारी जैसी 2-3 और ले आऊ